Sunday, November 17, 2024
Homeसोशल ट्रेंड'जोर से लैटरीन लगा था... लगा कि हो जाएगा, गिर जाएगा....' - 'गंजी-जांघिया-लैटरीन' पर...

‘जोर से लैटरीन लगा था… लगा कि हो जाएगा, गिर जाएगा….’ – ‘गंजी-जांघिया-लैटरीन’ पर JDU विधायक गोपाल मंडल

विधायक गोपाल मंडल ने महिला रिपोर्टर को अपने जंघिया की लंबाई भी दिखाई और कहा - "हम गमछा पहन नहीं पाए... लगा कि लैटरीन हो जाएगा... हम जल्दी से लैटरीन से आए, तब मिजाज फ्रेश हुआ।”

बिहार के जेडीयू विधायक गोपाल मंडल की तेजस राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन में अंडरवियर के साथ तस्वीर वायरल होने के बाद विवाद गहराता जा रहा है। आरोप है कि चलती ट्रेन में उनकी इस हरकत पर आपत्ति जताने वाले एक यात्री से उन्‍होंने गाली-गलौज तक कर डाली। हालात बिगड़ने पर RPF को हस्‍तक्षेप करना पड़ा था। जेडीयू विधायक ने मामले में सफाई दी है। उन्होंने मामले में एबीपी न्यूज से बात करते हुए सभी आरोपों को खारिज कर दिया और ऐसा करने के पीछे की वजह बताई।

आपत्तिजनक फोटो वायरल होने के आरोप पर उन्होंने कहा, “मेरी उम्र साठ वर्ष है। अपने डेरे में हम 2-4 बार लैटरीन गए, फिर स्टेशन पर वेटिंग रूम में लैटरीन गए। फिर लैटरीन लगा हुआ था, हम चढ़ गए। यहाँ चढ़ते ही लैटरीन लग गया। यहाँ आते ही हम कुर्ता-पायजामा खोले और गमछी कंधा पर रखे, लेकिन पहन नहीं पाए, लगा कि लैटरीन हो जाएगा, गिर जाएगा, फिर दिक्कत हो जाएगी।” 

वो आगे कहते हैं, “हम तेजी से निकल रहे थे। बगल वाले ने पूछा- कहाँ जा रहे हैं आप? मैंने कहा कि लैटरीन जा रहे हैं, तो उसने कहा कि इस वेश में नहीं जा सकते। मैंने पूछा क्यों, तो उसने बोला कि पहले आप कपड़ा पहनिए। हम अगर कपड़ा पहनते तो हमको लैटरीन हो जाता।”

इस दौरान विधायक ने महिला रिपोर्टर को अपने जंघिया की लंबाई भी दिखाई। जब रिपोर्ट ने उनसे अर्धनग्न अवस्था के बारे में सवाल किया तो उनका जवाब बेहद ही हास्यास्पद था। उन्होंने जंघिया की लंबाई दिखाते हुए कहा, “ये देखिए, हमारा जंघिया यहाँ तक है। हम फुल जंघिया पहनते हैं। उसको शॉर्ट पैंट माना जाता है। हम उसी जंघिया और बनियान में जा रहे थे। इधर कोई भी नहीं था। सिर्फ एक व्यक्ति ने हमें टोका।”

महिलाओं के असहज होने के बारे में सवाल करने पर उन्होंने कहा, “यहाँ कोई महिला नहीं थी और हमको इतना जोर से लैटरीन लगा था कि कुछ याद ही नहीं रहा, लगा कि हो जाएगा, हम दौड़ते हुए जा रहे थे। रोक कर उन्होंने डिस्टर्ब किया। लैटरीन से वापस लौट कर हमने पूछा कि बोलिए बाबू। उसी समय मेरा फोटो और वीडियो लिया गया। हमने पूछा कि बोलिए बाबू क्या दिक्कत है? आप कौन हैं तो उसने कहा- आम यात्री। मैंने कहा कि आम यात्री होकर ऐसे क्यों डिस्टर्ब करते हैं। हम एमएलए हैं। हम किसी कष्ट में हैं। हम लोगों को शिक्षा-दीक्षा देते हैं। हम ऐसी वेश-भूषा में जाते। यही हुआ मैडम कि हम गमछा पहन नहीं पाए, हम जल्दी से लैटरीन से आए, तब मिजाज फ्रेश हुआ।”

