इंग्लैंड को ओवल में हो रहे भारत-इंग्लैड टेस्ट मैच के चौथे मैच से कप्तान विराट कोहली द्वारा ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को बाहर करने के फैसले का जमकर विरोध किया जा रहा है। इस मैच में भारत टॉस हार गया और दो बदलाव किए, उमेश यादव और शार्दुल ठाकुर को मोहम्मद शमी और इशांत शर्मा की जगह टीम में शामिल कर विराट कोहली ने उनपर भरोसा जताया है।
इससे पहले तक माना जा रहा था कि विश्व के दूसरे नंबर के टेस्ट गेंदबाज आर अश्विन को भारतीय एकादश में शामिल किया जाएगा, क्योंकि इंग्लैंड के ओवल क्रिकेट ग्राउंड की पिच सबसे अधिक स्पिन गेदबाजी के प्रति अनुकूल है। खास बात ये है कि रविचंद्रन अश्विन ने 5-टेस्ट मैचों की शुरुआत से पहले आयोजन स्थल पर काउंटी क्रिकेट खेला और समरसेट के खिलाफ सरे के लिए दूसरी पारी में 6 विकेट लिए थे।
“Madness”
— India Today Sports (@ITGDsports) September 2, 2021
Plenty of eyebrows raised as R Ashwin not picked for the 4th successive Test match in England this series | #INDvENG #ENGvIND #Cricket #Ashwinhttps://t.co/8ncVLmA3Pz
हालाँकि, इसको लेकर विराट कोहली का मानना था कि भारत ने अश्विन को खिलाने के बारे में सोचा था। उन्होंने तर्क दिया कि इंग्लैंड के पास चार बाएँ हाथ के खिलाड़ी हैं और यह रवींद्र जडेजा के लिए एक अच्छा मैच साबित हो सकता है।
कोहली ने टॉस के बाद कहा, “इंग्लैंड के पास चार बाएँ हाथ के बल्लेबाज हैं, इसलिए जडेजा के लिए अच्छा मैच है, हमारे तेज गेंदबाजों ने विकेट पर अच्छी गेंदबाजी की।”
बहरहाल कोहली के फैसले पर सोशल मीडिया पर लोगों ने अपना गुस्सा और हैरानी दोनों जाहिर की।
कॉन्ग्रेस सांसद शशि थरूर ने भारतीय टीम के फैसले पर हैरानी जताते हुए कहा, “यह टीम पूरी तरह से अविश्वसनीय है। इंग्लैंड में स्पिन के लिए सबसे अनुकूल पिच पर खिलाने के बजाय अस्विन को बाहर कर दिया गया। आप अपने पाँच सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों को चुनें, @ashwinravi99 पहला या दूसरा नाम होना चाहिए। उन्हें छोड़कर @MdShami11 ओवल में एक मृत्यु-इच्छा की तरह है – मानो आप हारना चाहते हैं!”
I can’t believe they left out Ashwin again, on England’s most spin-friendly ground. This team is unbelievable. You pick your five best bowlers, @ashwinravi99 has to be the first or second name. Omitting him & @MdShami11 at the Oval is like a death-wish — as if you want to lose!
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) September 2, 2021
पूर्व ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर लिजा स्थलेकर ने भी टेस्ट मैच में अश्विन को शामिल नहीं करने पर हैरानी जताई।
So so surprised not to see Ashwin as part of the Test match🤷🏽♀️#offiessticktogether
— Lisa Sthalekar (@sthalekar93) September 2, 2021
जॉय भट्टाचार्य ने कहा ने कहा कि वो विराट कोहली और सेलेक्टर्स के फैसले से सहमत नहीं हैं, लेकिन वो उनके इस साहस और विश्वास की सराहना करते हैं।
I’m going to stick my neck out and say that I may not agree with @imVkohli & the management’s chosen XI, but I admire their courage & conviction.
— Joy Bhattacharjya (@joybhattacharj) September 2, 2021
The media and fans would have been far easier on them if they had picked Ashwin, regardless of the match result.
एक अन्य यूजर ने कहा कि इस टेस्ट मैच के लिए जिन पाँच लोगों को चुना गया है, उनकी तुलना अश्विन, इशांत और शमी के काफी अधिक टेस्ट विकेट हैं।
india’s bench in this test of ashwin, ishant & shami have many more test wickets combined than the five man attack chosen to do duty! #ENGvIND
— Gaurav Kalra (@gauravkalra75) September 2, 2021
पत्रकार विक्रांत गुप्ता ने इस पर हैरानी जताते हुए कहा, “रविचंद्रन अश्विन अभी भी प्लेइंग इलेवन में नहीं हैं क्योंकि भारत जडेजा के साथ 4 सीमर बुमराह, सिराज, शार्दुल और उमेश के साथ बना हुआ है। अभी तक समझ नहीं आया कि अश्विन इसमें जगह क्यों नहीं बना सके।”
Ravichandran Ashwin is still not in the Playing XI as India persist with Jadeja, plus 4 seamers – Bumrah, Siraj, Shardul and Umesh. Don’t yet understand why @ashwinravi99 still can’t make the cut #INDvsEND #Oval
— Vikrant Gupta (@vikrantgupta73) September 2, 2021