पिछले दिनों अपने कर्नाटक दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दक्षिण भारतीय फिल्म अभिनेताओं, पूर्व क्रिकेटरों समेत कई जानी मानी हस्तियों से मुलाकात की। पीएम मोदी अइय्यो श्रद्धा के नाम से मशहूर सोशल मीडिया स्टार श्रद्धा जैन से भी मिले। 13 फरवरी, 2023 को श्रद्धा ने सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की तस्वीरें पोस्ट करते हुए अपने अनुभव साझा किए।
श्रद्धा ने ट्विटर पर लिखा, “नमस्कार हाँ, मैं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिली। मिलते ही उन्होंने सबसे पहले “अय्यो” कहा। पीएम के मुँह से यह शब्द सुनकर मैं हक्का-बक्का कह गई। कुछ देर तक तो यकीन ही नहीं हो रहा था कि ऐसा सचमुच हो रहा है।” उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया।
Namashkar, yes, I met the Honorable Prime Minister of our Country. His first word to me was ‘Aiyyo!’.
— Aiyyo Shraddha (@AiyyoShraddha) February 13, 2023
I am not blinking, that’s my ‘O My Jod, he really said that, this is really happening!!!!’ look. Thank you @PMOIndia! pic.twitter.com/zBYexcy1I2
इस मुलाकात के बाद डीडी न्यूज ने भी श्रद्धा से उनके और पीएम के बीच हुई मुलाकात का अनुभव पूछा। उन्होंने डीडी न्यूज के पत्रकार से कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने के अनुभल को इतनी जल्दी शब्दों में बयाँ करना थोड़ा मुश्किल है। श्रद्धा ने कहा कि कमरे में दाखिल होते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाथ मिलाया। फिर उन्होंने श्रद्धा को अय्यो कह कर पुकारा। श्रद्धा ने कहा, “सबसे महत्वपूर्ण यह है कि उन्हें मेरा चेहरा और नाम पता है। मुझे इसकी उम्मीद नहीं थी।”
श्रद्धा ने जानकारी दी कि प्रधानमंत्री मोदी से कई अच्छी बातचीत हुई। इस दौरान उन्होंने दक्षिण भारतीय फिल्म उद्योग की सराहना की। पीएम ने कहा कि दक्षिण भारतीय फिल्में हमारे देश की सुंदरता और समृद्धि को दिखाती हैं।
PM @narendramodi is very proud of South Indian film Industry and how it showcases the beauty of our country, says @AiyyoShraddha pic.twitter.com/118BQBFDxW
— DD News (@DDNewslive) February 13, 2023
तथाकथित लिबरल गैंग को लगी मिर्ची
एक तरफ श्रद्धा प्रधानमंत्री से अपनी मुलाकात को लेकर खुश हैं। श्रद्धा के प्रशंसक उन्हें बधाई दे रहे हैं तो कई लोग ऐसे भी हैं जिन्हें श्रद्धा का प्रधानमंत्री से मिलना अच्छा नहीं लगा। कॉन्ग्रेस कार्यकर्ता अरमान ने ट्विटर पर श्रद्धा के पोस्ट पर कमेंट किया। उन्होंने लिखा “वाह, तो अब आप प्रोपगेंडा फैलाना शुरू करेंगी और 40% कमीशन को सही ठहराएँगीं?”
Wow so now you will start propaganda and justify 40% commissions?
— Armaan (@Mehboobp1) February 13, 2023
सचिन पवार नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा, “तो श्रद्धा… क्या आपने इस मुलाकात के दौरान बेरोजगारी, अर्थ व्यवस्था और चीनी घुसपैठ संबंधी मुद्दों पर बात की? या उन्होंने आपको बेहतर कॉमेडियन बनने के टिप्स दिए?”
So, Shraddha…did u discuss important issues like Unemployment, Layoffs, Economy, Chinese Intrusions with Modi..or did he give tips to u on how to be a better comedian? 🙂🙂#KarnatakaElection2023
— Sachin Pawar (@sachin181273) February 14, 2023
ह्यूमेन राइट्स गाय नाम के यूजर ने लिखा, “आपको गर्व हो रहा होगा। उनसे पूछिए कि कोरोना काल में जब लाखों लोगों की मौतें हो रही थीं, तब अपने लिए विमान खरीदने के लिए 8000 करोड़ रुपए खर्च करने पर कैसा महसूस हो रहा था।” बता दें कि इस झूठ का पहले भी कई बार भंडाफोड़ हो चुका है।
You seem proud!!! Ask him how it felt to spend 8000 crores on buying his personal flights in the middle of a pandemic when 5 -8 million Indians died..
— Human Rights guy (@human_rights_99) February 13, 2023
नीता कुमार नाम की यूजर ने लिखा, “मैं श्रद्धा के कुछ वीडियो देखा करती थी जिनमें वो सामाजिक मुद्दों पर बात करती हैं। मैंने महसूस किया कि वह ऐसी टॉपिक्स पर बात नहीं करती जो मोदी एंड कंपनी के खिलाफ हों। फिर मैंने श्रद्धा को देखना बंद कर दिया। आज मेरा फैसला सही साबित हुआ।” श्रद्धा को कंपनियों में ‘Lay Off’ पर रील बनाने के लिए भी जाना जाता है, जो खासा वायरल हुआ था।
I used to watch her videos for a while, when she tried to highlight issues, till I sensed that she was careful to avoid topics uncomfortable for Modi & co.
— J (@NitaKumar) February 13, 2023
Stopped watching her immediately. Today my stand is validated.
कौन हैं अय्यो श्रद्धा?
दरअसल श्रद्धा जैन सोशल मीडिया पर अय्यो श्रद्धा (Aiyyo shraddha) के नाम से जानी जाती हैं। इंस्टाग्राम, ट्विटर और यूट्यूब पर उनकी तगड़ी फैन फोलोविंग है। श्रद्धा एक्टर और कॉमेडियन हैं। श्रद्धा अलग-अलग सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर अपने वीडियो साझा करती रहती हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 6.9 लाख फॉलोअर्स हैं। ट्विटर पर उनके 80 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। वहीं, यूट्यूब पर भी उनका चैनल काफी हिट है।