राजस्थान के टोंक जिले में 2 पक्षों में बीच झड़प और पत्थरबाजी हुई है। बताया जा रहा है कि यह विवाद नाथू गुर्जर घर के आगे वर्ग विशेष के लोगों द्वारा बाइक पर स्टंट दिखाने से मना करने पर शुरू हुआ। शुरुआती बहस ने कुछ ही देर में हिंसक झड़प का रूप ले लिया। पुलिस ने मौके पर पहुँच कर हालात को काबू किया। अब तक लगभग 1 दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इलाके में धारा 144 लागू कर दी गई है। राजस्थान पुलिस इस घटना में सांप्रदायिक एंगल होने से इनकार कर रही है। घटना रविवार (23 अप्रैल, 2023) की है।
राजस्थान भाजपा नेता लक्ष्मीकांत भारद्वाज ने इस घटना का वीडियो ट्वीट किया है। लगभग 9 सेकेण्ड के इस वीडियो में छतों से कुछ लोगों को पत्थरबाजी करते देखा जा सकता है। नीचे खड़े कुछ लोगों के हाथों में डंडे दिखाई दे रहे हैं। पत्थर एक घर के आगे खड़ी महिलाओं पर फेंके जा रहे हैं। वीडियो में पुलिस के सायरन की आवाज भी सुनाई दे रही है।
राजस्थान के मालपुरा में गुर्जर मोहल्ले में समुदाय विशेष के युवक तेज बाइक चला कर ले जा रहे थे , नाथु गुर्जर ने टोक दिया
— Laxmikant bhardwaj (@lkantbhardwaj) April 24, 2023
थोड़ी देर बार भीड़ में इकट्ठे आए समुदाय विशेष के लोगों ने नाथु गुर्जर और उसके परिवार पर हमला कर दिया , महिलाओं को मारा पिटा , पुलिसकर्मी घायल हो गए … पर सरकार… pic.twitter.com/Yk8zRSUWLW
इस वीडियो को शेयर करते हुए लक्ष्मीकांत भारद्वाज ने लिखा, “राजस्थान के मालपुरा में गुर्जर मोहल्ले में समुदाय विशेष के युवक तेज बाइक चला कर ले जा रहे थे। नाथु गुर्जर ने टोक दिया। थोड़ी देर बार भीड़ में इकट्ठे आए समुदाय विशेष के लोगों ने नाथु गुर्जर और उसके परिवार पर हमला कर दिया। महिलाओं को मारा-पीटा। पुलिसकर्मी घायल हो गए। पर सरकार चुप।” टोंक पुलिस के मुताबिक इस घटना में 3 से 4 लोग घायल हुए हैं जिनका इलाज करवाया जा रहा है।
Tonk, Rajasthan | A quarrel between two children took the form of a fight and resulted in the stone pelting between two communities in Malpura of Tonk district. Police force deployed. The situation is under control. Around 3-4, people have been injured & are under treatment. I… pic.twitter.com/7b08kaTPke
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) April 23, 2023
घायलों में नाथू गुर्जर और कुछ पुलिसकर्मी भी बताए जा रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी के मालपुरा विधायक कन्हैयालाल चौधरी ने अस्पताल जा कर घायल नाथू गुर्जर का हालचाल लिया। इस दौरान उन्होंने समुदाय विशेष के लोगों द्वारा नाथू गुर्जर के घर के आगे बाइक स्टंट का विरोध झगड़े की मुख्य वजह बताया।
जानकारी की तो पता चला कि समुदाय विशेष के अराजक तत्वों द्वारा नाथू जी गुर्जर के घर के बाहर बाइक स्टंट दिखाने का विरोध करने पर नाथू जी गुर्जर पर कुल्हाड़ी से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया आसपास के लोगों द्वारा घटना का विरोध करने पर
— Kanhaiya Lal Choudhary (@OnlineKanhaiya) April 24, 2023
50 लोगों की भीड़ ने तलवार ले कर किया हमला
इस घटना के बाद पीड़ित परिवार के सदस्यों ने अपने घर के आगे बाइक पर स्टंट करने वालों की करतूत के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि पहले घर के आगे एक-एक बाइक पर 3-3 लोग स्टंट कर रहे थे। आरोप है कि जब उन्हें रोका गया तब वो लगभग 50 की संख्या में हाथों में तलवार ले कर भीड़ के साथ पहुँचे। गुर्जर परिवार की महिलाओं ने खुद के साथ मारपीट और घर में घुस कर लूटपाट का आरोप लगाया है।
पुलिस का साम्प्रदायिक एंगल से इनकार
इस मामले पर जानकारी देते हुए टोंक जिले की DM ने बताया कि प्रभावित क्षेत्र में धारा 144 लागू कर दी गई है और हालात पूरी तरह से काबू में और सामान्य हैं। वहीं जिले के SP ने अब तक 12 लोगों की गिरफ्तारी की जानकारी देते हुए मामले में किसी भी प्रकार के सांप्रदायिक एंगल से इनकार किया है।
टोंक जिले के मालपुरा कस्बे की घटना को लेकर जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक का संयुक्त संदेश #TonkPolice @Rajarshi_IPS #IgpAjmer #Tonk #RajasthanPolice @DCDMTonk #Rajasthan #police pic.twitter.com/ilYX4nfAPf
— Tonk Police Rajasthan (@TonkPolice_) April 24, 2023