सोशल मीडिया पर क्रिएटिव होने के नाम पर कब कोई सीमा लांघ जाता है उसे खुद नहीं पता चलता। इन दिनों सबसे तेज इंटरटेनमेंट न्यूज देने वाले पैपराजी विरल भयानी के साथ हाल में यही हुआ। उनके पेज से मुकेश अंबानी द्वारा जामनगर में आयोजित कराए गए कार्यक्रम की मीडिया कवरेज पर स्टोरी डाली गई। लेकिन इस दौरान जोक के नाम पर उन्होंने अपनी स्टोरी में माता सीता का नाम भी घुसा दिया।
स्टोरी में विरल भयानी के पेज से लिखा गया- “आजकल भारत में सिर्फ 2 पति ही मैटर करते हैं। एक सीता का और दूसरा नीता।” उनकी इस स्टोरी लगाने के बाद इसका स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। विरल भयानी को टैग कर करके स्टोरी डिलीट करने को कहा जाने लगा।
जब विवाद बढ़ा तो विरल भयानी के पेज से इस संबंध में लोगों के ट्वीट के नीचे ट्वीट कर करके माफी माँगी जाने लगी। जैसे रैंडम सेना ने इस मुद्दे को उठाते हुए स्टोरी का स्क्रीनशॉट शेयर करके लिखा- “इस स्टोरी को डिलीट करो विरल भयानी और माफी माँगो वरना कानूनी कार्रवाई का सामना करने के लिए तैयार रहो। हमें तुम्हारा पता भी पता है।”
Delete this Story you Mf @viralbhayani77 and Apologies or Be Ready to Face Legal Consequences
— Randomsena (@randomsena) March 6, 2024
We know your Office Address too pic.twitter.com/uqJZYgJ4vA
इस ट्वीट के नीचे पहले विरल भयानी ने लिखा- “माफ करना अगर किसी को पीड़ा हुई। मैं दिल से माफी माँगता हूँ। मैंने स्टोरी को डिलीट कर दिया है।”
Sorry if it hurt anyone. Im extremely sorry and have deleted the story. 🙏
— Viral Bhayani (@viralbhayani77) March 6, 2024
इस ट्वीट पर उन्होंने अगला ट्वीट किया, “मैं अपनी टीम और अपनी ओर से पोस्ट की गई स्टोरी के लिए गहराई से माफी माँगता हूँ। यह सिर्फ एक फारवर्ड था और मेरी टीम ने अनजाने में इसे डाल दिया। लेकिन मुझे एहसास हुआ कि यह गलत था और श्री राम का प्रबल अनुयायी होने के नाते, मैं समझता हूँ कि मैंने धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचाई है।”
I deeply apologize on behalf of my team and myself for the story put up. It was just a forward and my team unintentionally put it up. But I realised that it was wrong and being an ardent follower of Shree Ram, i understand that I have hurt religious sentiments
— Viral Bhayani (@viralbhayani77) March 6, 2024
बता दें कि इस वर्ष जो मुद्दे मीडिया में काफी चर्चा में रहे उनमें अयोध्या का राम मंदिर और अब जामनगर में मुकेश अंबानी द्वारा अपने छोटे बेटे के लिए आयोजित कराया गया कार्यक्रम शामिल हैं। ऐसे में लोग इन्हें आपस में जोड़कर इनपर कॉमेडी करने का प्रयास कर रहे हैं बिन ये समझे कि मुकेश अंबानी तो एक इंसान है। लेकिन भगवान राम और माता सीता से भक्तों की श्रद्धा जुड़ी हुई है। उनका नाम इस तरह कॉमेडी के लिए लेना न केवल अपमान है बल्कि तुच्छ मानसिकता का प्रमाण भी।
— Viral Bhayani (@viralbhayani77) March 6, 2024
यही वजह है कि विरल भयानी ने अपनी गलती का एहसास होते ही अपनी स्टोरी को हटाकर वहाँ माफी माँगते हुए एक पोस्ट डाला है। इसमें लिखा है- “मैं इस स्टोरी के लिए माफी माँगता हूँ, मेरा किसी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचाने की मंशा नहीं थी।” इसी पोस्ट को उन्होंने तीसरी बार रैंडम सेना के ट्वीट के नीचे भी डाला।
कौन हैं विरल भयानी?
विरल भयानी एक भारतीय फोटोग्राफर और कंटेंट क्रिएटर हैं। उन्हें बॉलीवुड के फेमस पैपराज़ी के रूप में जाना जाता है। उन्होंने पहले मीडिया हाउस के लिए एक पत्रकार के रूप में अपना करियर शुरू किया। अब उनकी खुद की एक टीम है जो फिल्म जगत की हस्तियों से जुड़ी जानकारी सबसे पहले दर्शकों को देने के प्रयास में रहती है।