Saturday, December 21, 2024
Homeदेश-समाजटीना डाबी के पति उदयपुर भेजे गए, खुद पहली बार बनीं जिला कलक्टर: राजस्थान...

टीना डाबी के पति उदयपुर भेजे गए, खुद पहली बार बनीं जिला कलक्टर: राजस्थान सरकार ने 45 IAS-IPS अधिकारियों का किया तबादला

UPSC 2015 बैच की टॉपर IAS टीना डाबी ने इस साल अप्रैल में 2013 बैच के IAS डॉ. प्रदीप गवांडे के साथ सात फेरे लिए थे। टीना ने अपनी दूसरी शादी की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करके इसकी जानकारी दी थी। RSLDC में MD रहते हुए गावंडे का नाम रिश्वत केस में भी आया था।

राजस्थान में सोमवार (4 जुलाई 2022) को 29 आईएएस और 16 आईपीएस के तबादले किए गए। इस लिस्ट में टीना डाबी (Tina Dabi) और उनके पति प्रदीप गवांडे का नाम भी शामिल है, जिनको जयपुर से बाहर भेजा गया है। आईएएस अफसर टीना डाबी को जैसलमेर जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट बनाया गया है। वर्तमान में टीना डाबी जयपुर में वित्त (कर) विभाग में संयुक्त शासन सचिव के पद पर कार्यरत थीं। वहीं उनके पति आईएएस अफसर डॉ. प्रदीप गवांडे को उदयपुर भेजा गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, गवांडे को राजस्थान राज्य खान एवं खनिज निगम लिमेटड का प्रबंध निदेशक और पेट्रोलियम का निदेशक बनाया गया है। वहीं, प्रकाश राजपुरोहित को जयपुर कलेक्टर बनाया गया।

इस लिस्ट में 4 वरिष्ठ आईएएस को अतिरिक्त चार्ज दिया गया है। कार्मिक विभाग के प्रमुख शासन सचिव हेमंत कुमार गेरा को महानिदेशक, हरीश चंद्र माथुर राजस्थान राज्य लोक प्रशासन संस्थान एवं मदन को मुख्य सचिव का अतिरिक्त पदभार दिया गया है। इसी तरह डॉक्टर पृथ्वीराज को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य परिवार कल्याण विभाग के शासन सचिव के अलावा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन का निदेशक पद का अतिरिक्त प्रभार दिया है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, राजस्थान मोटर गैराज उद्यान विभाग के शासन सचिव जितेंद्र कुमार उपाध्याय को मुख्य प्रोटोकॉल अधिकारी राजस्थान सर्किट हाउस का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। इसी तरह कुमार पाल गौतम को शहरी आधारभूत विकास परियोजना निदेशक के अलावा संयुक्त शासन सचिव जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग का निर्देशक का प्रभार दिया गया है। वहीं इस सूची में सिरोही जिले के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायण सिंह चारण को आदेशों तक पदस्थापन प्रतीक्षा में रखने के आदेश जारी किए हैं।

UPSC 2015 बैच की टॉपर IAS टीना डाबी ने इस साल अप्रैल में 2013 बैच के IAS डॉ. प्रदीप गवांडे के साथ सात फेरे लिए थे। टीना ने अपनी दूसरी शादी की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करके इसकी जानकारी दी थी। RSLDC में MD रहते हुए गावंडे का नाम रिश्वत केस में भी आया था।

बता दें कि साल 2015 में यूपीएससी की परीक्षा टॉप करने के बाद टीना डाबी सुर्खियों में आई थीं। इसके बाद आईएएस अतहर आमिर से उन्होंने निकाह किया था। यह निकाह 2018 में हुआ और दोनों ने साल 2020 में तलाक की अर्जी दी, जिसे अगस्त 2021 में मँजूर कर लिया गया था।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘शायद शिव जी का भी खतना…’ : महादेव का अपमान करने वाले DU प्रोफेसर को अदालत से झटका, कोर्ट ने FIR रद्द करने से...

ज्ञानवापी में मिले शिवलिंग को ले कर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले एक प्रोफेसर को दिल्ली हाईकोर्ट ने राहत देने से इनकार कर दिया है।

43 साल बाद भारत के प्रधानमंत्री ने कुवैत में रखा कदम: रामायण-महाभारत का अरबी अनुवाद करने वाले लेखक PM मोदी से मिले, 101 साल...

पीएम नरेन्द्र मोदी शनिवार को दो दिवसीय यात्रा पर कुवैत पहुँचे। यहाँ उन्होंने 101 वर्षीय पूर्व राजनयिक मंगल सेन हांडा से मुलाकात की।
- विज्ञापन -