बॉलीवुड की दो बिग बजट और मल्टी स्टारर फिल्मों की रिलीज के बीच साउथ इंडियन फ़िल्म इंडस्ट्री की एक फ़िल्म भी शनिवार (13 अगस्त, 2022) रिलीज हो गई है। साउथ की इस फ़िल्म का नाम है ‘कार्तिकेय 2’ (Karthikeya 2), जिसका पहला पार्ट ‘कार्तिकेय’ साल 2014 में बड़े पर्दे पर था।
‘कार्तिकेय 2’ उस समय रिलीज हुई है जबकि बॉलीवुड फिल्मों का बड़े पैमाने पर बॉयकॉट किया जा रहा है। इस बॉयकॉट का ही यह असर रहा कि, आमिर खान (Aamir Khan) जैसे स्टार को ‘इमोशनल ब्लैकमेल’ करने से लेकर माफी तक माँगनी पड़ी है। हालांकि, इसके बाद भी आमिर खान की फ़िल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ (Laal Singh Chaddha) का बॉयकॉट लगातार जारी है।
भाई प्रमोट कर दो की मूवी ही देखनी है तो कार्तिकेय २ जाके देखे जो अपने हिंदू धर्म को अच्छे से देखा ती है
— CricMasterGogo (@pawanrai87) August 13, 2022
कार्तिकेय 2 की बात करें तो निखिल सिद्धार्थ (Nikhil Siddharth) और अनुपमा परमेश्वरन इसमें मुख्य किरदारों में हैं। रिलीज डेट बार-बार बदलने के बाद आखिरकार शनिवार को ये बड़े पर्दे पर आ गई। रक्षाबंधन होने के कारण इस बार लंबा वीकेंड है, इसलिए सिनेमाघरों में इस फ़िल्म के लिए काफी भीड़ देखने को मिल रही है।
साउथ की मूवी #कार्तिकेय2 का प्रमोशन हैदराबाद AMB मॉल जनता का उत्साह पूरी फिल्म भगवान #श्री_कृष्ण की नगरी द्वारिका पर आधारित है आप लोग यह फिल्म जरूर देखें……🙏#कार्तिकेय2 pic.twitter.com/W9tVdLdHgH
— CA Rajkumar Dohare (@DohareCa) August 13, 2022
फिल्म ‘कार्तिकेय 2’ की कहानी की बात करें तो ये फिल्म भगवान श्रीकृष्ण और द्वारका के रहस्यों पर आधारित है। इसमें भगवान की एक भविष्यवाणी होती है, जिससे जुड़े रहस्यों पर पर्दा उठाने के लिए ही पूरी कहानी गढ़ी गई है। इस भविष्यवाणी के बाद डॉ कार्तिकेय, यानी निखिल सिद्धार्थ और उनकी माँ भगवान श्रीकृष्ण की पवित्र नगरी द्वारका की यात्रा करते हैं।
इस यात्रा के दौरान ही डॉ कार्तिकेय (निखिल सिद्धार्थ के किरदार का नाम) को भगवान श्रीकृष्ण की भविष्यवाणी और रहस्यों का बारे में पता चलता है। कार्तिकेय यह जानना चाहता है कि आखिर यह कौन सा रहस्य है और इसका समाधान कैसे किया जाए।
भाड़ में जाए कितनी भी अच्छी बनी हो, हमें नहीं देखना मतलब नहीं देखना, और फ्री में भी नहीं देखूंगा, कार्तिकेय 2 देखूंगा और लाल सिंह चड्ढा को देखने से बेहतर ओरीजनल मूवी देखूंगा।
— imujjwal (अहमस्मि योधः) (@imujjwal1415) August 12, 2022
इस फ़िल्म का डायरेक्शन और कहानी चंदू मोंडेती की है। मोंडेती थ्रिलर फ़िल्म के लिए जाने जाते हैं, वह इतिहास को वर्तमान से और वर्तमान को इतिहास से जोड़ने के बेहतरीन लेखन के लिए मशहूर हैं। फ़िल्म में निखिल सिद्धार्थ, अनुपम खेर के अलावा अनुपमा परमेश्वरन, श्रीनिवास रेड्डी, विवा हर्षा और आदित्य मेनन भी शानदार भूमिका में हैं।
#Karthikeya2
— Anti-Mulla (@Mulleharamihai) August 9, 2022
Let's boycott Islamic garbage named Lal singh Chaddha
And Support Hindu Gem "Karthikeya 2" pic.twitter.com/Z3qM9ytqC4
फिल्म का प्रोडक्शन टीजी विश्व प्रसाद और अभिषेक अग्रवाल ने किया है, जबकि पीपल मीडिया फैक्ट्री और अभिषेक अग्रवाल आर्ट्स द्वारा इसे प्रेजेन्ट किया गया है। इस फिल्म की कोरियोग्राफी कार्तिक घट्टामनेनी ने की है और म्यूजिक मशहूर संगीतकार काला भैरव का है।
#Karthikeya2 is simply rocking 🔥
— Chai Bisket (@ChaiBisket) August 12, 2022
From the entry of @AnupamPKher ji till the end credits film is on another level 💥
Kaala Bhairava music is mind blowing to say the least 👌🏽
Congratulations to the entire team for continuing the momentum of last week successes 🤘🏽
दर्शकों का कहना है कि कहानी का फ्लो पूरी मूवी में बेहद शानदार है। फ़िल्म के पहले हाफ को फैंस जहाँ अच्छा कह रहे हैं, वहीं सेकंड हाफ को उससे भी बेहतर बता रहे हैं।
#Karthikeya2 is a clean HIT , Audience must appreciate the hardwork done by the team & encourage 👏a
— ᐯ K (@vamsixplores) August 12, 2022
Fresh Backdrop/ Story line & extravaganza is needed for a film to be in the game these days and #Karthikeya2 has it to the core 😁@actor_Nikhil ⭐️⭐️⭐️⭐️#Karthikeya2Review
कार्तिकेय 2 देखने के बाद फैंस बेहद खुश नजर आए और उन्होंने सोशल मीडिया पर अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया दी है। ऊपर संलग्न ट्वीट्स में आप उन प्रतिक्रियाओं को देख सकते हैं।