पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) के गिरफ्तार भतीजे भूपिंदर सिंह उर्फ हनी (Bhupinder Singh Honey) ने सोमवार (7 फरवरी 2022) को अपने सभी अपराध कबूल कर लिए। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आज एक बयान जारी कर बताया कि सीमावर्ती राज्य में बालू खनन से जुड़ी गतिविधियों, अधिकारियों की नियुक्ति और तबादले में मदद करने के बदले 10 करोड़ रुपए नकद प्राप्त होने की बात भूपिंदर सिंह ने कबूल कर ली है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ईडी ने कहा कि हनी को कुछ दस्तावेजों के साथ तीन फरवरी को एजेंसी के समक्ष व्यक्तिगत रूप से पेश होने के लिए समन जारी किया गया था। हनी उपस्थित हुआ और अपना बयान दिया, जिसमें उसने स्वीकार किया कि वह खनन संबंधी गतिविधियों में शामिल है, लेकिन दोष साबित करने वाला डाटा सामने रखे जाने पर वह टालमटोल करने लगा। ईडी ने आगे कहा कि पंजाब में मलिकपुर के अलावा, बुर्जहल दास, बरसल, लालेवाल, मंडला और खोसा में भी खनन किया गया है।
केंद्रीय जाँच एजेंसी ने पंजाब में अवैध बालू खनन में मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में भूपिन्दर सिंह हनी को 3 फरवरी को जालंधर में गिरफ्तार किया था। वह मंगलवार यानी 8 फरवरी तक ईडी की हिरासत में रहेगा।
बता दें कि जाँच एजेंसी ने 18 जनवरी को हनी और अन्य के खिलाफ छापेमारी की कार्रवाई की थी। इस दौरान हनी के ठिकाने से लगभग 10 करोड़ रुपए नगद बरामद किए थे। तलाशी के दौरान कुदरतदीप सिंह, भूपिंदर सिंह (हनी) के पिता संतोख सिंह और संदीप कुमार के बयान दर्ज किए हैं और यह सिद्ध हुआ कि जब्त 10 करोड़ रुपए भूपिंदर सिंह हनी के हैं।