Sunday, December 22, 2024
Homeसोशल ट्रेंड'भारत हमारा भाई, पाकिस्तान दुश्मन': भारतीयों से बोला अफगानी बुजुर्ग - तुम उधर से...

‘भारत हमारा भाई, पाकिस्तान दुश्मन’: भारतीयों से बोला अफगानी बुजुर्ग – तुम उधर से मारो हम इधर से कूटें; वीडियो वायरल

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक वीडियो में एक अफगानिस्तानी बुजुर्ग एक भारतीय से हमला करने को कहता दिखा है। वह भारतीयों को भाई बताता है और कहता है कि पाकिस्तान उनका दुश्मन है।

पड़ोसी देश पाकिस्तान की भारत ही नहीं बल्कि अपने दूसरे पड़ोसी अफगानिस्तान से भी नहीं बनती। अफगानिस्तान के बाशिंदों को पाकिस्तान पसंद नहीं है। अफगानिस्तान में आतंक फैलाने वालों को शरण देने के कारण पाकिस्तान की छवि काफी खराब हुई है। दूसरी तरफ भारत के लिए अफगानिस्तानियों के मन में कहीं ज्यादा इज्जत है। यह बात एक हालिया वीडियो से भी सिद्ध हो गई है। इस वायरल वीडियो में एक वृद्ध व्यक्ति पाकिस्तान पर हमले की बात करता है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक वीडियो में एक अफगानिस्तानी बुजुर्ग एक भारतीय से हमला करने को कहता दिखा है। वह भारतीयों को भाई बताता है और कहता है कि पाकिस्तान उनका दुश्मन है। इसके बाद वह बताता है कि भारत वाले पाकिस्तान को अपनी तरफ से मारें और अफगानिस्तानी पाकिस्तान को अपनी तरफ से कूटें।

इस पर भारतीय ट्रेवल व्लॉगर कहता है कि उसे भारत से अफगानिस्तान के बीच एक सड़क चाहिए। जिसको लेकर बुजुर्ग फिर हमले की बात दोहराता है। बुजुर्ग कहता है कि पाकिस्तान को ऐसे मारो कि इन्हें गुम करदो। बुजुर्ग कहता है कि उस तरफ से भारत लड़ाई करे, अफगानिस्तान भारत के साथ है।

गौरतलब है कि अफगानिस्तान में तबाही लाने वाले तालिबान को पाकिस्तान ने ही जन्म दिया था। पाकिस्तान ने सालों तक तालिबान को हथियार और पैसा दिया है। पाकिस्तान की जमीन पर पलने वाले आतंकी लगातार अफगानिस्तान की जनता को नुकसान पहुँचाते रहे हैं। पाकिस्तान ने हाल ही अपने मुल्क के भीतर रहने वाले अफगान शरणार्थियों को भी बाहर कर दिया था। लाखों अफगानों को पाकिस्तान से महीने भर के भीतर ही बाहर कर दिया गया था।

वहीं दूसरी तरफ भारत ने अफगानिस्तान में विकास कार्य करवाए हैं। भारत ने अफगानिस्तान में हाइवे और अस्पताल बनाए हैं। भारत ने अफगानिस्तान के बाशिंदों की खाद्य समस्या दूर करने के लिए गेंहू भी भेजा है। भारत ने बड़ी संख्या में अफगान शरणार्थियों को भी जगह दी है। ऐसे में अफगानों के मन में भारत के लिए सम्मान है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

नाम अब्दुल मोहसेन, लेकिन इस्लाम से ऐसी ‘घृणा’ कि जर्मनी के क्रिसमस मार्केट में भाड़े की BMW से लोगों को रौंद डाला: 200+ घायलों...

भारत सरकार ने यह भी बताया कि जर्मनी में भारतीय मिशन घायलों और उनके परिवारों से लगातार संपर्क में है और हर संभव मदद मुहैया करा रहा है।

भारत में न्यूक्लियर टेस्ट हो या UN में दिया हिंदी वाला भाषण… जानें अटल बिहारी वाजपेयी का जीवन कैसे दूसरे नेताओं के लिए भी...

अटल बिहारी वाजपेयी न केवल एक सशक्त राजनेता थे, बल्कि वे एक संवेदनशील कवि, एक दूरदर्शी विचारक और एक फक्कड़ व्यक्तित्व के धनी थे।
- विज्ञापन -