टोक्यो ओलंपिक में नीरज चोपड़ा ने जेवलिन में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया है। 2008 बीजिंग ओलंपिक के बाद यह भारत का पहला गोल्ड मेडल है। देश को गौरवान्वित क्षण देने वाले नीरज चोपड़ा को सोशल मीडिया पर पूरा देश जीत की बधाई दे रहा है। इसी बीच कुछ ऐसे भी सोशल मीडिया यूजर्स हैं, जो इस गोल्ड मेडल के लिए नीरज को बधाई देने के साथ-साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद भी दे रहे हैं।
दरअसल, मोदी सरकार ने शुक्रवार (6 अगस्त 2021) को खेल से जुड़ा बड़ा फैसला लिया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घोषणा की थी कि खेल रत्न पुरस्कार अब मेजर ध्यानचंद के नाम पर दिया जाएगा। उन्होंने ट्वीट कर बताया कि इसके लिए देश भर से नागरिकों का आग्रह मिला है। खेल रत्न अब तक पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गॉंधी के नाम पर था। ऐसे में खेल रत्न का नाम बदलने के अगले ही दिन भारत की झोली में स्वर्ण पदक आने पर लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
ट्विटर पर प्रिया क्षेत्री नाम की यूजर ने लिखा, ”भारत के नीरज चोपड़ा ने खेल रत्न का नाम बदलते ही गोल्ड मेडल जीत लिया। पुराने नाम में ही पनौती थी। नरेंद्र मोदी जी आपका राजीव गाँधी खेल रत्न का नाम बदलने का फैसला सही था। हम इसके लिए आपकी प्रशंसा करते हैं और नीरज सर को गोल्ड मेडल जीतने के लिए ढेर सारी बधाइयाँ।”
हा भारत के नीरज चोपडा ने खेल रत्न का नाम बदलते ही गोल्ड मैडल जीत लिया
— Priya chetry (@priyaCh41814890) August 7, 2021
पुराने नाम मे ही पनोती थी. @narendramodi जी आपका राजीव गांधी खेल रतन का नाम बदलने का फैसला सही था.. हम इसके कड़ी से कड़ी प्रशंसा करते है.
और नीरज सर को गोल्ड मेडल जीतने के लिए ढेर सारी बधाइयां. 🚩🙏 https://t.co/HrulDaAhS6
एक अन्य यूजर ने लिखा, ”खेल रत्न पुरस्कार से पनौती राजीव गाँधी का नाम हटाए जाने के ठीक अगले दिन भारत ने एक ही दिन में रिकॉर्ड 2 ओलंपिक पदक जीते। एक स्वर्ण पदक और दूसरा कांस्य पदक।”
Just a day after Panauti Rajiv Gandhi’s name dropped from Khel Ratna award, India wins 1st ever Olympic athletics gold & record 2 Olympic medals in a day.
— राष्ट्रीय सेवक 🇮🇳🚩 (@lastbhakt) August 7, 2021
💪
Sports already healing in India.
🇮🇳
Thank u #NeerajChopra for first ever gold in Athletics & #BajrangPunia for Bronze..
🙏
As soon as Modi ji changed the name of India’s highest award for sports from Panauti Rajiv Gandhi Khel Ratna Award to Major Dhyan Chand Khel Ratna Award, Neeraj Chopra won India’s first gold medal in Tokyo Olympics. This is called the name effect.
— LALIT CHAUHAN *LION* (@lalit32810285) August 7, 2021
Jai Hind
एक और यूजर ने लिखा, ”देखो क्या संयोग है। राजीव गाँधी खेल रत्न पुरस्कार का नाम बदलकर मेजर ध्यानचंद पुरस्कार रखने के अगले ही दिन भारत की झोली में स्वर्ण पदक आ गया है।”
What a coincidence – Rajiv Gandhi Khel Ratna award changed to Major dhyanchand award – lo and behold, you win a gold the very next day. Debit all those missed gold awards to Khangress during all to hese years. 😜😜
— Dee Ravee (@ravidar108) August 7, 2021
The moment Rajiv Gandhi name was removed from khel ratna award we won gold next day itself!! Now imagine wat will happen if their name is removed from all the places across India…..💁♂️ Pls pls remove tat family name from very corner of this country….
— Sandeep Raj (@bhakthugulamnhi) August 7, 2021
रितेश मोदी नाम के यूजर ने लिखा, ”राजीव गाँधी का खेल रत्न पुरस्कार से नाम हटाने के बाद पहला गोल्ड मेडल नीरज चोपड़ा को मिला। राजीव गाँधी पनौती।”
राजीव गांधी का खेल रत्न पुरस्कार से नाम हटाने के बाद पहला गोल्ड मेडल #नीरज_चोपड़ा को
— Ritesh modi (@ritesh_jalore) August 7, 2021
राजीव गांधी #पनौती
We got the gold as soon as Rajiv Gandhi’s name was chucked off 🤣🤣🤣😂
— vishwanath T N (@vishwanathtn) August 7, 2021
गौरतलब है कि 24 दिसंबर 1997 को हरियाणा के खांद्रा गाँव में जन्मे नीरज चोपड़ा एक किसान परिवार से आते हैं। बचपन में मोटापे के शिकार हुए नीरज को उनके घर वालों ने वजन कम करने के उद्देश्य से खेल खेलने के लिए भेजा था। शुरुआत में क्रिकेट खेलने वाले नीरज ने कई खिलाड़ियों को भाला फेंकते हुए देखा, तभी उनके मन में इस खेल के प्रति रूचि पैदा हुई और आज उन्होंने ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतकर देश का नाम रोशन कर दिया।