जम्मू-कश्मीर में डीडीसी चुनाव के मद्देनजर कुल 8 चरणों में मतदान होना है। कल 5वें चरण की वोटिंग संपन्न हुई है। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आई है। ये वीडियो डोडा जिले के कारी घाटी की है। इस वीडियो में स्थानीय लोग जोर-जोर से भारत माता की जय के नारे लगाते नजर आ रहे हैं।
डोडा जिले की कारा घाटी…
— Syed Shahnawaz Hussain (@ShahnawazBJP) December 7, 2020
यहां की आवाम ने पहले आतंक का सिर कुचला और अब उनके दिलों से आ रही है मुल्क से मोहब्बत की गूंज ।
आप भी सुनिए… कारा घाटी में गूंजती ‘भारत माता की जय’ !#JKWithBJP#DDCElections@BJP4JnK pic.twitter.com/BVNFyuaI1r
इस वीडियो को भाजपा प्रवक्ता सैयद शहनवाज हुसैन ने अपने ट्विटर पर कल शेयर किया है। उन्होंने इसे शेयर करते हुए लिखा,
डोडा जिले की कारा घाटी… यहाँ की आवाम ने पहले आतंक का सिर कुचला और अब उनके दिलों से आ रही है मुल्क से मोहब्बत की गूँज। आप भी सुनिए… कारा घाटी में गूँजती ‘भारत माता की जय’!
वीडियो में हम देख सकते हैं कि घाटी में पहुँचे भाजपा नेता भीड़ के बीच खड़े होकर भारत माता की जय कह रहे हैं और सामने खड़ी भीड़ उनके साथ ‘भारत माता की जय’ दोहरा रही है।
शहनवाज हुसैन घाटी के आवाम को समझाते हैं, “अगर कोई मौलवी साहब आकर आपको कहे कि आपने भारत माता की जय कहा है, अब तुम खारिज हो गए, तो ऐसा नहीं है। अपने मुल्क की तारीफ करने में, अपने मुल्क से मोहब्बत करने में कोई दिक्कत नहीं है।”
बहुत-बहुत धन्यवाद शाहनवास जी घाटी में जहां पहले नौजवानों को भटकाया जा रहा था। आज उनके हाथो मे भारत का झंडा और दिल मे भारत माता के लिए प्रेम देखकर। बहुत खुशी हो रही है।
— Aayush sharma (@aayush07bjp) December 7, 2020
इस वीडियो को सोशल मीडिया पर कई लोगों द्वारा सराहा गया है। यूजर्स इस वीडियो को देख कर खुशी व्यक्त कर रहे हैं। वह कहते हैं, “शाहनवाज जी घाटी में जहाँ पहले नौजवानों को भटकाया जा रहा था। आज उनके हाथों में भारत का झंडा और दिल में भारत माता के लिए प्रेम देख कर बहुत खुशी हो रही है।”
वाह आदरणीय शहनवाज जी क्या बेहतरीन बदलाव हमारे स्वर्ग की घाटी में आ रही हैं यही सत्य और सच्चाई है, ज&k के युवाओं को भटकाने औऱ अपना पद स्वार्थी जेहादी एजेंडा चमकाने वालों ने न जाने कितनी अपनी औलादों की अल्पायु में जान गवां दी अब जाग रहे हैं देखियेगा एकदिन यही आवाम उन्ही कोअंजामदेगी
— Gaurav Tiwari (@gauravspeak7763) December 7, 2020
एक अन्य यूजर लिखते हैं, “शहनवाज जी क्या बेहतरीन बदलाव हमारे स्वर्ग की घाटी में आ रहा है। यही सत्य और सच्चाई है, जम्मू और कश्मीर के युवाओं को भटकाने और अपने पद के लिए स्वार्थी जेहादी एजेंडा चमकाने वालों ने न जाने कितनों के औलादों की अल्प आयु में जान गवाँ दी। अब जाग रहे हैं। देखिएगा एक दिन यही आवाम उन्हीं को अंजाम देगी।”
Passionate gentleman speaking to @naqvimukhtar ji about Kashmir, its culture & @narendramodi Ji.#DDCElections #JKWithBJP@BJP4JnK@DrJitendraSingh@mpjugalkishore@tarunchughbjp@ianuragthakur@ImRavinderRaina@AshokKoul59@kaulsanjay pic.twitter.com/hgmiJwJ9LS
— Monica (@VitastaKeKinare) November 30, 2020
उल्लेखनीय है कि इसी साल जून माह में सुरक्षाकर्मियों के प्रयासों से डोडा जिले को आतंकवाद मुक्त किया गया था। डीजीपी दिलबाग सिंह ने इसकी जानकारी देते हुए कहा था, “मसूद के रूप में आखिरी सक्रिय आतंकवादी के मारे जाने के बाद अब डोडा जिला पूरी तरह आतंकवाद मुक्त हो गया है।”
बता दें कि इससे पहले डीडीसी चुनावों के प्रथम चरण के दौरान एक और वीडियो कश्मीर से आई थी। इस वीडियो में घाटी के लोग भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी से बात करते नजर आए थे। इस वीडियो में बुजुर्ग व्यक्ति भाजपा नेता से कह रहे थे कि उन्हें कश्मीर में देख कर उन लोगों का दिल खुश हो गया है। यह उनकी खुशकिस्मती है कि वो कश्मीर में आए।
वहीं मुख्तार अब्बास नकवी भी उनसे वादा करते दिखे थे कि वह लोग हर कष्ट को दूर करेंगे। वह बताते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई सब बराबर हैं। इसलिए उन्होंने सबका साथ सबका विकास का नारा दिया है। नकवी कहते हैं, जो गलत बातें कर रहे हैं, वह मुल्क के भी दुश्मन हैं और मोदी के भी दुश्मन हैं।