उत्तर प्रदेश में वाराणसी के समीप ककरहिया नामक गाँव के लोगों ने पोस्टर लगाकर इस बात की ‘घोषणा‘ कर दी है कि उनके गाँव में कॉन्ग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी का प्रवेश निषेध है।
ग्रामीणों द्वारा लगाए गए पोस्टर में लिखा है-‘ये चौकीदारों का गाँव है, यहाँ आना मना है।‘ वाराणसी जिले में पड़ने वाले ककरहिया गाँव के निवासियों का मानना है कि यह संदेश राहुल गाँधी के लिए ही है।
Varanasi village has decided to deny entry to Rahul Gandhihttps://t.co/bpnW0r76CJ
— Swarajya (@SwarajyaMag) May 8, 2019
आईएएनएस की ख़बर के मुताबिक, ककरहिया में रहने वाले एक ग्रामीण ने बताया है कि राहुल गाँधी द्वारा प्रधानमंत्री पर की गई टिप्पणी- ‘चौकीदार चोर है’ ने देश के गौरव को आहत किया है। उनके मुताबिक वो नहीं चाहते कि उन्हें (नरेंद्र मोदी) चोर कहने वाला इंसान उनके गाँव में कदम रखे, इसलिए उन्होंने ये पोस्टर लगाए हैं।
ककरहिया गाँव के बारे में बता दें कि इस गाँव को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आदर्श ग्राम योजना के तहत 23 अक्टूबर 2017 को गोद लिया गया था। इसके बाद गाँव में हुए विकास ने वहाँ के लोगों का जीवन बदल कर रख दिया।
द स्टेट्समैन में प्रकाशित ख़बर के मुताबिक, कार्तिक कश्यप नाम के युवक ने बताया है कि उनके गाँव में अब सड़के हैं, साफ़-सफ़ाई है, शौचालय और बिजली है, उन्हें और क्या चाहिए? वह कहते हैं कि वो लोग ऐसे किसी भी व्यक्ति को गाँव में आकर प्रचार करने की अनुमति नहीं देंगे जो मोदी के ख़िलाफ़ होगा।
We don’t want a person to step in our Villege who is insulting country for his politics .. a villager for @RahulGandhi https://t.co/LHF3rTzIeT
— N’Pal (@TheNPalSingh) May 8, 2019
मीडिया ख़बरों के मुताबिक ककरहिया गाँव की भाँति ही जयापुर (प्रधानमंत्री द्वारा गोद लिया गया पहला गाँव) जैसे गाँव भी ऐसे पोस्टर लगाने का विचार बना रहे हैं। बता दें कि विपक्षी दलों ने भी अभी तक इन गाँवों में किसी प्रकार की जनसभा और बैठक करने की घोषणा नहीं की हैं।