रेडियो पाकिस्तान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधने के लिए राहुल गाँधी का सहारा लिया है। रेडियो पाकिस्तान ने एक ट्वीट कर भारतीय विपक्षी पार्टियों द्वारा जारी किए गए जॉइंट मेमोरेंडम का जिक्र करते हुए कहा कि 21 विपक्षी पार्टियों ने पीएम मोदी पर ताज़ा सुरक्षा हालात के राजनीतिकरण का आरोप मढ़ा।
#India: 21 Opposition parties express deep anguish over #Modi‘s blatant politicization of prevailing security situation https://t.co/zZTimuRovj
— Radio Pakistan (@RadioPakistan) February 28, 2019
रेडियो पाकिस्तान ने राहुल गाँधी, ममता बनर्जी, चंद्रबाबू नायडू, शरद पवार इत्यादि सहित अन्य विपक्षी नेताओं के फोटो का प्रयोग कर एक आर्टिकल प्रकाशित किया, जिसमे ये बातें कही गई हैं। रेडियो पाकिस्तान ने कहा:
“भारतीय विपक्षी पार्टियों ने इस बात पर खेद जताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने पाकिस्तान के ख़िलाफ़ किसी भी प्रकार की कार्रवाई करने से पहले सर्वदलीय बैठक नहीं बुलाई।“
इस रिपोर्ट में कहा गया है कि बैठक में विपक्षी पार्टियों के नेता इस बात पर सहमत हुए कि नरेंद्र मोदी पर स्थिति को और गंभीर न करने के लिए दबाव बनाया जाना चाहिए। वैसे यह पहली बार नहीं है, जब पाकिस्तानी मीडिया या सरकार ने अपने हितों के लिए ऐसा किया हो। कुलभूषण जाधव मामले में भी क्विंट, कारन थापर इत्यादि द्वारा प्रकाशित किए गए रिपोर्ट्स को पाकिस्तान ने अंतरराष्ट्रीय न्यायालय में अपने पक्ष में पेश किया था।