Friday, November 15, 2024
Homeसोशल ट्रेंडअमेरिका दौरा: मोदी के लिए रेड कार्पेट, सऊदी प्रिंस के फ्लाइट से पहुँचे इमरान...

अमेरिका दौरा: मोदी के लिए रेड कार्पेट, सऊदी प्रिंस के फ्लाइट से पहुँचे इमरान के लिए बस चटाई

एक ऐसा वाकया भी हुआ, जिससे पीएम मोदी की खूब प्रशंसा हो रही है। एक अमेरिकी महिला अधिकारी ने पीएम मोदी को गुलदस्ता दिया तो उसका एक छोटा सा टुकड़ा ज़मीन पर गिर गया, जिसे पीएम मोदी ने खुद आगे बढ़कर उठाया। उनके इस व्यवहार के बाद...

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान लगातार अपना और अपने देश का मज़ाक बनवाते रहते हैं। कुछ ऐसा ही इस बार भी हुआ, जब वह सऊदी क्राउन प्रिंस के स्पेशल प्लेन से अमेरिका पहुँचे। अव्वल तो यह कि इमरान ख़ान के लिए रेड कार्पेट नहीं बिछा। जबकि पीएम मोदी के लिए वहाँ पर रेड कार्पेट बिछाया गया। पीएम मोदी के लिए वहाँ पर रेड कार्पेट तो बिछाया ही गया, ह्यूस्टन में आयोजित उनके कार्यक्रम में ख़ुद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प भी हिस्सा ले रहे हैं। उन कार्यक्रम में ट्रम्प का सम्बोधन भी होने वाला है। इससे पाकिस्तान को करारा तमाचा लगा

सऊदी प्रिंस ने इमरान ख़ान से कमर्शियल फ्लाइट उपयोग न करने का आग्रह किया था। ख़ान संयुक्त राष्ट्र जनरल असेंबली में हिस्सा लेने अमेरिका पहुँचे हैं। इमरान ने इस बात की घोषणा की है कि वह जनरल असेंबली की बैठक के दौरान कश्मीर मुद्दे को उठाएँगे जबकि भारत का पक्ष साफ़ है कि जम्मू कश्मीर देश का अभिन्न अंग है और कोई भी बातचीत बिना किसी मध्यस्तथा के भारत और पाक के बीच ही होगी। इमरान ने कहा है कि वह ‘बलपूर्वक’ यूएनजीए में कश्मीर मुद्दा उठाएँगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अमेरिका में भव्य स्वागत हुआ। उनके लिए जहाँ रेड कार्पेट बिछाया गया, अमेरिकी कॉन्ग्रेस के कई सदस्य उनके स्वागत के लिए पहुँचे। वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पाक पीएम इमरान ख़ान को रिसीव करने के लिए अमेरिका का कोई नेता या अधिकारी नहीं पहुँचे। इसे पाकिस्तान की बेइज्जती ही कहा जा सकता है। इमरान ख़ान की इस बेइज्जती का पूरे सोशल मीडिया में जम कर मज़ाक उड़ा। इससे लगता है कि भारत से बराबरी का सपना देखने वाले इमरान का ये ख़्वाब अब ख़्वाब ही बन कर रह जाएगा।

इमरान ख़ान के स्वागत के लिए बस पाकिस्तान के ही कुछ अधिकारी पहुँचे। पाकिस्तान के ही कुछ लोग अब सवाल कर रहे हैं कि इमरान ख़ान के स्वागत के लिए अमेरिका का कोई निचले स्तर का भी अधिकारी क्यों नहीं पहुँचा? एयरपोर्ट पर इमरान ख़ान ऐसे चल रहे थे, जैसे वह रैम्प वॉक कर रहे हों। इसी बीच एयरपोर्ट पर एक ऐसा वाकया भी हुआ, जिससे पीएम मोदी की खूब प्रशंसा हो रही है।

एक अमेरिकी महिला अधिकारी ने पीएम मोदी को गुलदस्ता दिया तो उसका एक छोटा सा टुकड़ा ज़मीन पर गिर गया, जिसे पीएम मोदी ने खुद आगे बढ़कर उठाया। उनके इस व्यवहार के बाद दुनिया भर में पीएम मोदी की प्रशंसा हुई। स्वच्छता अभियान को लेकर नरेंद्र मोदी वैसे भी दुनिया भर के लोगों में लोकप्रिय हैं और उनकी छवि एक पर्यावरण प्रेमी नेता के रूप में है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

कश्मीर को बनाया विवाद का मुद्दा, पाकिस्तान से PoK भी नहीं लेना चाहते थे नेहरू: अमेरिकी दस्तावेजों से खुलासा, अब 370 की वापसी चाहता...

प्रधानमंत्री नेहरू पाकिस्तान के साथ सीमा विवाद सुलझाने के लिए पाक अधिकृत कश्मीर सौंपने को तैयार थे, यह खुलासा अमेरिकी दस्तावेज से हुआ है।

‘छिछोरे’ कन्हैया कुमार की ढाल बनी कॉन्ग्रेस, कहा- उन्होंने किसी का अपमान नहीं किया: चुनावी सभा में देवेंद्र फडणवीस की पत्नी को लेकर की...

कन्हैया ने फडणवीस पर तंज कसते हुए कहा, "हम धर्म बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं और डेप्युटी सीएम की पत्नी इंस्टाग्राम पर रील बना रही हैं।"

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -