T20 विश्व कप के बड़े मुकाबले में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हरा दिया। पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाजों ने शतकीय साझेदारी कर के इस जीत की नींव रखी, जिसके बाद ये जोड़ी T20 विश्व कप मैचों में 3 शतकीय साझेदारी करने वाली पहली पहली जोड़ी बन गई। न्यूजीलैंड ने 152 रन बनाए थे। बाबर आजम 52 गेंदों पर 53 रन बना कर ट्रेंट बोल्ट का शिकार बने। न्यूजीलैंड ने खराब फील्डिंग की और रिव्यूज भी गँवा दिए। मोहम्मद रिजवान ने 43 गेंदों पर 57 रनों की पारी खेली। वो भी बोल्ट का शिकार बने।
इस दौरान सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी फैंस सेलिब्रेट करते रहे। बता दें कि सेमीफाइनल का दूसरा मुकाबला इंग्लैंड और भारत के बीच होना है। इनमें से जिसकी जीत होगी, वो पाकिस्तान से भिड़ेगा। इंग्लैंड के कप्तान विकेटकीपर बल्लेबाज जॉस बटलर ने कहा है कि वो T20 विश्व कप का फ़ाइनल मैच भारत बनाम पाकिस्तान नहीं देखना चाहते। उन्होंने कहा कि ऐसा न हो, इसके लिए वो अपना सब कुछ लगा देंगे। उन्होंने भारतीय टीम और इन-फॉर्म बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव की भी तारीफ़ की।
जहान जेब नामक ट्विटर यूजर ने मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “मेरे करण और अर्जुन लौट आए हैं।” बता दें कि राकेश रौशन की फिल्म ‘करण अर्जुन (1995)’ में शाहरुख़ खान और सलमान खान के किरदारों की मौत होने पर उनकी माँ का रोल निभाने वाली राखी ये डायलॉग बोलती हैं।
"Mere karan aur Arjun lout aye hain" #PakvsNz pic.twitter.com/QtO50cYMJF
— JahanZaib (@JahanZaibb_) November 9, 2022
अरसलान नसीर ने आक्रामक रवैया दिखाते हुए लिखा, “रिजवान के शॉट्स नहीं, थप्पड़ हैं! जिनको लगे हैं, उनको महसूस हो गया होगा।” उसका इशारा एशिया कप के सुपर 4 मैच की तरफ था, जब सितंबर 2022 में मोहम्मद रिजवान ने भारत के खिलाफ अर्धशतक जड़ कर पाकिस्तान को जिताया था। एक अन्य यूजर ने लिखा कि सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में ‘बाबर-बाबर’ और ‘रिजवान-रिजवान’ की गूँज से उसके रोंगटे खड़े हो जा रहे हैं।
Rizwan ki ye Shots nahi … THAPPAR hain! jin ko lagay hain un ko mahsuuus ho gaye hongay..#PakvsNZ
— Arslan Naseer – CBA (@ArslanNaseerCBA) November 9, 2022
रिजबरिस्तान नामक ट्विटर यूजर ने दोनों सलामी बल्लेबाजों की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “हाँ भाई, इन्हें अलग करने की बात कर रहे थे सच में। जो मर्जी करे, ओपनर्स तो यही रहेंगे अल्लाह के हुक्म से। अब बोलो, बदलने हैं ओपनर्स? लिख दिया है दफा कहूँगी कि ये विश्व का सबसे बेहतरीन सलामी बल्लेबाजों का पेयर है।”
Abbn bolo badlny hai opener??
— Rizbaristan (@rizbaristann) November 9, 2022
Lakh dfa hai hy or crore dfa kahungi they are the best opening pair of this world ❤#PakvsNz#Captaincy #Rizwan pic.twitter.com/Nx4aGXmSqS
किसी पाकिस्तानी ने ‘मिर्जापुर’ वेब सीरीज का मीम शेयर कर के ख़ुशी के मौके पर मिठाई बाँटने की बात की, तो किसी ने लिखा कि हेटर्स को तगड़ा थप्पड़ लगा है। बाबर आजम को कइयों ने ‘किंग’ भी लिखा, जो विराट कोहली के लिए सामान्यतः प्रयोग में लाया जाता है। अंतिम 3 ओवरों में पाकिस्तान को जीत के लिए 21 रन चाहिए थे।