Thursday, April 24, 2025
Homeसोशल ट्रेंडजिरोधा वाले निखिल कामत ने शुरू किया नया स्टार्टअप, को-फाउंडर हरनिध कौर निकली मोदी...

जिरोधा वाले निखिल कामत ने शुरू किया नया स्टार्टअप, को-फाउंडर हरनिध कौर निकली मोदी हेटर: PM की हत्या की कामना वाला ट्वीट हुआ वायरल

WTFund की को-फाउंडर बनाई गई हरनिध कौर के पुराने ट्वीट्स वायरल होने लगे, जिसमें वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हत्या की कामना कर चुकी हैं।

ऑनलाइन स्टॉक ट्रेडिंग फर्म जेरोधा के फाउंडर निखिल कामत ने युवा युद्यमियों के लिए WTFund लॉन्च करने की घोषणा की है। इस घोषणा के एक दिन बाद ही WTFund की को-फाउंडर बनाई गई हरनिध कौर के पुराने ट्वीट्स वायरल होने लगे, जिसमें वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हत्या की कामना कर चुकी हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कामत ने 25 साल या उससे कम उम्र के युवा उद्यमियों के लिए इस डब्ल्यूटीफंड को लॉन्च किया है। इसकी को-फाउंडर बनी हैं हरनिध कौर, जो अपने हिंदूफोबिया ट्वीट्स, ऑनलाइन गालीबाजी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हत्या की कामना जैसे ट्वीट्स को लेकर चर्चा में रही हैं। कुछ साल पहले उनका चैट शो आयोजित करने के लिए बुकमाईशो जैसी कंपनी को बायकॉट का सामना करना पड़ा था। अब उनका प्रधानमंत्री की हत्या की कामना करने वाला ट्वीट फिर से वायरल हो रहा है।

हरनिध कौर ने अप्रैल 2013 में भाजपा के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह के बयान को कोट करते हुए लिखा था, “राजनाथ सिंह: ‘मोदी महात्मा के नक्शेकदम पर चल रहे हैं।” इसका एकमात्र तरीका जो सही है, वह यह है कि कोई उनकी हत्या कर दे।” उनका ये ट्वीट अप्रैल 2020 में भी वायरल हुआ है।

हालाँकि हरनिध कौर द्वारा प्रधानमंत्री की हत्या की बात का अकेला ऐसा मामला नहीं है कि वो विवादित रही हों। वो पहले भी अपने ट्वीट्स में गाली-गलौच करती नजर आ चुकी हैं।

हरनिध कौर ने एक ट्उवीट में लिखा है, “सिद्धार्थ की माँ की ** में आटा, जिसको कुणाल ने चाटा”। हरनिध कौर को कई अन्य पोस्ट में ‘g*nd’ और ‘behench*d’, ‘gori ch**t’ ke pille’ जैसी बातें भी लिखी है। वो साल 2018 में वामपंथी ‘कार्यकर्ता’ शेखर गुप्ता के पोर्टल द प्रिंट के लिए भारत में अर्बन नक्सल पर सफाई लेख लिख चुकी थी। जिसके बाद लोगों ने शेखर गुप्ता से भी सफाई माँगी थी।

हरनिध कौर अपने कई ट्वीट डिलीट कर चुकी है, जिसमें वो भगवान राम और रामायण को भी अपशब्द कह चुकी थी। उसने अक्टूबर 2016 में लिखा था, “वह (भगवान राम) संदर्भ में एक भयानक व्यक्ति थे। बकवास पति, बकवास भाई, बकवास बेटा, अपने आप में इस हद तक डूबा हुआ।”

डिलीट किए गए ट्वीट का स्क्रीनशॉट

एक ट्वीट में उसने लिखा था, “मुझे रामायण से बहुत नफरत है। यह विशेषाधिकार, विषम हितधारक पैटर्न और इतिहास की एक संकीर्ण सुरंग दृष्टि का सबसे अच्छा उदाहरण है।”

एक और डिलीट ट्वीट का स्क्रीनशॉट

हरनिध कौर ‘डब्ल्यूटीफंड’ की महत्वपूर्ण टीम सदस्यों में से एक हैं। उनके लिंक्डइन बायो में लिखा है, “भारतीय उद्यमिता के भविष्य का वित्तपोषण @WTFund”

हरनिध की लिंक्डइड प्रोफाइल

उसकी इंस्टाग्राम प्रोफ़ाइल पर लिखा है, “हेडलिंग @thewtfund”।

इंस्टाग्राम अकाउंट का स्क्रीनशॉट

बता दें कि अप्रैल 2020 में भारतीय ऑनलाइन टिकटिंग प्लेटफॉर्म बुकमायशो ने अपने प्लेटफॉर्म पर हरनिध कौर को प्रोमोट करने के लिए बुलाया था, जिसके बाद सोशल मीडिया पर बड़ा विवाद खड़ा कर हो गया था।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

यूँ ही अडानी के पीछे नहीं पड़ा था हिंडनबर्ग, राहुल गाँधी के अंकल सैम पित्रोदा का हाथ होने का रिपोर्ट में दावा: मोसाद ने...

हिंडनबर्ग के हमले का जवाब देने में गौतम अडानी की मदद मोसाद और इजरायली प्रधानमन्त्री नेतन्याहू ने की थी। इसके चलते हिंडनबर्ग पर ताला पड़ गया।

मेरा नाम ‘भारत’ है… सुनते ही इस्लामी आतंकियों ने पत्नी और 3 साल के बेटे के सामने मार दी गोली, पहलगाम में सुशील की...

पहलगाम में आतंकियों ने लोगों से उनका धर्म पूछा और कुछ लोगों से कलमा पढ़ने को कहा। वो हिंदू मिले और जो कलमा नहीं पढ़ सके उन्हें गोली मार दी।
- विज्ञापन -