कार्यवाहक वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने स्वास्थ्य क्षेत्र में अपनी सरकार की उपलब्धियाँ गिनाई और साथ ही अगले वर्ष की रूपरेखा की जानकारी दी। जानिए स्वास्थ्य क्षेत्र में उनके अभिभाषण के प्रमुख बिंदु:
- 21 नए एम्स विकसित किए जा रहे हैं।
- 14 एम्स पहले ही शुरू हो चुके हैं।
- गोयल ने ख़ुशी जताते हुए बताया कि 22वाँ एम्स हरियाणा में शुरू होने जा रहा है।
- हमने दुनिया की सबसे बड़ी हेल्थकेयर योजना आयुष्मान भारत लागू की ताकि देश के 50 करोड़ लोगों को हेल्थ कवर मिले। इस से ग़रीबों के 3000 करोड़ रूपए बचे।
- पिछले 5 सालों में स्वास्थ्य के क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास देखा गया है।
हमने विश्व की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना #AyushmanBharat का शुभारंभ किया-वित्त मंत्री #Budget2019 pic.twitter.com/2zC4m0c0i1
— पीआईबी हिंदी (@PIBHindi) February 1, 2019
आयुष्मान भारत को कार्यवाहक वित्त मंत्री ने विश्व की सबसे बड़ी स्वास्थ्य केयर योजना बताया।
120 दिनों में 8.5 लाख से ज्यादा लोगों को मिल चुका है लाभ
बता दे कि योजना के लागू होने के लगभग 4 महीने के अंदर ही इस योजना के परिणाम दिखने शुरू हो गए थे। आयुष्मान भारत के सीईओ डॉ. इंदु भूषण ने ट्वीट कर कहा था कि (जनवरी 16, 2019) तक तक़रीबन 8.50 लाख लोग आयुष्मान भारत योजना के तहत लाभान्वित हुए हैं।
Today a record >2.73 lakh #AyushmanBharat #PMJAY beneficiary e-cards were generated, bringing the total to >62.22 lakh e-cards so far, & 9,368 hospital admissions across the country bringing the total to >8.50 lakh since the launch @PMOIndia @JPNadda @amitabhk87 #PMJAY24HrUpdate
— Dr. Indu Bhushan (@ibhushan) January 16, 2019