बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। बिहार के वन, पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव एलआर ब्लॉग नाम से यूट्यूब चैनल भी चलाते हैं। उनके वीडियो के क्लिप अक्सर वायरल होते रहते हैं। ऐसे ही एक क्लिप में वे राबड़ी देवी के आधिकारिक आवास 10 सर्कुलर रोड की एक बकरी को दिखाते हुए बता रहे हैं कि पापा (लालू यादव) इन्हें प्यार से मौलाना साहब बुलाते हैं।
15 मिनट 43 सेकेंड का यह वीडियो कब का है यह स्पष्ट नहीं है। लेकिन तेज प्रताप यादव ने 10 दिन पहले ही इस वीडियो को अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया है। वीडियो में 3 मिनट 12 सेकेंड से लेकर 4 मिनट 15 सेकेंड के बीच आप इस बकरी की चर्चा सुन सकते हैं।
इस वीडियो को तेज प्रताप यादव ने ‘एक छोटा सा वृंदावन हमारे घर में भी’ शीर्षक से अपलोड किया है। बंगले के मंदिर, काम करने वाले कुछ लोगों और पशुओं और पेड़-पौधों के बारे में इस वीडियो में बताया है। गार्डन से पशुशाला की तरफ बढ़ते हुए वे एक बकरी से लोगों का परिचय करवाते हैं। तेज प्रताप बकरी के पास जाते हैं और उसकी दाढ़ी दिखाते हुए कहते हैं कि पापा प्यार से इन्हें मौलाना साहब कहते हैं।
तेज प्रताप वीडियो में कहते हैं, “सबसे पहले आपको स्टार्टिंग में दिखाते हैं हमारे पास गोट है यहाँ पर। बकरी। इसको पापा ने बहुत शौक से रखा है। ये देखिए इनका दाढ़ी है यहाँ पर। पापा बहुत अच्छे प्यार से इनको बोलते हैं मौलाना साहब हैं। मौलाना साहब हैं। मौलाना साहब की जो दाढ़ी होती है, साधु बाबा की जो दाढ़ी होती है, बड़ी-बड़ी, उसी तरह से इनकी दाढ़ी है।” तेज प्रताप आगे कहते हैं कि बकरी समेत सभी जानवरों को वो अपने घर का सदस्य समझते हैं। तेज प्रताप खुद को भगवान कृष्ण का वंशज बताते हुए कहते हैं कि गाय से प्रेम तो होगा ही। उसके बाद वह अपनी गौशाला दिखाते हैं।
आपको बता दें तेज प्रताप ने अपने माता पिता लालू यादव और राबड़ी देवी के नाम से LR VLOG शुरू किया है। इसे हजारों लोग फॉलो कर रहे हैं।