चंद्रबाबू नायडू की तेलुगु देशम पार्टी से नेताओं के इस्तीफे देने का दौर अब भी थमा नहीं है। इस कड़ी में पार्टी के विधान परिषद सदस्य अन्नाम सतीश प्रभाकर ने भी आज टीडीपी को छोड़कर भाजपा का हाथ थाम लिया है।
सतीश को भाजपा में कार्यकारी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने शुक्रवार (जुलाई 12, 2019) को सदस्यता दिलवाई है। इससे पहले पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक अंबिका कृष्णा भी 25 जून को भाजपा में शामिल हो गए हैं।
Delhi: Telugu Desam Party (TDP) Member of Legislate Council (MLC) Annam Satish Prabhakar (the one holding the bouquet) joins BJP in the presence of Working President Jagat Prakash Nadda. pic.twitter.com/WQ6KFN9R13
— ANI (@ANI) July 12, 2019
खबरों के अनुसार टीडीपी से जीतने वाले 7 अन्य विधायकों के भी भाजपा में संपर्क होने की बात पता चली है। राज्यसभा में टीडीपी के 4 सदस्य पहले ही भाजपा में शामिल हो चुके हैं, जिनमें वाईएस चौधरी, टीजी वेंकटेश, जीएम राव और सीएम रमेश भी शामिल हैं।
TDP MPs of Rajya Sabha- YS Chowdary, CM Ramesh, TG Venkatesh and GM Rao, today passed a resolution to merge Legislature Party of Telugu Desam Party (TDP) with BJP. pic.twitter.com/3ln6qy5l8G
— ANI (@ANI) June 20, 2019