आईएनएक्स मीडिया मामले में तिहाड़ जेल में बंद पूर्व केंद्रीय मंत्री और कॉन्ग्रेस के दिग्गज नेता पी चिदंबरम के वकीलों ने गुरुवार (सितंबर 19, 2019) को कोर्ट में पेशी के दौरान बताया कि चिदंबरम को तिहाड़ में सोने के लिए न ही तकिया दिया जा रहा है और न ही उन्हें बैठने के लिए कुर्सी मिल रही है, जिसके कारण उन्हें जमीन पर बैठना पड़ता है।
पी चिदंबरम के वकील कपिल सिब्बल की ओर से इस दौरान कहा गया कि चिदंबरम को तिहाड़ जेल में लेटने के लिए बिस्तर तो मिला है, लेकिन तकिया नहीं दिया गया है। ऐसे में आखिर कोई पूरे दिन कैसे बिस्तर पर बैठ सकता है।
तिहाड़ में हुई परेशानियों की सूची कोर्ट को थमाते हुए कपिल सिब्बल ने बताया कि कई तरह की बीमारियाँ होने के कारण चिदंबरम का वजन तेजी से घट रहा है और पूरे दिन बिस्तर पर बैठने के कारण उनके कमर का दर्द बढ़ गया है, साथ ही उनके पेट में भी दर्द है। इन दलीलों के आधार पर कपिल सिब्बल के साथ वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कोर्ट से अपील की कि चिदंबरम का मेडिकल चेकअप करवाया जाए।
विशेष न्यायाधीश अजय कुमार कुहाड़ ने इसके बाद चिदंबरम की मेडिकल जाँच की अनुमति दे दी और कहा कि उनका मेडिकल चेकअप एम्स, सफदरजंग या आरएमएल हॉस्पिटल में करवाया जाए। इसके अलावा कोर्ट ने तिहाड़ जेल के सुपरिटेंडेंट को निर्देश दिया कि जेल के नियमों के हिसाब से चिदंबरम को तकिया और कुर्सी उपलब्ध कराने पर विचार किया जाए।
पी चिदंबरम की तरफ से कोर्ट में पेश हुए वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने कहा कि जेल में न तो चिदंबरम को तकिया दी जा रहा है और न ही उनके सेल में कुर्सी दी गई है | @twtpoonam https://t.co/YUdOWrixqP
— आज तक (@aajtak) September 19, 2019
हालाँकि, इस सुनवाई के दौरान सीबीआई की ओर से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने न्यायिक हिरासत बढ़ाने की माँग की और कहा कि चिदंबरम को तकिया और कुर्सी नहीं दिए जाने की उनको कोई जानकारी नहीं है। जेल में जो नियम है, उनका पालन हो रहा है।
सॉलिस्टर मेहता ने ये भी कहा कि चिदंबरम के वकील इस मामले को सनसनीखेज बनाने की कोशिश न करें। अगर चिदंबरम को किसी चीज की आवश्यकता है, तो वो तिहाड़ जेल प्रशासन को अर्जी दे सकते हैं या फिर मुझे बताया जा सकता था। जबकि ऐसा कुछ भी पी चिदंबरम की तरफ से नहीं बताया गया है। कोर्ट में यह सब बोलकर चिदंबरम सहानुभूति लेना चाहते हैं।
गौरतलब है कि कल सीबीआई के सॉलिस्टर द्वारा चिदंबरम की न्यायिक हिरासत बढ़ाने की माँग के बाद दिल्ली स्थित राउज एवेन्यू कोर्ट ने चिदंबरम की 14 दिन की न्यायिक हिरासत बढ़ा दी है। जिसका मतलब है कि अब कॉन्ग्रेस के दिग्गज नेता और आईएनएक्स मामले में आरोपित चिदंबर 3 अक्टूबर तक के लिए तिहाड़ में बंद रहेंगे।
INX Media (CBI) case: A special court in Delhi extends Congress leader P Chidambaram’s judicial custody till 3rd October. pic.twitter.com/NF01ErHmNp
— ANI (@ANI) September 19, 2019