पड़ोसी देश पाकिस्तान की भारत ही नहीं बल्कि अपने दूसरे पड़ोसी अफगानिस्तान से भी नहीं बनती। अफगानिस्तान के बाशिंदों को पाकिस्तान पसंद नहीं है। अफगानिस्तान में आतंक फैलाने वालों को शरण देने के कारण पाकिस्तान की छवि काफी खराब हुई है। दूसरी तरफ भारत के लिए अफगानिस्तानियों के मन में कहीं ज्यादा इज्जत है। यह बात एक हालिया वीडियो से भी सिद्ध हो गई है। इस वायरल वीडियो में एक वृद्ध व्यक्ति पाकिस्तान पर हमले की बात करता है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक वीडियो में एक अफगानिस्तानी बुजुर्ग एक भारतीय से हमला करने को कहता दिखा है। वह भारतीयों को भाई बताता है और कहता है कि पाकिस्तान उनका दुश्मन है। इसके बाद वह बताता है कि भारत वाले पाकिस्तान को अपनी तरफ से मारें और अफगानिस्तानी पाकिस्तान को अपनी तरफ से कूटें।
An Afghan telling an Indian Youtuber,
— Megh Updates 🚨™ (@MeghUpdates) May 28, 2024
"You guys attack from that side we (Afghanistan) will attack from this side and destroy Pakistan." pic.twitter.com/YDdfZFewRc
इस पर भारतीय ट्रेवल व्लॉगर कहता है कि उसे भारत से अफगानिस्तान के बीच एक सड़क चाहिए। जिसको लेकर बुजुर्ग फिर हमले की बात दोहराता है। बुजुर्ग कहता है कि पाकिस्तान को ऐसे मारो कि इन्हें गुम करदो। बुजुर्ग कहता है कि उस तरफ से भारत लड़ाई करे, अफगानिस्तान भारत के साथ है।
गौरतलब है कि अफगानिस्तान में तबाही लाने वाले तालिबान को पाकिस्तान ने ही जन्म दिया था। पाकिस्तान ने सालों तक तालिबान को हथियार और पैसा दिया है। पाकिस्तान की जमीन पर पलने वाले आतंकी लगातार अफगानिस्तान की जनता को नुकसान पहुँचाते रहे हैं। पाकिस्तान ने हाल ही अपने मुल्क के भीतर रहने वाले अफगान शरणार्थियों को भी बाहर कर दिया था। लाखों अफगानों को पाकिस्तान से महीने भर के भीतर ही बाहर कर दिया गया था।
वहीं दूसरी तरफ भारत ने अफगानिस्तान में विकास कार्य करवाए हैं। भारत ने अफगानिस्तान में हाइवे और अस्पताल बनाए हैं। भारत ने अफगानिस्तान के बाशिंदों की खाद्य समस्या दूर करने के लिए गेंहू भी भेजा है। भारत ने बड़ी संख्या में अफगान शरणार्थियों को भी जगह दी है। ऐसे में अफगानों के मन में भारत के लिए सम्मान है।