आर्थिक भगोड़े नीरव मोदी को लंदन में गिरफ़्तार कर लिया गया है। थोड़ी देर में उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा। लंदन मेट्रोपोलिटन पुलिस ने यह कार्रवाई की है। उसे वेस्टमिंस्टर मेजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश किया जाएगा। वैसे, विश्लेषकों का मानना है कि उसे ज़मानत मिल जाने की संभावना है लेकिन उसके बाद प्रत्यर्पण के लिए सुनवाई शुरू हो जाएगी।
Breaking News: Nirav Modi arrested in London.
— Sudhir Chaudhary (@sudhirchaudhary) March 20, 2019
लंदन के वेस्टमिंस्टर कोर्ट ने आर्थिक भगोड़े नीरव मोदी के ख़िलाफ़ गिरफ़्तारी वारंट जारी किया था। एएनआई ने प्रवर्तन निदेशालय के सूत्रों के हवाले से यह सूचना दी थी। अंदेशा लगाया जा रहा था कि इसके बाद नीरव मोदी की कभी भी गिरफ़्तारी हो सकती है। दरअसल, बैंकों का 13000 करोड़ रुपया डकार कर फरार नीरव मोदी पिछले दिनों लंदन की सड़कों पर अपना लुक बदलकर निडर घूमता दिखा था। मीडिया के सवालों को उसने हँस कर टाल दिया था। उसके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी किया जा चुका था। इसके बाद ब्रिटेन की वेस्टमिंस्टर कोर्ट ने इस मामले को गंभीरता से लिया और गिरफ़्तारी वॉरंट जारी किया था। अब उसे गिरफ़्तार भी कर लिया गया है। इसे भारत सरकार की एक बड़ी सफलता के रूप में देखा जा रहा है।
इस दौरान भारत में प्रवर्तन निदेशालय और सीबीआई की टीमें लंदन स्थित सम्बंधित विभागों से लगातार संपर्क में थी। भारतीय हाई कमीशन को भी संपर्क में रखा गया है। हाल ही में लंदन की सड़कों पर नीरव मोदी के दिखने के बाद भारतीय विदेश मंत्रालय ने भी बयान जारी किया था। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा था कि नीरव मोदी के प्रत्यर्पण को लेकर कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने कहा था कि लंदन में उनके दिखने का मतलब यह नहीं है कि उसे तुरंत भारत लाया जा सकता है। इसके लिए एक चरणबद्ध प्रक्रिया होती है, जिसे पूरी की जा रही है। अब उसकी गिरफ़्तारी के बाद सरकार ने राहत की साँस ली होगी।
#BREAKING: Nirav Modi arrested by London Metropolitan Police, two days after arrest warrant was issued by Westminster Magistrate’s Court. Police to produce him in Court at 15:30 IST. Modi to seek bail immediately. This kickstarts a lengthy hearing for extradition of Modi from UK.
— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) March 20, 2019
भगोड़ा हीरा कारोबारी नीरव मोदी लंदन में शानो-शौकत की ज़िंदगी जी रहा था। नवभारत टाइम्स में प्रकाशित ख़बर के अनुसार, वह लंदन के वेस्ट एंड इलाके के जिस अपार्टमेंट में रह रहा है, उसकी कीमत 73 करोड़ रुपए के आसपास है। नीरव मोदी ने अपने आवास से कुछ दूरी पर ही हीरे का नया कारोबार शुरू किया है, जो उसके फ्लैट से जुड़ा हुआ है। मई 2018 में उसने नई कंपनी बनाई थी, जो उसके अपार्टमेंट से लिंक्ड है। यह कंपनी घड़ी और जूलरी का होलसेल और रिटेल कारोबार करने के लिए लिस्टेड है। गिरफ़्तारी के बाद उसका प्रत्यर्पण भी हो सकता है।
ख़बर आई थी कि पंजाब नैशनल बैंक को ₹13000 करोड़ का चूना लगाने वाले भगोड़े हीरा कारोबारी के अवैध बंगले ध्वस्त किए जाएँगे। महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में अलीबाग बीच के पास उसके ‘अवैध’ बंगले हैं, जिन्हें इसी सप्ताह ध्वस्त किया जाएगा। ये वही बंगले हैं जहाँ कभी नीरव भव्य पार्टियाँ दिया करता था। हाल ही में इस बंगले को कलेक्टर ऑफ़िस ने जाँच के बाद अवैध घोषित किया था।