ऑनलाइन स्टॉक ट्रेडिंग फर्म जेरोधा के फाउंडर निखिल कामत ने युवा युद्यमियों के लिए WTFund लॉन्च करने की घोषणा की है। इस घोषणा के एक दिन बाद ही WTFund की को-फाउंडर बनाई गई हरनिध कौर के पुराने ट्वीट्स वायरल होने लगे, जिसमें वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हत्या की कामना कर चुकी हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कामत ने 25 साल या उससे कम उम्र के युवा उद्यमियों के लिए इस डब्ल्यूटीफंड को लॉन्च किया है। इसकी को-फाउंडर बनी हैं हरनिध कौर, जो अपने हिंदूफोबिया ट्वीट्स, ऑनलाइन गालीबाजी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हत्या की कामना जैसे ट्वीट्स को लेकर चर्चा में रही हैं। कुछ साल पहले उनका चैट शो आयोजित करने के लिए बुकमाईशो जैसी कंपनी को बायकॉट का सामना करना पड़ा था। अब उनका प्रधानमंत्री की हत्या की कामना करने वाला ट्वीट फिर से वायरल हो रहा है।
हरनिध कौर ने अप्रैल 2013 में भाजपा के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह के बयान को कोट करते हुए लिखा था, “राजनाथ सिंह: ‘मोदी महात्मा के नक्शेकदम पर चल रहे हैं।” इसका एकमात्र तरीका जो सही है, वह यह है कि कोई उनकी हत्या कर दे।” उनका ये ट्वीट अप्रैल 2020 में भी वायरल हुआ है।
Co-founder of Zerodha @nikhilkamathcio recently launched a new startup @TheWTFund
— Astronaut 🚀 (Modi Ka Parivar) (@TheRobustRascal) April 16, 2024
Meet its co-founder Harnidh Kaur who wished ass@ssination of Prime Minister of India
Book My Show had to apologise for promoting her 😄 https://t.co/WvrluNxwRR
हालाँकि हरनिध कौर द्वारा प्रधानमंत्री की हत्या की बात का अकेला ऐसा मामला नहीं है कि वो विवादित रही हों। वो पहले भी अपने ट्वीट्स में गाली-गलौच करती नजर आ चुकी हैं।
हरनिध कौर ने एक ट्उवीट में लिखा है, “सिद्धार्थ की माँ की ** में आटा, जिसको कुणाल ने चाटा”। हरनिध कौर को कई अन्य पोस्ट में ‘g*nd’ और ‘behench*d’, ‘gori ch**t’ ke pille’ जैसी बातें भी लिखी है। वो साल 2018 में वामपंथी ‘कार्यकर्ता’ शेखर गुप्ता के पोर्टल द प्रिंट के लिए भारत में अर्बन नक्सल पर सफाई लेख लिख चुकी थी। जिसके बाद लोगों ने शेखर गुप्ता से भी सफाई माँगी थी।
Here are the views of Harnidh Kaur (@chiaseedpuddin), co-founder of the new startup (@TheWTFund) launched by @nikhilkamathcio, Zerodha’s founder.
— Mikku 🐼 (@effucktivehumor) April 16, 2024
Average Indian feminist. pic.twitter.com/AS9XO5nFhw
हरनिध कौर अपने कई ट्वीट डिलीट कर चुकी है, जिसमें वो भगवान राम और रामायण को भी अपशब्द कह चुकी थी। उसने अक्टूबर 2016 में लिखा था, “वह (भगवान राम) संदर्भ में एक भयानक व्यक्ति थे। बकवास पति, बकवास भाई, बकवास बेटा, अपने आप में इस हद तक डूबा हुआ।”
एक ट्वीट में उसने लिखा था, “मुझे रामायण से बहुत नफरत है। यह विशेषाधिकार, विषम हितधारक पैटर्न और इतिहास की एक संकीर्ण सुरंग दृष्टि का सबसे अच्छा उदाहरण है।”
हरनिध कौर ‘डब्ल्यूटीफंड’ की महत्वपूर्ण टीम सदस्यों में से एक हैं। उनके लिंक्डइन बायो में लिखा है, “भारतीय उद्यमिता के भविष्य का वित्तपोषण @WTFund”
उसकी इंस्टाग्राम प्रोफ़ाइल पर लिखा है, “हेडलिंग @thewtfund”।
बता दें कि अप्रैल 2020 में भारतीय ऑनलाइन टिकटिंग प्लेटफॉर्म बुकमायशो ने अपने प्लेटफॉर्म पर हरनिध कौर को प्रोमोट करने के लिए बुलाया था, जिसके बाद सोशल मीडिया पर बड़ा विवाद खड़ा कर हो गया था।