कुम्भ मेला पहुँचे योग गुरू रामदेव ने साधु-संतों से धूम्रपान छोड़ने का आग्रह किया। उन्होंने वहाँ साधु-संतों से कहा कि हम सब राम और कृष्ण का अनुसरण करते हैं, जिन्होंने अपने पूरे जीवन में कभी भी धूम्रपान नहीं किया, तो फिर हमें क्यों ज़रूरत है? हमें क़सम खानी चाहिए कि हम धूम्रपान करना छोड़ देंगे।
उन्होंने कहा, “हम साधुओं ने अपना घर, माँ-बाप सब कुछ बहुत बड़े मकसद की वज़ह से छोड़ा है तो हम धूम्रपान करना क्यों नहीं छोड़ सकते।”
रामदेव ने वहाँ बैठे साधुओं से चिलम इकट्ठा की और उन्हें प्रण दिलाया कि वो सब लोग तंबाकू छोड़ देंगे। रामदेव ने कहा कि वो ये सारी ‘चिलम’ इकट्ठा करके उस म्यूज़ियम में रखेंगे, जिसे वो बनवाएँगे। उन्होंने कहा, “मैं नौज़वानों से तंबाकू और धूम्रपान छुड़वा सकता हूँ तो महात्माओं से क्यों नहीं।”
बता दें कि 55 दिन तक चलने वाला कुंभ मेला 4 मार्च को ख़त्म होगा। एक अंदाज़ के अनुसार, 13 करोड़ श्रद्धालु कुम्भ में भाग ले सकते हैं।