सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें साबरमती रिवरफ्रन्ट रोड के फुटपाथ पर अचानक से बनाई गई एक दरगाह दिखाई दे रही है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि अहमदाबाद में रिवरफ्रन्ट रोड के किनारे फुटपाथ पर एक दरगाह बना दी गई है।
ट्विटर पर कई सोशल मीडिया यूजर्स ने गुजरात सरकार और नगर प्रशासन की लापरवाही पर सवाल उठाते हुए इस बात पर प्रकाश डाला है कि यह दरगाह पहले यहाँ नहीं थी लेकिन अचानक से बना दी गई।
एक यूजर ने वीडियो पोस्ट करते हुए कहा कि उसने हाल ही में रिवरफ्रन्ट के पास एक दरगाह देखी। यूजर ने सरकार से माँग की कि ऐसे अवैध निर्माणों को हटाया जाना चाहिए अन्यथा एक दिन पूरे रिवरफ्रन्ट में मस्जिद और दरगाह बना दिए जाएँगे।
Should be removed otherwise in future riverfront will full of Mosque and temples, and riverfront block on Friday. I think there are enough Dargah in the city only.
— Hemin Punadiya (@hemin1805) April 17, 2021
एक ट्विटर यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि यह क्षेत्र अभी ही विकसित हुआ, लेकिन फिर भी इस पर दरगाह बना दी गई है। यूजर ने अहमदाबाद म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन को टैग करते हुए आरोप लगाया कि संस्था द्वारा ऐसे अवैध निर्माणों को रोकने के लिए कोई काईवाई नहीं की गई।
Ahmedabad River Front….
— Tejas Patel (@TejasPatel0084) April 17, 2021
New Developed Area and still New Dargah Constructed…@AmdavadAMC do nothing…@SureshChavhanke@sudhirchaudhary@BJP4Gujarat@BJP4India@aajtak pic.twitter.com/LvpUGfZJCx
एक अन्य यूजर ने अहमदाबाद म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन, मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और गुजरात भाजपा ईकाई को टैग करते हुए प्रश्न किया कि किस आधार पर रिवरफ्रन्ट में दरगाह निर्माण को अनुमति प्रदान की गई।
@AmdavadAMC @vijayrupanibjp @PradipsinhGuj @BJP4Gujarat #riverfront pr #dargah ni parmition kya aadhare aapi ?? pic.twitter.com/9EW2NSzZHc
— 🚩सिद्धराजसिंह राठौड़🇮🇳हिन्दू_युवा_संगठन_भारत🚩 (@rathod_sidhraj1) April 17, 2021
@DyMC_CZ @AmdavadAMC @CRPaatil @vijayrupanibjp
— Ravindra Akolkar (@RavindraAkolka2) April 17, 2021
Dargah on River Front??😲🙄 pic.twitter.com/hw7ZMIEVr9
बता दें कि अहमदाबाद में साबरमती नदी के किनारे साबरमती रिवरफ्रन्ट का निर्माण किया गया है। 1960 में इस परियोजना की आधारशिला रखी गई थी लेकिन इसका निर्माण 2005 में शुरू हुआ। साबरमती रिवरफ्रन्ट से जुड़ी हुई कई अन्य परियोजनाएँ भी निर्माणाधीन हैं।