टोकने पर धमकाने और गाली-गलौज के आरोप पर विधायक ने कहा, “हम किसी को नहीं धमकाए, सिर्फ उससे ऐसा बोले कि आप ऐसा क्यों किए? उसी पर बकवास करने लगा। वहाँ पर कोई आम पब्लिक नहीं था। फिर उधर से पुलिस आई और उन्होंने बयान लिया। यह सब आरोप झूठा है। अगर हम उसे मारने की धमकी देते, गोली मारते तो एफआईआर करता मेरे ऊपर। बात को बतंगड़ बनाया गया है मैडम। हम सुलझे हुए हैं मैडम। हम चौथा बार एमएलए बने हैं। 60 साल हमारा उम्र है। हम गलत कर ही नहीं सकते हैं।”

वहीं ट्रेन में सफर कर रहे एक अन्य व्यक्ति से जब इस वाकया के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा, “विधायक जी आए और उन्होंने जल्दी से कपड़ा उतारा और बाथरूम की तरफ भागे। मुझे लगता है कि उन्हें ख्याल भी नहीं रहा कि वह ट्रेन में सफर कर रहे हैं। इस दौरान एक यात्री बिना मतलब उलझ गया। वह बदतमीजी से बात करने लगा। विधायक ने बोला कि तुम्हें नहीं पता कि मैं कौन हूँ, मेरी उम्र तो देखो। तो उसने कहा कि उम्र क्या देखें, आप नंगा घूम रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैं नंगा नहीं घूम रहा हूँ। मैंने इतनी बड़ी चड्डी पहनी है। बनियान पहना है। गमछा लेने जा रहा हूँ। वह उनसे बेवजह का उलझ रहा था।”

इससे पहले जेडीयू विधायक गोपाल मंडल ने समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा था, “वास्तव में मैं अंडरवियर और बनियान में था, क्योंकि जैसे ही मैं ट्रेन चढ़ा और कुछ दूर गया तो मेरा पेट खराब था। मैं जो बोलता हूँ सत्य बोलता हूँ। झूठ मैं बोलता नहीं हूँ।”

उल्लेखनीय है कि राजेंद्र नगर (पटना) से नई दिल्ली जा रही तेजस राजधानी एक्सप्रेस में जेडीयू के विधायक गोपाल मंडल की यह हरकत सामने आई। जब कपड़े उतारकर वो चलती ट्रेन में घूम रहे थे। गंजी और अंडरवियर पहनकर टहल रहे थे। गोपाल मंडल के गंजी-जांघिया में देखकर कोच में मौजूद दूसरे पैसेंजर ने कड़ी आपत्ति जताई। जिसके बाद चलती ट्रेन में कोच के अंदर जमकर हंगामा हुआ।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

महाराष्ट्र में महायुति सरकार लाने की होड़, मुख्यमंत्री बनने की रेस नहीं: एकनाथ शिंदे, बाला साहेब को ‘हिंदू हृदय सम्राट’ कहने का राहुल गाँधी...

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने साफ कहा, "हमारी कोई लड़ाई, कोई रेस नहीं है। ये रेस एमवीए में है। हमारे यहाँ पूरी टीम काम कर रही महायुति की सरकार लाने के लिए।"

महाराष्ट्र में चुनाव देख PM मोदी की चुनौती से डरा ‘बच्चा’, पुण्यतिथि पर बाला साहेब ठाकरे को किया याद; लेकिन तारीफ के दो शब्द...

पीएम की चुनौती के बाद ही राहुल गाँधी का बाला साहेब को श्रद्धांजलि देने का ट्वीट आया। हालाँकि देखने वाली बात ये है इतनी बड़ी शख्सियत के लिए राहुल गाँधी अपने ट्वीट में कहीं भी दो लाइन प्रशंसा की नहीं लिख पाए।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -