देश भर में दिवाली का जश्न जारी है और हिंदुओं के इस प्रमुख त्योहार में पटाखा फोड़ने की परंपरा रही है। हालाँकि, गत कई वर्षों से पटाखों पर बैन है ओर इस संबंध में कई याचिकाएं कोर्ट में यह कहकर खारिज की जाती रहीं हैं कि इससे प्रदूषण में बढ़ोतरी होगी। लेकिन, आम जनमानस ने सरकार और कोर्ट का फैसला पूरी तरह मान लिया, ऐसा होता तो बिल्कुल भी नहीं दिख रहा। सोशल मीडिया यूजर्स अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी के नेतृत्व वाली राज्य सरकार द्वारा लगाए गए प्रतिबंध की अवहेलना करते हुए दिल्ली में पटाखे जलाने के वीडियो और तस्वीरें अपलोड कर रहे हैं।
ट्विटर पर यूजर्स ने हैशटैग #DhuaHuaKejriwal का इस्तेमाल किया और तस्वीरें और वीडियो शेयर किए। शेयर किए गए विजुअल दिल्ली के लग रहे हैं, लेकिन ऑपइंडिया समय की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं कर सका। एक यूजर श्रवण बिश्नोई ने लिखा, “कथित तौर पर दिल्ली आज धमाल मचा रही थी…हर हर महादेव।”
#DhuaHuaKejriwal
— श्रवण बिश्नोई (किसान) (@SharwanKumarBi7) October 24, 2022
Reportedly Delhi was rocking today …
Har Har Mahadev 🙏🚩#CrackerBan #DELHIPOLLUTION my la…d pic.twitter.com/89hsBuSKVQ
एक अन्य यूजर गौरव ने लिखा, “औरंगजेब के बेटे को अपना साहस दिखाने के लिए दिल्ली का धन्यवाद ।” इसके साथ ही गौरव ने आकाश में आतिशबाजी का एक वीडियो साझा किया।
Thank You Delhi for showing your courage to son of Aurangzeb #DhuaHuaKejriwal pic.twitter.com/3k32zxCHSF
— गौरव 🇮🇳 (@gauravk0211) October 25, 2022
ट्विटर यूजर मयंक सिंह ने लिखा, ”#CrackerBan my foot अरविंद केजरीवाल, एक दिन दिवाली सेलेब्रेशन के बदले पराली और दिल्ली वाहन प्रदूषण पर अपना ज्ञान दें।” मयंक ने #DhuaHuaKejriwal हैशटैग के साथ पटाखे फोड़ते हुए एक वीडियो ट्वीट किया।
#CrackerBan my foot.@ArvindKejriwal give your gyan on parali & delhi vehicle pollution instead of 1 days #Diwali celebration. #DhuaHuaKejriwal pic.twitter.com/RqOdsPMYqz
— Mayank Singh (@minku231) October 24, 2022
एक यूजर अनुश्री ने पटाखा फोड़ते हुए वीडियो शेयर किया और लिखा, “हैप्पी दिवाली। अरविंद केजरीवाल और दोस्तों को समर्पित!”
#HappyDiwali
— Anushree 🇮🇳 (@AnushreeSays_) October 24, 2022
Dedicated to @ArvindKejriwal and Friends!
#DhuaHuaKejriwal pic.twitter.com/WTYojnGMZP
भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय सचिव तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने भी ट्विटर पर केजरीवाल पर तंज कसते हुए लिखा, “अरविंद केजरीवाल कह रहे थे कि फुलझड़ियाँ जलाने पर हिंदुओं के बच्चों को 6 महीने के लिए जेल भेज दिया जाएगा, बच्चों ने धज्जियाँ उड़ा दी केजरीवाल की।”
. @ArvindKejriwal कह रहा था फुलझड़ी चलाने पे हिंदुओं के बच्चों को 6 महीने के लिए जेल भेजेगा, बच्चों ने धज्जियाँ उड़ा दी केजरीवाल की #DhuahuaKejriwal
— Tajinder Pal Singh Bagga (@TajinderBagga) October 24, 2022
#DhuaHuaKejriwal pic.twitter.com/Nf71hUo5uw
— Tajinder Pal Singh Bagga (@TajinderBagga) October 24, 2022
उल्लेखनीय है कि दिल्ली सरकार ने खराब वायु गुणवत्ता का हवाला देते हुए राज्य में सभी प्रकार के पटाखों के निर्माण, भंडारण, बिक्री और उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया था। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने 19 अक्टूबर को कहा था कि राष्ट्रीय राजधानी में पटाखों का निर्माण, भंडारण और बिक्री एक दंडनीय अपराध है। उन्होंने आगे कहा कि इन गतिविधियों में लिप्त पाए जाने वाले किसी भी व्यक्ति को 5,000 रुपये का जुर्माना और छह महीने की जेल की सजा हो सकती है। यहां तक कि दिवाली पर पटाखे खरीदने और फोड़ने पर 200 रुपये का जुर्माना और छह महीने की जेल हो सकती है।
जहां तक पटाखों से वायु प्रदूषित होने की थ्योरी है, दिल्ली की खराब वायु गुणवत्ता के लिए केवल एक दिन पटाखा फोड़े जाने को जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता। पड़ोसी राज्यों, विशेषकर पंजाब में पराली जलाने की वजह से यह समस्या विकराल रूप लेती है। अक्टूबर के मध्य में होने वाली कटाई के बाद पराली जलाने से वायू प्रदूषक कण राष्ट्रीय राजधानी की ओर आ जाते हैं जिससे दिवाली के आसपास वायु की गुणवत्ता गंभीर रूप से प्रदूषित हो जाती है।