उत्तर प्रदेश के डासना देवी मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद सरस्वती का सिर और जुबान काटने की धमकी देने वाले आम आदमी पार्टी (AAP) के MLA अमानतुल्लाह खान के समर्थन में इस्लामी कट्टरपंथी उतर आए हैं। ट्विटर पर उसके समर्थन में ट्रेंड चला रहे हैं।
Hello @DelhiPolice , any update on Narsinghanand ??
— Md Asif Khan (@imMAK02) April 4, 2021
Has he been arrested already? If not, then when will he be arrested? #ArrestNarsinghanand #StandWithAmanatullahKhan
कट्टरपंथी सोशल मीडिया पर यति नरसिंहानंद की गिरफ्तारी की माँग कर रहे हैं, जबकि उनका सिर कलम करने की धमकी देने वाले का समर्थन।
I support @KhanAmanatullah
— Sindil Saad 🏹 (@Isindilsaad) April 4, 2021
If you support then RT#StandWithAmanatullahKhan
RT like pic.twitter.com/qxoR0wgEyw
अमानतुल्लाह ने स्वामी नरसिंहानंद को मजहबी कीड़ा बताते हुए लोगों को उकसाने की कोशिश की थी कि वो डासना देवी मंदिर के प्रमुख महंत को नुकसान पहुँचाने की कोशिश करें। उसके भड़कावे का असर यह हो रहा है कि कट्टरपंथी इस्लामिस्ट ट्विटर पर महंत के खिलाफ ट्रेंड चला रहे हैं।
Hlw @DelhiPolice
— 🔥🔥 मिस्टर ख़ान 🔥🔥 (@Khan____INC) April 4, 2021
Why is the man who has been imprisoned in the glory of the prophet not yet gone to jail
Are you supporting them Or are you afraid of Modi gov 😞
In glory of the prophet you can never forgive a mischievous person#StandWithAmanatullahKhan#ArrestNarsinghanand pic.twitter.com/Pwi5EBZl7E
कॉन्ग्रेस समर्थक सोशल मीडिया पर सवाल कर रहे हैं कि आखिर दिल्ली पुलिस डासना देवी मंदिर के महंत को गिरफ्तार क्यों नहीं कर रही है। क्या वो मोदी सरकार से डर रही है।
Amanatullah Khan is the Tiger of Delhi#StandWithAmanatullahKhan
— Tipu Sultan Party ٹیپو سلطان پارٹی (@TSP4India) April 4, 2021
टीपू सुल्तान पार्टी ने तो सिर और जुबान काटने की धमकी देने वाले अमानतुल्लाह खान को ‘दिल्ली का टाइगर’ घोषित कर दिया है। बता दें कि इस पार्टी की स्थापना 2019 में आम चुनाव से पहले हुई थी। इसने लोकसभा चुनावों में भी हिस्सा लिया था। कर्नाटक के ग्रामसभा चुनाव में कुछ सीटें भी जीती थीं।
I Support This Hash Tag 👇#StandWithAmanatullahKhan
— Zaidu Sabbag (ذیشان رنگ ریز) (@Iamsabbag) April 4, 2021
गौरतलब है कि अमानतुल्लाह खान ने बीते 3 अप्रैल को अपने ट्विटर हैंडल से खुले तौर पर यति नरसिंहानंद की जुबान और गला काटने की धमकी दी थी। आप MLA ने लिखा, “हमारे नबी की शान में गुस्ताखी हमें बिल्कुल बर्दाश्त नहीं। इस नफरती कीड़े की जुबान और गर्दन दोनों काट कर इसे सख्त से सख्त सजा देनी चाहिए। लेकिन हिंदुस्तान का कानून हमें इसकी इजाजत नहीं देता।”
आप विधायक ने इस हेटफुल ट्वीट को एक दिन तक अपने ट्विटर पर पिन करके रखा था। जब लोगों ने सोशल मीडिया पर ट्विटर से इसकी शिकायत की तो रविवार को ट्विटर ने इसे डिलीट कर दिया। लेकिन, फेसबुक पर यह अभी भी है।