आमिर खान और करीना कपूर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुँह गिरी। फिल्म के रिलीज से पहले सोशल मीडिया पर ‘लाल सिंह चड्ढा’ के बायकॉट की अपील की जा रही थी, जिसका असर फिल्म की कमाई पर साफ दिख रहा है। फिल्म के सोशल मीडिया पर हो रहे लगातार विरोध को देखते हुए कई बॉलीवुड कलाकार फिल्म का समर्थन कर रहे हैं और अपने फैंस से फिल्म को देखने की गुजारिश की है, जिसके बाद से वो सोशल मीडिया पर लोगों के निशाने पर आ गए हैं।
Just watched LAAL SINGH CHADDA. I felt the HEART of this movie. Pluses and minuses aside, this movie is just magnificent. Don’t miss this gem guys ! Go ! Go now . Watch it. It’s beautiful. Just beautiful. ❤️
— Hrithik Roshan (@iHrithik) August 13, 2022
ऋतिक रोशन ने शनिवार (13 अगस्त 2022) को आमिर खान की फिल्म का खुलकर समर्थन करते हुए एक ट्वीट किया और फैंस से फिल्म को दिखने की गुजारिश की। लेकिन उनके लिए लाल सिंह चड्ढा का सपोर्ट करना काफी नुकसानदायक साबित होता दिख रहा है। क्योंकि अब सोशल मीडिया #boycottVikramVedha ट्रेंड हो रहा है।
ऋतिक रोशन ने ‘लाल सिंह चड्ढा’ की तारीफ करते हुए ट्विटर पर लिखा, “मैंने हाल ही में लाल सिंह चड्ढा देखी। मैंने इस फिल्म के दिल को महसूस किया है। अच्छी और बुरी चीजें एक साइड में रखकर, यह फिल्म वाकई शानदार है। इतनी अच्छी फिल्म को मिस मत करिए। जाइए और इसे अभी देखिए। ये बेहद खूबसूरत और सुंदर है।”
ऋतिक रोशन के ये ट्वीट अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और ट्रोल्स उन्हें जमकर खरी-खोटी सुना रहे हैं और भड़के यूजर्स अब ट्विटर पर ऋतिक रोशन की आगामी फिल्म विक्रम वेधा के बायकॉट की भी अपील कर रहे हैं। ऋतिक के ट्वीट पर एक यूजर ने भड़कते हुए लिखा, “बॉलीवुड से संन्यास लेने का इरादा कर लिया है क्या तुमने।”
बॉलीवुड से सन्यास लेने का इरादा कर लिया है क्या तुमने?
— Kreately.in (@KreatelyMedia) August 13, 2022
जबकि दूसरे यूजर ने लिखा, “जिसकी पिक्चर है जनता उसकी नहीं सुन रही है तो तुम किस खेत की मूली हो। अपनी आने वाली पिक्चरों के बारे मे जरूर सोचना क्योंकि गेहूँ का साथ देने के चक्कर में घुन भी पिस जाता है।”
जिसकी पिक्चर है जनता उसकी नहीं सुन रही हैं।
— प्रभव श्रीवास्तव (@mprabhavsri) August 13, 2022
तो तुम किस खेत की मूली हो।
अपनी आने वाली पिक्चरो के बारे मे जरूर सोचना क्योंकि गेहू का साथ देने के चक्कर में घुन भी पिस जाता है।
एक यूजर ने लिखा, “तुमने अब सोच ही रखा है तो अब धीरे धीरे पुरे बॉलीवुड का बहिष्कार होगा और हम सब करके रहेंगे। अभी लाल सिंह चड्ढा हुआ है… अगला पठान का होगा उसके बाद आपका भी अब नंबर आएगा…. जो आया है सब धोए जाएँगे।”
तुमने अब सोच ही रखा है तो अब धीरे धीरे पुरे बॉलीवुड का बहिष्कार होगा और हम सब करके रहेंगे…. अभी लाल सिंह चड्ढा हुआ है… Next पठान का होगा उसके बाद आपका भी अब नंबर आयेगा…. जो आया है सब धोए जायेंगे
— Itsprakash (@Itsprakash91) August 15, 2022
यूजर ने लिखा, “देखिए आपका सम्मान करते हैं, मगर आप ये मत भूलिए आप एक हिंदू भी है। हिंदू धर्म का अपमान अब नहीं सहेगा हिंदुस्थान।”
देखिए आपका सम्मान करते है मगर आप ये मत भूलिए आप एक हिंदू भी है… हिंदू धर्म का अपमान अब नही सहेगा हिंदुस्थान…..
