पिछले कुछ सप्ताह से अधिवक्ता जय अनंत देहाद्राई और तृणमूल कॉन्ग्रेस (TMC) सांसद महुआ मोइत्रा के बीच का विवाद सुर्ख़ियों में बना हुआ है। अब जय अनंत देहाद्राई ने एक तस्वीर शेयर कर के टीएमसी सांसद पर निशाना साधा है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ (पूर्व में ट्विटर) पर HMT कंपनी की घड़ी पहने हुए तस्वीर शेयर की और लिखा, “मेरी HMT चोरी की Rolex से ज़्यादा अच्छी है।” बता दें कि इस ट्वीट से उन्होंने महुआ मोइत्रा पर तंज कसा है।
महुआ मोइत्रा घूस के बदले संसद में सवाल पूछने के मामले की आरोपित हैं और इस मामले में संसद की एथिक्स कमिटी ने उनसे पूछताछ भी की है। महुआ मोइत्रा पर कारोबारी दर्शन हीरानंदानी से महँगे तोहफे और कैश लेकर अडानी समूह को निशाना बनाने के लिए संसद में सवाल पूछने के आरोप हैं। वहीं वकील जय अनंत देहाद्राई ने उन पर अपने कुत्ते ‘हेनरी’ के अपहरण का आरोप लगाया था, जिसे अब लौटा दिया गया है। महुआ मोइत्रा सोशल मीडिया पर लगातार मोदी सरकार पर हमलावर हैं।
My HMT > Chori Ki Rolex pic.twitter.com/HzW7nYrIiI
— Jai Anant Dehadrai (@jai_a_dehadrai) November 21, 2023
‘X’ पर पश्चिम बंगाल के AITC के आईटी एवं सोशल मीडिया सेल के स्टेट जनरल सेक्रेटरी नीलांजन दास ने जय अनंत देहाद्राई के इस तस्वीर पर तंज कसा। उन्होंने अधिवक्ता की रोलेक्स घड़ी पहने हुए तस्वीरें शेयर की और लिखा, “आप रोलेक्स में भी अच्छे लगते हो। हीही, ये खुद खरीदा?” इस पर अधिवक्ता ने उन्हें जवाब देते हुए कहा, “क्या तुम्हें ये पसंद नहीं आया? ये एक शानदार रोलेक्स सबमैरीनर है। मैंने इसे अपनी आय से खरीदा है, जो मैंने केस लड़-लड़ कर कमाए हैं।”
Don’t you love it? It’s a gorgeous Rolex submariner. Bought with my own income earned from fighting cases – came with a receipt too!
— Jai Anant Dehadrai (@jai_a_dehadrai) November 22, 2023
उन्होंने आगे जवाब दिया कि इस घड़ी के साथ इसका क्रय बिल भी है। इससे पहले उन्होंने दावा किया था कि संसद में जो सवाल पूछे गए थे वह दुबई में तैयार हुए थे। इसी तरह प्रधानमंत्री मोदी को गाली देने वाला भाषण दिल्ली केनिंग लेन में लिखे गए थे। उन्होंने कहा था, “आदतन झूठी को पहले यह स्पष्ट करना चाहिए कि सवाल कैसे ‘मिस्ट्री टाइपिस्ट’ को भेजे गए। टेलीपैथी? सवाल दुबई में ‘बनाए’ गए। नरेंद्र मोदी के खिलाफ भाषण कैनिंग लेन में तैयार हुए। जब भूलने की बीमारी खत्म होगी, तो फर्नीचर और रोलेक्स को छोड़कर 2 करोड़ रुपए भी मिलेंगे।”