भारत सरकार ने निर्णय लिया कि भारतीय मौसम विभाग अब पाकिस्तान के अवैध कब्जे वाले कश्मीर का भी मौसम बताएगा। इसके बाद लोगों को गिलगित-बाल्टिस्तान के मौसम की भी जानकारी मिलने लगी।
पाकिस्तान ने इसकी नक़ल करते हुए श्रीनगर और लद्दाख सहित जम्मू-कश्मीर के कई हिस्सों का तापमान बताने की ठानी। इस चक्कर में वो बेसिक ‘नम्बर सिस्टम’ भी भूल बैठा।
In most parts of Indian occupied Jammu and Kashmir, partly cloudy #weather is expected with chances of rain https://t.co/zBtTQqaR6G #OccupiedKashmir
— Radio Pakistan (@RadioPakistan) May 10, 2020
‘रेडियो पाकिस्तान’ ने बताया कि लद्दाख में अधिकतम तापमान -4 डिग्री सेंटीग्रेट है और न्यूनतम तापमान -1 डिग्री सेंटीग्रेट है। इन दौरान वो ये भी भूल गया कि -4 और -1 में कौन बड़ा है और कौन छोटा। ऋणात्मक संख्याओं के लिए पाकिस्तान ने धनात्मक संख्याओं वाले नियम का प्रयोग करते हुए -4 को -1 से बड़ी संख्या मान ली। इसके बाद लोगों ने उसका जमकर मजाक उड़ाया।
the only english line they can speak without any failure pic.twitter.com/E8uVHtHACc
— Joydeep Roy (The Saffron guy🧡🧡🧡) (@TigerJoydeepSC) May 10, 2020
एक व्यक्ति ने कहा कि पाकिस्तान के गणित के शिक्षक रियाज नायकू को मारा जा चुका है, इसीलिए उसका गणित बिगड़ गया है। बता दें कि आतंकी संगठन हिजबुल के कमांडर रियाज को भारतीय सेना ने हाल ही में मार गिराया था। आदित्य तिवारी नामक ट्विटर यूजर ने लिखा कि नक़ल करो लेकिन ध्यान रखो कि इससे शक्ल न बिगड़े। एक यूजर ने एक फोटो ट्वीट किया, जिसमें कोई व्यक्ति दर्जन भर कैलकुलेटर लेकर इस हिसाब को समझने में लगा हुआ है।
4 > 1
— NEO (@normaly_abnorml) May 10, 2020
-4 > -1
Madrasa logic pic.twitter.com/QO0KBGqFRK
कुछ ने इसे ‘मदरसा लॉजिक’ करार दिया। एक ने अंदाज़ा जताया कि कहीं दोनों का औसत निकालने पर 1971 डिग्री न आ जाए। बता दें कि पाकिस्तान से कट कर बांग्लादेश का निर्माण इसी साल हुआ था, जब उसे भारत के हाथों बड़ी हार मिली थी। कुछ ने पाकिस्तानियों को पढ़ाई-लिखाई करने की सलाह दी। एक ने सुपरस्टार रजनीकांत का डायलॉग शेयर किया- ‘दिस इज बियॉन्ड साइंस’। एक ने तो बिहार स्थित मोकामा के बाहुबली नेता अनंत सिंह के डायलॉग को “%४# का रेडियो पाकिस्तान” बताते हुए पेश किया।
Radio pakistan meanwhile:- 👇👇 pic.twitter.com/Xzywt7vrFs
— ” कांची 🇮🇳 ” (@Kanchi_88) May 10, 2020
एक ट्विटर यूजर ने याद दिलाया कि वो पाकिस्तान है और सबकुछ भारत के उलट ही करता है, इसीलिए समझाने से कोई फायदा नहीं। कुछ ने ‘वेलकम’ फिल्म का अनिल कपूर वाला संवाद शेयर किया, जिसमें वो कहते हैं कि बोलने दे, तकलीफ हुआ है बेचारे को। एक ने लिखा- “मैथ हम शर्मिंदा हैं, तेरे कातिल ज़िंदा हैं।” हाल ही में भारत ने पाकिस्तान को तुरंत POK खाली करने की भी चेतावनी दी है।