IPL 2024 शुरू होते ही टीम ‘मुंबई इंडियंस’ के बुरे दिन शुरू हो गए। टीम लगातार 3 मैच हार गई। टूर्नामेंट से ठीक पहले रोहित शर्मा को हटा कर हार्दिक पंड्या को कप्तान बनाया गया। इसके लिए उन्हें ‘गुजरात टाइटंस’ से वापस लाया गया। गुजरात हार्दिक पंड्या की कप्तानी में IPL टूर्नामेंट जीत चुका है और पिछले में फाइनल तक पहुँचा था। लेकिन, IPL 2024 उनके लिए खास नहीं रहा। अब हार्दिक पंड्या के परिवार की भजन पर नृत्य करते हुए वीडियो सामने आया है।
हाल ही में हार्दिक पंड्या गुजरात के ऐतिहासिक सोमनाथ मंदिर में दर्शन एवं पूजा-अर्चना करने पहुँचे थे। शिवलिंग पर दुग्धाभिषेक करते हुए उनका वीडियो भी सामने आया था। इसके बाद ‘मुंबई इंडियंस’ ने अगले ही मैच में धमाकेदार जीत दर्ज की थी। इस टूर्नामेंट में ये टीम की पहली जीत थी। इसके बाद लोगों ने कहना शुरू किया कि हार्दिक पंड्या का भाग्य महादेव का आशीर्वाद लेने के बाद चमक गया है। उससे पहले मैदान पर और बाहर उनके व्यवहार को लेकर आलोचना हो रही थी।
अब नए वीडियो में हार्दिक पंड्या, उनकी पत्नी नताशा स्टेनकोविक, हार्दिक के भाई और ‘लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG)’ के खिलाड़ी क्रुणाल पंड्या और उनकी पत्नी पँखुरी पाठक भजन पर नृत्य करते हुए दिखे। इस दौरा दोनों के बच्चे भी उनकी गोद में थे। ‘हरे राम, हरे राम, राम-राम, हरे-हरे’ और ‘हरे कृष्णा, हरे कृष्णा, कृष्णा-कृष्णा, हरे-हरे’ पर इन सबको झूमते हुए देखा गया। इस दौरान एक भजन गायक हारमोनियम पर भजन भी बजा और गा रहा था।
बताया जा रहा है कि दोनों भाई ने अपने घर पर श्रीकृष्ण संकीर्तन का आयोजन किया था। ‘मुंबई इंडियंस’ का अगला मैच ‘रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB)’ से है। लोगों ने सोशल मीडिया पर लिखा कि जब लोगों के बुरे दिन आते हैं तो उन्हें ईश्वर की याद आ जाती है। लोगों ने इस पर ख़ुशी जताई कि हार्दिक पंड्या को ये सब जल्दी समझ में आ गया।T20 वर्ल्ड कप के लिए भी भारतीय स्क्वाड का चुना जाना है। हाल ही में कुछ मैदानों में हार्दिक पंड्या की दर्शकों ने हूटिंग भी की थी।