गुजरात में बोर्ड की परीक्षाएँ चल रही हैं। कच्छ में परीक्षा के पहले दिन (14 मार्च 2023) छात्रा को उसके पिता ने गलती से दूसरे परीक्षा केंद्र पर उतार दिया। गलत केंद्र होने के कारण छात्रा को अपने बैठने की जगह नहीं मिली। कहीं भी उसका क्रमांक अंकित नहीं था। ड्यूटी पर तैनात पुलिस इंस्पेक्टर जेवी धोला की नजर परेशान छात्रा पर पड़ी। इंस्पेक्टर ने जब हॉल टिकट चेक किया तो पाया कि वह गलत केंद्र पर पहुँच गई है। उन्होंने बिना देरी किए सिर्फ 15 मिनट में छात्रा को 20 किलोमीटर दूर सही परीक्षा केंद्र तक पहुँचा दिया।
गुजरात में बोर्ड की परीक्षा चल रही है
— Vikash Mohta (@VIKASHMOHTA90) March 16, 2023
एक पिता अपनी बेटी को गलत परीक्षा केंद्र पर उतार कर चला गया… बेटी ने 15 मिनट तक अपना रोल नंबर खोजने की कोशिश किया फिर वहां एक पुलिस इंस्पेक्टर की ड्यूटी थी उन्होंने जब देखा कि एक छात्रा काफी देर से परेशान है तब उन्होंने उसकी हॉल टिकट लेकर… https://t.co/Ylk8SV0Yav pic.twitter.com/94sH9xR1KA
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार गाँधीधाम की रहने वाली 10वीं की छात्रा निशा जयंतीभाई सवानी का सेंटर भुज के आरडी वरसानी स्कूल में पड़ा था। गलती से निशा अपने पिता के साथ मातृछाया स्कूल पहुँच गई। निशा को परीक्षा केंद्र पर छोड़कर उसके पिता लौट जाते हैं। केंद्र पर निशा को अपना रोलनंबर दिखाई नहीं देता। वह परेशान हो जाती है। केंद्र पर तैनात पीआई जेवी धोला की नजर परेशान छात्रा पर पड़ती है।
Hats off! https://t.co/IJkZyvh335
— Harsh Sanghavi (@sanghaviharsh) March 15, 2023
जेवी धोला ने छात्रा को सरकारी गाड़ी में बैठाया और लाइट के साथ हूटर का प्रयोग करते हुए सिर्फ 15 मिनट में ही 20 किलोमीटर दूर स्थित सही केंद्र पर पहुँचा दिया। इस तरह छात्रा का एक साल बर्बाद होने से बच गया। सोशल मीडिया पर पीआई जेवी धोला की जमकर तारीफ हो रही है। यहाँ तक कि गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी ने भी ट्वीटर पर पीआई की तारीफ हैट्स ऑफ लिखकर की।
कई स्थानीय पत्रकारों ने पीआई जेवी धोला की तारीफ करते हुए घटना को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। इस पर यूजर्स भी पीआई की खूब तारीफ कर रहे हैं। छात्रा के साथ उनकी तस्वीर भी वायरल हो रही है। स्थानीय मीडिया से बात करते हुए पीआई ने कहा कि उन्हें खुशी है वे सही समय पर छात्रा को सही केंद्र तक पहुँचा सके। इंस्पेक्टर धोला भुज ए डिवीजन में तैनात हैं।