कल सोमवार (मार्च 4, 2019) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘वन नेशन वन कार्ड’ की शुरुआत की। इस कार्ड का उपयोग किसी भी प्रकार की यात्रा के लिए किया जा सकता है। इसे बस, लोकल ट्रेन, मेट्रो- इन सभी में प्रयोग किया जा सकेगा। सबसे बड़ी बात यह कि एक ही कार्ड पूरे देश में मान्य होगा। सभी बैंकों के डेबिट और क्रेडिट कार्ड में ख़ास फीचर जोड़ कर ऐसा किया जा सकेगा। इस फीचर के जुड़ते ही आप अपने कार्ड को शॉपिंग के अलावा मेट्रो वगैरह में यात्रा के लिए भी उपयोग कर पाएँगे।
Here is how the dream of ‘One Nation, One Card’ was fulfilled today, furthering ‘Ease of Living’ for several citizens. pic.twitter.com/Aw5AV3pQvQ
— Narendra Modi (@narendramodi) March 4, 2019
अब बैंक जो भी डेबिट या क्रेडिट कार्ड जारी करेंगें, उसमें ‘National Common Mobility Card’ फीचर जोड़ा जाएगा, जिस कारण आपका कार्ड किसी वॉलेट की तरह ही कार्य करेगा। इस से कई फ़ायदे होंगे। आपको अलग-अलग शहरों के लिए अलग-अलग कार्ड्स नहीं रखने पड़ेंगे। यात्रा का माध्यम बदलने पर कार्ड नहीं बदलना पड़ेगा। खुल्ले पैसों के झंझट से मुक्ति मिलेगी और कैशलेस इंडिया की तरफ ये एक बड़ा क़दम होगा। अभी यह सुविधा सिर्फ़ अहमदाबाद में ही लॉन्च की गई है लेकिन कुछ ही दिनों में इसे पूरे देश में लागू किया जाएगा।
कुछ महीनों पहले ही मोदी सरकार ने ‘वन नेशन वन कार्ड’ पॉलिसी का ऐलान कर दिया था। अब इसे अमली जामा पहनाया जा रहा है। इस कार्ड को पाने के लिए आपको अपने बैंक से संपर्क करना पड़ेगा। ये कार्ड 25 से भी अधिक बैंकों में उपलब्ध होगा, जिसमें एसबीआई और पीएनबी प्रमुख हैं। दिल्ली परिवहन निगम के बसों में भी अब स्मार्ट कार्ड्स चल निकला है। अहमदाबाद में पीएम मोदी ने इसके अलावा कई अन्य योजनाओं की भी शुरुआत की। सितम्बर 2018 में नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत ने इस बारे में विशेष जानकारी देते हुए कहा था कि सभी राज्यों से इस बारे में तकनीकी पहलुओं पर राय माँगी गई और फिर इस कार्ड को डेवेलप किया गया।
It is a matter of pride that this card, based on National Common Mobility Card Standards, which has been developed by @MoHUA_India through @NPCI_NPCI along with the Gate & Complete eco-system is compliant with @makeinindia initiative. 2/3
— Durga Shanker Mishra (@Secretary_MoHUA) March 4, 2019
इस नई पहल को ऑटोमेटिक फेयर कलेक्शन गेट ‘स्वागत‘ ने विकसित किया है, जहाँ एक ओपन लूप ऑटोमेटिक फेयर कलेक्शन सिस्टम ‘स्वीकार‘ का इस्तेमाल किया गया है। यूजर्स इस दौरान इस कार्ड की मदद से एटीएम पर 5% और अन्य आउटलेट्स पर 10% तक का कैशबैक पा सकते हैं। इतना ही नहीं, इस कार्ड का प्रयोग पार्किंग एवं टोल भुगतान के लिए भी किया जा सकेगा। कुल मिला कर देखें तो ‘One Nation One Card’ से कई तरह के फ़ायदे हैं।