— Itsprakash (@Itsprakash91) August 15, 2022
पंकज श्रीवास्तव नाम के यूजर ने लिखा, “ऋतिक इसलिए ऐसा लिखा है, क्योंकि कल को आमिर इसके लिए लिखे। ये परस्पर डैमेज कंट्रोल की नौटंकी है और कुछ नहीं।”
ऋतिक इसलिए ऐसा लिखा है,
— PANKAJ SRIVASTAV Chandan (@PANKAJS63789181) August 15, 2022
क्योंकि कल को आमिर इसके लिए लिखे।
ये परस्पर डैमेज कंट्रोल की नौटंकी है और कुछ भी नहीं।
उज्जवल सिंह लिखते हैं, “ऋतिक जी अपना फिल्म का चिंता कीजिए। इनका फिल्म का झूठा प्रमोशन करने के चक्कर में आपका और आपके फिल्मों का भी बड़ा वाला L लग जाएगा। कोई नहीं है टक्कर में क्यों पड़े हो चक्कर में।”
Hrithik जी अपना फिल्म का चिंता कीजिए….इनका फिल्म का झूठा प्रमोशन करने के चक्कर में आपका और आपके फिल्मों का भी बड़ा वाला L लग जायेगा…..
— उज्ज्वल सिंह (@SinghUjjuwal) August 15, 2022
कोई नहीं है टक्कर में क्यों पड़े हो चक्कर में…#BoycottLalSinghChaddha
सुभाषिनी शर्मा ने लिखा, “जो फिल्म हमे ये बताए की पूजा करने से दंगा फैलता है उसे कोई हिंदू कैसे देख सकता है। आप जैसे लोगों का बहिष्कार होना ही चाहिए। आमिर को ये नहीं पता की नमाज के बाद पथराव और दंगा होता है न की पूजा करने से।”
जो फिल्म हमे ये बताए की पूजा करने से दंगा फैलता है उसे कोई हिंदू कैसे देख सकता है,आप जैसे लोगो का बहिष्कार होना ही चाहिए,आमिर को ये नहीं पता की नमाज के बाद पथराव और दंगा होता है न की पूजा करने से😡
— subhashini SHARMA (@subhash80753890) August 15, 2022
Sir don’t spread this about this film otherwise public going to boycott vikramvedha as well, delete it
— shashank dandage (@shashankdandge) August 13, 2022
नेहा ने लिखा, “पेड ट्वीट, वो भी घटिया मूवी का।”
Paid tweet wo bhi itni ghatiya movie ke🤣🤣🤢🤢🤢🤢🤢🤢🤢🤢🤢🤢🤢🤢🤢🤢🤢🤢🤢🤢
— ηєнα (@_dreamer__neha) August 13, 2022
वहीं, बात अगर लाल सिंह चड्ढा के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की करें तो रक्षा बंधन के दिन रिलीज हुई इस फिल्म ने बेहद धीमी शुरुआत के साथ ओपनिंग डे पर 11.70 करोड़ रुपए की कमाई की थी, जोकि पिछले 10 सालों में आमिर खान की फिल्म की सबसे कम कमाई है। जानकारी के अनुसार इस फिल्म का बजटलगभग 180 करोड़ रुपए बताया जा रहा है।