Friday, October 18, 2024
Homeसोशल ट्रेंडब्राह्मण 'लुटेरा', ब्राह्मण 'धोखेबाज'… दानपेटी पर रखते हो नजर, लोगों को ठगते हो: इन्फ्लुएंसर...

ब्राह्मण ‘लुटेरा’, ब्राह्मण ‘धोखेबाज’… दानपेटी पर रखते हो नजर, लोगों को ठगते हो: इन्फ्लुएंसर ने मजे के लिए बनाई रील तो बिदक गए ब्राह्मण विरोधी

एक यूजर ने लिखा, "हम ब्राह्मण हैं हम लोगो को धर्म के नाम पर ठगते हैं।" दूसरे यूजर ने कहा- "ब्राह्मण हैं, हमारे भीतर इंसानियत नहीं होती।" एक ने कहा, "हम ब्राह्मण हैं हम लोग सिर्फ दानपेटी पर ध्यान देते हैं।"

सोशल मीडिया पर ब्राह्मण विरोधी माहौल का दिखना कोई नया नहीं है। लोग समय-समय पर ब्राह्मणों को टारगेट करते हैं और साबित करना चाहते हैं कि क्यों उनका विरोध सही है। इस बार इस नफरत का शिकार एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर मानसी कुलकर्णी हुई हैं।

मानसी ने अपने इंस्टा अकॉउंट पर ट्रेंडिंग स्टाइल में ब्राह्मण जाति और उनकी सामाजिक आदतों को लेकर एक वीडियो बनाई थी। इसी वीडियो के नीचे ब्राह्मणों को लेकर कई लोगों ने अपनी तुच्छ मानसिकता जाहिर की।

ब्राह्मणों से नफरत करने वाले यूजर ने लिखा, “हम ब्राह्मण हैं हम लोगो को धर्म के नाम पर ठगते हैं।” एक यूजर ने कहा- “ब्राह्मण हैं, हमारे भीतर इंसानियत नहीं होती।” एक ने कहा, “हम ब्राह्मण हैं हम लोग सिर्फ दानपेटी पर ध्यान देते हैं।”

इन कमेंटों को देखने के बाद लोग हैरान है कि आखिर ब्राह्मणों की इतनी कम तादाद होने के बावजूद लोग ब्राह्मणों से इतनी घृणा कैसे कर सकते हैं। एक यूजर ने सारे कमेंट देख कहा, “मैं हैरान हूँ कि 2% ब्राह्मण हैं फिर भी लोग उनके खिलाफ नफरत को फैलाते हैं। ये नफरत हिंदुत्व के खिलाप है क्योंकि ब्राह्मण ही वो हैं जो हिंदू धर्म और संस्कृति से लोगों को अवगत कराते हैं।”

एक यूजर ने कहा, “70+ साल से ब्राह्मण विरोधी एजेंडा, हिंदू धर्म को नष्ट करने के उद्देश्य से ब्राह्मणों को निशाना बनाया जा रहा है। विडंबना यह है कि ब्राह्मण राजा नहीं थे, वे अमीर नहीं थे, वे योद्धा नहीं थे और उनकी संख्या भी अधिक नहीं थी, फिर भी, उन पर उत्पीड़न का आरोप लगाया जाता है, इस तरह का बकवास तर्क शायद दुनिया में कहीं और मौजूद नहीं है। हिंदू समुदाय के ज़्यादातर बेवकूफ़ वे हैं जो मुसलमान या ईसाई बनने के बारे में दो बार नहीं सोचेंगे।”

बता दें कि मानसी कुलकर्णी की जिस वीडियो पर ये सारा प्रोपगेंडा फैलाया गया है वो वीडियो 10 अप्रैल को पोस्ट की गई थी। कमेंट में उन्होंने कहा भी था कि ये सब उन्होंने किसी की भावनाएँ आहत करने की नहीं किया है। इस वीडियो को 5 मिलियम से ज्यादा बाद देखा जा चुका है जिसमें ब्राह्मणों को लुटेरा, धोखेबाज जैसे शब्द कहे गए हैं।

नोट: ये रिपोर्ट सिद्धि सोमानी की रिपोर्ट पर आधारित है। आप मूल रिपोर्ट इस लिंक पर क्लिक करके पढ़ सकते हैं।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

Siddhi
Siddhi
Siddhi is known for her satirical and factual hand in Economic, Social and Political writing. Having completed her post graduation in Journalism, she is pursuing her Masters in Politics. The author meanwhile is also exploring her hand in analytics and statistics. (Twitter- @sidis28)

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

गुजरात के गिर-सोमनाथ में तोड़े जो इस्लामिक ढाँचे (दरगाह+मस्जिद) वे अवैध: सुप्रीम कोर्ट को प्रशासन ने बताया क्यों चला बुलडोजर, मुस्लिम बता रहे थे...

गिर-सोमनाथ में मस्जिद-दरगाह गिराने में सुप्रीम कोर्ट के आदेश की अवमानना नहीं हुई है, यह वहाँ के कलेक्टर ने कहा है।

‘बहराइच के दरिंदों का हो गया इलाज’: जिस अब्दुल हमीद के घर हुई रामगोपाल मिश्रा की हत्या, उसके 2 बेटों का नेपाल बॉर्डर पर...

बहराइच पुलिस ने रामगोपाल मिश्रा की गोली मारकर हत्या करने के आरोपित रिंकू उर्फ सरफराज खान और तालिब उर्फ सबलू का एनकाउंटर कर दिया है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -