NDTV पत्रकार सौमित मोहन ने सोमवार (मई 3, 2021) को पश्चिम बंगाल में ABVP कार्यकर्ताओं पर हुए हमले को जस्टिफाई करने का प्रयास किया। मोहन ने ANI के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, “जैसी करनी वैसी भरनी।”
मोहन ने जिस ट्वीट पर अपनी टिप्पणी दी उसमें बताया गया था कि एबीवीपी कार्यकर्ताओं पर टीएमसी गुंडों ने हमला किया है। इस ट्वीट में लिखा था कि 15-20 टीएमसी गुंडों ने एबीवीपी के कोलकाता ऑफिस पर हमला बोला। वहाँ तोड़फोड़ की। एबीवीपी कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट की और भगवान हनुमान व माँ काली की मूर्ति को भी क्षतिग्रस्त कर दिया।
सौमित की प्रोफाइल पर जाकर देखें तो पता चलता है कि उनके बायो में एनडीटीवी का उल्लेख है। उन्होंने अपना यह कमेंट डिलीट तो कर दिया है लेकिन इसके लिए अब तक माफी नहीं माँगी। हालाँकि एक ट्वीट में उन्होंने बताया कि उनके ट्विटर अकाउंट से 10: 45PM के आसपास छेड़छाड़ हुई थी, जबकि एबीवीपी कार्यकर्ताओं पर हुए हमले को जस्टिफाई 10:36PM पर किया गया था।
बता दें कि 2 मई 2021 को तृणमूल कॉन्ग्रेस ने राज्य में बहुमत लेकर दोबारा सत्ता वापसी की, वहीं भाजपा ने 77 सीटें जीतीं। इस दौरान ममता बनर्जी सुवेंदु अधिकारी से हार गईं। इसी के बाद से वहाँ लगातार भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमले होने लगे। किसी को बेरहमी से प्रताड़ित किया गया तो किसी की हत्या कर दी गई। हत्या, हिंसा, आगजनी का आरोप टीएमसी के गुंडों पर लग रहा है।
ऐसी घटनाओं के बावजूद तृणमूल कॉन्ग्रेस की जीत का महिमामंडन करने में लगे एक पूर्व रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल को भी सोशल मीडिया पर नेटीजन्स ने जमकर लताड़ा। रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल एचएस पनाग व बॉलीवुड अभिनेत्री गुल पनाग के पिता ने टीएमसी की जीत पर लिखा, “एक तिरस्कृत महिला का गुस्सा नरक के प्रकोप जैसा होता है। (Hell hath no fury like a woman scorned)”
Deedee – Ooo . Deedee!
— Lt Gen H S Panag(R) (@rwac48) May 3, 2021
“Hell hath no fury like a woman scorned”.
इस ट्वीट पर नेटीजन्स ने उनको लताड़ लगाते हुए लिखा, “हाँ सर वो तो दिख रहा है जिस तरह वहाँ कल से लोगों के घर जले हैं और मार रहे हैं।”
You’re right general, absolutely right. Fury is unleashed on the roads
— MJ Augustine Vinod (@mjavinod) May 3, 2021
PS
Don’t do that Kadi ninda , please pic.twitter.com/InI3xtnoKR
एक यूजर ने तो अपनी आंटी की कहानी ट्वीट में बताई। यूजर ने कहा कि वह न तो भाजपा समर्थक थीं और न वोटर, लेकिन टीएमसी गुंडों ने उनका घर तोड़ दिया, सिर्फ़ इसलिए क्योंकि उन लोगों को लगा वह भाजपा समर्थक हैं।
इस बीच पनाग ने यूजर्स के ट्वीट देख लिखा, “356 लगा दो! लेकिन इसके लिए हिम्मत चाहिए।”
Impose 356! For that you need guts. Which are lacking in the ill educated and crude powers that be!
— Lt Gen H S Panag(R) (@rwac48) May 3, 2021
उल्लेखनीय है कि विधानसभा चुनावों में टीएमसी की जीत के बाद से राज्य में हिंसा का दौर चल रहा है। अब तक 11 लोगों की मौत की रिपोर्ट सामने आ चुकी है। पश्चिम बंगाल में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने आरोप लगाया है कि नतीजों के बाद उनकी पार्टी के करीब 100 दफ्तरों और कार्यकर्ताओं के घरों को तबाह कर दिया गया और कुछ को आग के हवाले कर दिया गया है। ममता बनर्जी ने ये कह कर पल्ला झाड़ लिया है कि जब तक वो शपथ नहीं ले लेतीं, कानून-व्यवस्था उनके हाथ में नहीं है।