लव जिहाद पर आधारित एक नुक्कड़ नाटक का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो सुदर्शन न्यूज ने अपने ट्विटर अकाउंट से मंगलवार (12 अक्टूबर 2021) को शेयर किया। वीडियो में एक लड़की सेल्फी लेने के लिए एक लड़के के पास जाती है। लड़के ने सेल्फी क्लिक कराने से पहले उसे प्रपोज किया, जिसके लिए लड़की मान गई। जब लड़की फोटो क्लिक करने लगी तभी लड़के ने अपनी ‘टोपी’ निकाल कर पहन ली।
वीडियो में आगे दिखाया गया है कि जैसे ही लड़की ने युवक के सिर पर टोपी देखी, उसे खुद से दूर कर दिया। लड़के ने उसे थप्पड़ मारा और जब लड़की ने उसे थप्पड़ मारने की कोशिश की, तो उसे जमीन पर गिरा लड़का उसका गला घोंटने लगा। वीडियो में एक लड़की एक तख्ती लिए हुए दिखाई दे रही है, जिस पर ‘लव जिहाद’ लिखा हुआ है और सामने ‘X’ का निशान है। इसके जरिए लव जिहाद को लेकर जागरुकता फैलाने और इसका विरोध करने का संदेश देने की कोशिश की गई। सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने इस नुक्कड़ नाटक की सराहना की है। उनका मानना है कि इस तरह के पहल से लव जिहाद के बारे में जानकारी फैलेगी।
हिंदू समाज को दीमक की तरह संक्रमित कर रहे उन्मादी वायरस #LoveJihad के विरुद्ध ये थीम प्रशंसनीय है, वंदनीय है.
— Sudarshan News (@SudarshanNewsTV) October 12, 2021
सभी गरबा/डांडिया व दुर्गा पूजा पांडालों में ऐसे थीम बनाए जाएं ताकि न सिर्फ सनातन की पवित्रता बची रहे बल्कि हमारी बहन बेटियां भी लव ज़िहाद से बची रहें. pic.twitter.com/yVz6P7K20G
एक ट्विटर यूजर शिवाजी क्रांति ने कहा, “गरबा/डांडिया हमारे हिन्दू संस्कृति के सांस्कृतिक और शौर्य की प्राचीन परम्परा का वो पवित्र हिस्सा है, जिसे आने वाली पीढ़ी को भी उसके मूल अवधारणा में बिना परिवर्तन किए आगे बढ़ाना चाहिए। ऐसी प्रस्तुति अवश्य ही हमारी बच्चियों को जिहाद का हिस्सा बनने से रोकने में सहायक होगी।”
गरबा/डांडिया हमारे हिन्दू संस्कृति के सांस्कृतिक और शौर्य की प्राचीन परम्परा का वो पवित्र हिस्सा है, जिसे आने वाली पीढ़ी को भी उसके मूल अवधारणा में बिना परिवर्तन किए आगे बढ़ाना चाहिए। ऐसी प्रस्तुति अवश्य ही हमारी बच्चीयों को जिहाद का हिस्सा बनने से रोकने में सहायक होगी।#लव_जिहाद https://t.co/E9g0KgA73n
— शिवाजी क्रांति (@KrantiShivaji) October 12, 2021
एक अन्य ट्विटर यूजर राजेंद्र शुक्ला ने लिखा, “लव जिहाद बंद करो। मैं इस विषय का पुरजोर समर्थन करता हूँ।”
#LoveJihad
— Rajendra Shukla #शाकाहारी (@Rajendrashuklad) October 12, 2021
Stop LoveJihad.
I strongly support this theme. https://t.co/UNA0Nl0GsF
बता दें कि लिबरल लोगों का गिरोह ग्रूमिंग जिहाद (लव जिहाद) को केवल मुसलमानों को टारगेट करने के लिए एक साजिश मानता है, जबकि आए दिन लव जिहाद के मामले सामले आते रहते हैं।