सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर प्राप्ति एलिजाबेथ (Prapti Elizabeth) का सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें वह जैन समुदाय का मजाक उड़ाते हुए नजर आ रही हैं। इस वीडियो को ट्विटर यूजर आदित्य नायक ने 27 मार्च 2023 को शेयर किया था। इसमें उन्होंने लिखा, “सभी शाकाहारी पुरुषों, खासकर जैनियों को अपने भगवान का शुक्रिया अदा करना चाहिए कि इस दो-बिट राइस बैग ने उन्हें नकार दिया।”
All vegetarian men especially Jains should thank their Gods that this two bit ricebag has rejected them pic.twitter.com/4cKNYAlxCy
— Aditya Nayak (@adityavnayak) March 27, 2023
दरअसल, प्राप्ति एलिजाबेथ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर 15 दिसंबर 2022 को यह वीडियो शेयर किया था। लेकिन यह अभी वायरल हो रहा है। इसमें उसने शाकाहारी पुरुषों के साथ डेटिंग करने के बारे में अपने विचार रखे हैं। साथ ही पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, “एक शाकाहारी, अकेले आदमी को टैग करें और उसे बताएँ कि समस्या क्या है।” उसने वीडियो में शाकाहारी जैन पुरुष का मजाक उड़ाते हुए कहा, “मुझे पूरी उम्मीद है कि आप सभी वेजी पुरुषों को अपनी तरह मिल जाएगी, लेकिन मैं ऐसी बिल्कुल नहीं हूँ। इस लॉस के लिए खेद है।” इसके बाद वह जोर-जोर से हँसने लगती है।
सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल होने के बाद एलिजाबेथ की जमकर आलोचना की जा रही है। साथ ही यूजर्स उसकी हँसी को रामायण सीरियल के एक किरदार की हँसी से जोड़ कर देख रहे हैं। कुछ लोग ऐसी नकली हँसी हँसने के लिए उन्हें डॉक्टर के पास जाने की सलाह दे रहे हैं।
Ramayan me ek aisa ki kirdaar tha 😂
— ROMESH SHAH 🇮🇳 (@ROMESHSHAH2) March 29, 2023
Same vibes. pic.twitter.com/VqeRdeCg9G
— Wandering Soul (@jha907) March 28, 2023
ट्विटर और इंस्टाग्राम यूजर्स ने प्राप्ति एलिजाबेथ को जैन समुदाय का मज़ाक उड़ाने पर आड़े हाथों लिया। ट्विटर यूजर अदिति ने लिखा, “पेटा को अपने नियमित कंटेन्ट के बजाए इस वीडियो का प्रचार करना चाहिए… मुझे यकीन है कि 97% लोग इस वीडियो को देखकर ही मांसाहार छोड़ देंगे।” एक यूजर ने लिखा, “लक्की जैन।”
Peta should promote this video instead of their regular stuff..
— Aditi. (@Sassy_Soul_) March 28, 2023
I am sure 97% people will leave non veg just by seeing this video. 💪🏽 pic.twitter.com/FQp6TazuCl
Lucky Jains ..
— exsecular (@ExSecular) March 28, 2023
डॉक्टर मेघनाथ नाम के यूजर ने लिखा, “यह वीडियो मीट का नहीं, बल्कि नफरत का लगता है।”
This video doesn’t seem to be about ‘meat’ but about hate….
— Dr Meghanath (@dr_MNY) March 28, 2023
ट्विटर यूजर ईशान जैन ने कहा, “कितना भाग्यशाली होगा वह जैन आदमी? जो इस जैसी महिला को डेट करने से बच गया।”
How lucky that ‘Jain’ guy must be? He got saved from dating this pandemic of a woman😂🧿 pic.twitter.com/DA4Ne3DDZZ
— Ishaan Jain (@strongbyishaan) March 28, 2023
दिपेन्द्र जैन ने इंस्टा पर लिखा था, “तुम 2 कोड़ी के content creator, तुम्हारी औकात क्या है? मासूम पशुओं को मारकर खाते हो। दम है तो खुद को मारकर खाओ, तब बेचारे पशुओं का दर्द समझ आएगा। मैं इस अकाउंट की रिपोर्ट करने जा रहा हूँ और आप सभी से भी इसकी रिपोर्ट करने का अनुरोध करता हूँ।”
एलिजाबेथ कौन है?
प्राप्ति बी एलिजाबेथ एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं, जो टाइम्स इंटरनेट में एक प्रोड्यूसर के रूप में काम करती हैं। वह तीन साल से अधिक समय से टाइम्स इंटरनेट के साथ जुड़ी हुई हैं। उसने 2014 में एक रिसर्च असिस्टेंट के रूप में अपना करियर शुरू किया। अगस्त 2015 में एक साल के करीब उसने ब्लूगैप के लिए काम किया। बाद में वह Scoop Whoop के साथ जुड़ गई। यह मीडिया इंडस्ट्री में उसका बड़ा ब्रेक था। उसने MensXP के साथ भी कुछ समय के लिए काम किया और फिर इंडिया टुडे ग्रुप जॉइन कर लिया। यहाँ उसने 5.8 साल तक काम किया। यही नहीं Jan.E.Man नाम की एक मलयालम फिल्म में भी उसने एक अभिनेत्री के रूप में काम किया, जो 2021 में रिलीज हुई थी।