प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने अगस्ता वेस्टलैंड डील मामले में बिचौलिए की भूमिका निभाने वाले क्रिश्चियन मिशेल के विरुद्ध पटियाला हाउस कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की है। इस चार्जशीट में दर्ज नामों के शॉर्ट फॉर्म का खुलासा किया गया है जिसमें कॉन्ग्रेस के बड़े नेता का नाम भी शामिल है। ईडी ने चार्जशीट को लेकर बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि पूछताछ में क्रिश्चियन मिशेल ने AP का मतलब अहमद पटेल और FAM का मतलब फैमिली बताया है। इसमें ‘श्रीमती गांधी’ और ‘आरजी’ का नाम भी शामिल है। हालाँकि ‘श्रीमती गाँधी’ को लेकर अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि आरोपपत्र में उनका नाम किस संदर्भ में आया है वहीं इस दलाली में ₹50 करोड़ ‘आरजी’ को मिलने की बात भी सामने आई है।
इसके साथ ही मिशेल ने पूर्व पीएम मनमोहन सिंह पर दबाव की भी बात कही है। इसमें कहा गया है कि पूर्व पीएम पर बड़े नेताओं का दबाव था। मिशेल पर आरोप है कि उसने अपने दो और साथियों के साथ मिलकर यह आपराधिक षडयंत्र रचा। मिशेल के साथ इस मामले में तत्कालीन वायुसेना प्रमुख एसपी त्यागी और उनके परिवार के सदस्यों के शामिल रहने के भी आरोप हैं। इसमें संक्षिप्त रूप में दर्ज शब्दों का संबंध एयर फोर्स अधिकारियों, नौकरशाहों, रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों और तत्कालीन सत्ताधारी दल के शीर्ष नेताओं को दी गई ₹325 करोड़ की रिश्वत से संबंधित है।
3 Journalists named in Chargesheet filed by ED
— Sir Jadeja fan (@SirJadeja) 4 April 2019
?Shekhar Gupta
?Manu Pubby
?Raju Santhanam
Middleman Christian Michel made payments to journalists and hired services of Guy Douglas to influence the media and tone down articles in Indian Express. #AgustaCaseCracked pic.twitter.com/26iwhCRUaS
जाँच एजेंसी ने 3,000 पन्नों के अपने पूरक आरोपपत्र में तीन नए नाम शामिल किए हैं। इनमें मिशेल के कथित बिजनेस पार्टनर डेविड सिम्स और उनके मालिकाना हक वाली दो कंपनियों- ग्लोबल सर्विसेज एफजेडई, यूएई और ग्लोबल ट्रेड ऐंड कॉमर्स लिमिटेड शामिल हैं। ये तीनों नाम पूर्व के आरोप पत्रों में दर्ज कुल 38 नामों के अतिरिक्त हैं। इससे पहले ईडी को जाँच में पता चला था कि मिशेल ने अपनी दुबई की कंपनी ग्लोबल सर्विसेज के माध्यम से दिल्ली की एक कंपनी को शामिल करके अगस्ता वेस्टलैंड से रिश्वत ली। आरोप है कि अगस्ता वेस्टलैंड ने डील फाइनल कराने के लिए क्रिश्चियन को करीब ₹325 करोड़ सौंपे थे जो भारतीय राजनेताओं, एयरफोर्स के अफसरों और नौकरशाहों को देने थे। क्रिश्चियन ने रिश्वत की रकम ट्रांसफर करने के लिए उपर्युक्त दोनों कंपनियों का इस्तेमाल किया था।
गौरतलब है कि मिशेल को पिछले साल 22 दिसंबर को दुबई से प्रत्यर्पण संधि के तहत गिरफ्तार किया गया था। ईडी ने 5 जनवरी को अगस्ता वेस्टलैंड हेलिकाप्टर घोटाले के मामले में पूछताछ के लिए मिशेल को न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। मिशेल, ईडी और सीबीआइ द्वारा गिरफ्तार किए गए अगस्ता वेस्टलैंड घोटाले के तीन आरोपितों में से एक है, मिशेल के अलवा इस सौदे में दो अन्य बिचौलिए गुइडो हाश्के और कार्लो गेरोसा हैं।
चुनावी प्रचार के दौर में ईडी के ये खुलासे राजनीतिक हथकंडे के रूप में इस्तेमाल हो सकते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने पूर्व के प्रचार अभियान में कह चुके हैं कि तिहाड़ जेल में बंद लोग कॉन्ग्रेस के कारनामे उजागर कर सकते हैं। वहीं, कॉन्ग्रेस ने इसे जबर्दस्ती फंसाने की साजिश बताते हुए अधिकारियों को धमकी तक दे दी है कि मामले में ज्यादा सक्रियता दिखाने वाले अधिकारियों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है।