पाकिस्तान के मंत्री फव्वाद चौधरी तो अक्सर अपने उल-जुलूल बयानों को लेकर चर्चा में रहते ही हैं। लेकिन, इस बार उनके ट्वीट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘अपना पीएम’ कहकर अरविंद केजरीवाल भी सुर्खियों में आ गए। दरअसल, अक्सर प्रधानमंत्री पर हमलावर रहने वाले केजरीवाल का बयान देखकर उनकी पार्टी के पूर्व नेता कुमार विश्वास चुप नहीं रहे और दिल्ली सीएम के प्रति भड़ास निकालते हुए उनपर तंज कस दिया। जिसके बाद जहाँ अरविंद केजरीवाल के ट्वीट को केवल 3 हजार के करीब लोगों ने रीट्वीट किया, तो वहीं कुमार विश्वास के ट्वीट पर थोड़े ही देर में 5.6 हजार रीट्वीट आ चुके हैं। धीरे-धीरे ये संख्या बढ़ रही है।
कुमार विश्वास ने दिल्ली सीएम केजरीवाल के ट्वीट पर जवाब देते हुए लिखा, “चुनाव क्या न कराए, जब इसी PM को ‘कायर-मनोरोगी’ कह रह थे तब यह भेड़िया-धर्मी विनम्रता स्वराज में डाल रखी थी? जब सेना के शौर्य के सबूत माँग कर इसी पाकिस्तान में अपनी जयजयकार करवा रहे थे, सेना के शौर्य को मेरे प्रणाम वाले वीडियो पर अमानती-गुंडा छोड़ रहे थे,तब PM क्या 2G गुप्ता थे?”
चुनाव क्या न कराए? जब इसी PM को “कायर-मनोरोगी” कह रह थे तब यह भेड़िया-धर्मी विनम्रता स्वराज में डाल रखी थी?? जब सेना के शौर्य के सबूत माँग कर इसी पाकिस्तान में अपनी जयजयकार करवा रहे थे,सेना के शौर्य को मेरे प्रणाम वाले वीडियो पर अमानती-गुंडा छोड़ रहे थे,तब PM क्या 2G गुप्ता थे? https://t.co/yFMgQxM5H7
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) January 31, 2020
गौरतलब है कि पाकिस्तानी मंत्री ने आज ट्वीट करके पीएम मोदी पर निशाना साधा था। फव्वाद चौधरी ने सीएए पर प्रदर्शन, गिरती अर्थव्यवस्था और कश्मीर का जिक्र करते हुए पीएम मोदी पर सवाल उठाए थे। जिसपर केजरीवाल ने जवाब देते हुए कहा था कि- “नरेंद्र मोदी जी भारत के प्रधानमंत्री है। मेरे भी प्रधानमंत्री है। दिल्ली का चुनाव भारत का आंतरिक मसला है और हमें आतंकवाद के सबसे बड़े प्रायोजकों का हस्तक्षेप बर्दाश्त नहीं। पाकिस्तान जितनी कोशिश कर ले, इस देश की एकता पर प्रहार नहीं कर सकता।”
नरेंद्र मोदी जी भारत के प्रधानमंत्री है। मेरे भी प्रधानमंत्री है। दिल्ली का चुनाव भारत का आंतरिक मसला है और हमें आतंकवाद के सबसे बड़े प्रायोजकों का हस्तक्षेप बर्दाश्त नहीं। पाकिस्तान जितनी कोशिश कर ले, इस देश की एकता पर प्रहार नहीं कर सकता। https://t.co/E2Rl65nWSK
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) January 31, 2020
अरविंद केजरीवाल के इस ट्वीट के बाद यूजर्स अलग-अलग मौक़ो पर उनके दिए बयानों का उल्लेख करते हुए कहने लगे कि अब चुनाव नजदीक होने के कारण ढोंग न करें। क्योंकि केजरीवाल ही वो शख्स है जो कल तक नरेंद्र मोदी को देशद्रोही, आतंकवादी कह रहे थे। जो पाकिस्तान पर की कार्रवाई पर सबूत माँग रहे थे। उनपर तरह-तरह के सवाल उठा रहे थे।
ढोंग मत करो,, हमे मालूम है तुम सब मिले हुए हो सडजी
— Dकंगना^वत कट्टर हिन्दू? (@Nationalist_Dee) January 31, 2020
अब चुनाव में फ़टी तो हमारे भी प्रधानमंत्री।कल देशद्रोही,आतंकवादियों से मिले हुए @narendramodi आज हमारे भी प्रधानमंत्री।
— ?? Prabhat Yadav ?? (@prabhatkumar76) January 31, 2020
पाकिस्तान से सुर मिला के सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांगे,अब जब जनता ने पहचान लिया तो शाहीन बाग और पाकिस्तान से सम्बन्ध छुपा लो?
जनता जवाब देगी,
आप इस बार साफ।