Friday, October 18, 2024
Homeरिपोर्टअंतरराष्ट्रीयतिलक लगाकर अमेरिकी वायुसेना में ड्यूटी करेंगे दर्शन शाह, दो साल से माँग रहे...

तिलक लगाकर अमेरिकी वायुसेना में ड्यूटी करेंगे दर्शन शाह, दो साल से माँग रहे थे अनु​मति: दुनियाभर से मिला था ऑनलाइन सपोर्ट

इसी तरह पिछले साल एक 26 वर्षीय सिख को अमेरिकी नौसेना में कुछ शर्तों के साथ पगड़ी पहनने की इजाजत दी गई थी। इस तरह की अनुमति हासिल करने वाले मरीन कोर के 246 साल के इतिहास में लेफ्टिनेंट सुखबीर तूर पहले व्यक्ति थे।

भारतीय मूल के दर्शन साह को अमेरिकी वायुसेना ने तिलक लगाकर ड्यूटी करने की अनुमति दे दी है। व्योमिंग में एफई वॉरेन एयर फोर्स बेस पर तैनात शाह पिछले दो साल से इसकी अनुमति माँग रहे थे। ऑनलाइन ग्रुप चैट के माध्यम से उनकी इस माँग को दुनिया भर के लोगों ने सपोर्ट किया था।

अमेरिकी वायुसेना ने 22 फरवरी 2022 को उन्हें पहली बार वर्दी के साथ तिलक चांदलो लगाने की अनुमति दी। वायुसेना के फैसले से खुश शाह ने कहा कि टेक्सास, कैलिफोर्निया, न्यू जर्सी और न्यूयॉर्क के मेरे दोस्त मुझे और मेरे माता-पिता को संदेश भेज रहे हैं। वे भी इस बात से बहुत खुश हैं कि वायुसेना में कुछ अलग हुआ है। उन्होंने कहा कि हर दिन ड्यूटी के दौरान तिलक चांदलो लगाना बेहद खास है। मेरे आसपास के लोग बधाई दे रहे हैं, क्योंकि वे जानते हैं कि मैंने इस धार्मिक आस्था की मंजूरी के लिए कितनी मेहनत की है। यह मेरा मार्गदर्शन करता है। इसके साथ ही इसने मुझे बहुत अच्छे दोस्त और इस दुनिया में मैं कौन हूँ, इसकी समझ दी है।

बता दें कि शाह का पालन-पोषण मिनेसोटा के एक गुजराती परिवार में हुआ है। यह परिवार बोचासनवासी अक्षर पुरुषोत्तन स्वामीनारायण संस्थान से जुड़ा है। इस संसथान का प्रतीक चंदन तिलक है। शाह अमेरिकी एयरफोर्स के मेडिकल स्क्वाड्रन में बतौर टेक्निकल स्टाफ तैनात हैं। जून 2020 में सैन्य प्रशिक्षण शुरू होने के बाद उन्होंने वर्दी के साथ तिलक लगाने की अनुमति देने का आग्रह किया था।

गौरतलब है कि इसी तरह पिछले साल एक 26 वर्षीय सिख को अमेरिकी नौसेना में कुछ शर्तों के साथ पगड़ी पहनने की इजाजत दी गई थी। इस तरह की अनुमति हासिल करने वाले मरीन कोर के 246 साल के इतिहास में लेफ्टिनेंट सुखबीर तूर पहले व्यक्ति थे। इसके बाद तूर ने एक इंटरव्यू में कहा था, “आखिरकार मुझे मेरी आस्था और देश में से किसी एक को चुनने की नौबत नहीं आई। मैं जैसा हूँ, वैसा ही रहते हुए दोनों का सम्मान करता हूँ।’ हालाँकि इस अनुमति को हासिल करने के लिए उन्हें काफी लंबा संघर्ष करना पड़ा था।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

पत्नी सेक्स से करे इनकार, तो क्या पति के पास तलाक ही विकल्प: वैवाहिक बलात्कार पर सुप्रीम कोर्ट का सवाल, मैरिटल रेप को ‘अपराध’...

सुप्रीम कोर्ट ने मैरिटल रेप को अपराध घोषित करने की माँग करने वालों से पूछा कि यदि पति को सेक्स ना मिले तो क्या उसके पास तलाक ही विकल्प है।

‘उन्हें पकड़ा जरूर, लेकिन मारा नहीं’: सरफराज-तालिब के ‘एनकाउंटर’ पर बोली रामगोपाल मिश्रा की विधवा, परिजन बोले- वे बिरयानी खाकर कुछ दिन में बाहर...

रामगोपाल मिश्रा के सभी परिजन आरोपितों के जिंदा पकड़े जाने से खुश नहीं है। उनका कहना है कि आरोपित कुछ दिन जेल काटेंगे, फिर बिरयानी खाकर छूट जाएँगे।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -