उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ऐलान किया है कि वह लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार का आरंभ ‘शाकम्भरी पीठ’ से करेंगे। मुख्यमंत्री योगी ने बसपा अध्यक्ष मायावती और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के देवबंद से लोकसभा चुनाव प्रचार करने की शुरुआत करने पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि दोनों पार्टियों (सपा-बसपा) का चुनाव प्रचार ‘देवबंद’ से शुरू होना दर्शाता है कि उनकी नीति और प्राथमिकताएँ क्या हैं।
With Cong declaring Muslim candidates on 5 seats & more in offing, SP-BSP alliance focusses on such seats to prevent division of Muslim votes
— Aman Sharma (@AmanKayamHai_ET) March 15, 2019
Maya-AY to hence kick off their joint rallies on Apr 7 from UPs Muslim base of Deoband in Saharanpur
My Storyhttps://t.co/oJHqS5T3Bp
ख़बरे हैं कि महागठबंधन की नीतियों से उलट बीजेपी के भगवाधारी योगी आदित्यनाथ नाम वापसी की आखिरी तारीख़ के बाद 25 मार्च के आसपास शाकम्भरी पीठ पहुँचेंगे। एक तरफ़ जहाँ ‘देवबंद’ में इस्लामिक शिक्षण संस्थान दारुल उलूम स्थित है। वहीं शाकम्भरी पीठ पौराणिक हिन्दू मान्यता का केंद्र है, जहाँ देवी शाकम्भरी ने महिषासुर का वध किया था। देवी के यहाँ ध्यान लगाने की वजह से उनका मंदिर बनाया गया।
— Ajay Dureja (@AjayDureja1) March 18, 2019
रविवार (मार्च 17, 2019) को एक कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि लोकसभा चुनावों में भाजपा सरकार फिर से प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाएगी। उनकी मानें तो वे इस बार 74+ का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं। उनका कहना है कि वह इस दफा गोरखपुर, कैराना, आजमगढ़ और अमेठी में भी जीत दर्ज करेंगे।
योगी आदित्यनाथ के मुताबिक इस बार भाजपा के लिए चुनाव जीतना आसान है क्योंकि सपा-बसपा के कारनामों के बारे में सब अच्छे से जानते हैं। प्रियंका गाँधी के चुनाव में आने पर उन्होंने कहा कि इससे बीजेपी को कोई नुकसान नहीं होने वाला है। क्योंकि 2017 में भी दो लड़के (राहुल गाँधी-अखिलेश यादव) आए थे, जिन्हें जनता द्वारा स्वीकारा नहीं गया था। वहीं प्रियंका गाँधी के गंगा में नाव यात्रा पर जाने पर योगी ने कहा कि यह अच्छी बात है वहाँ सबको जाना चाहिए, प्रियंका को पीएम मोदी का शुक्रिया अदा करना चाहिए जिन्होंने वहाँ के लिए वाटर वे शुरू किया। उनके मुताबिक अगर राहुल, अखिलेश, मायावती भी नाव यात्रा पर जाएँगे तो उन्हें बहुत खुशी होगी।