कॉन्ग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी ट्रैक्टर से संसद सत्र में भाग लेने पहुँचे हैं। कॉन्ग्रेस के पूर्व अध्यक्ष हैं, अच्छी मीडिया फुटेज मिली है। हरियाणा में भी उन्होंने ‘किसान आंदोलन’ के दौरान ऐसा किया था, तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की माँग के साथ। अब भी उन्होंने इन्हीं तीनों कानूनों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन स्वरूप ऐसा किया है। सुप्रीम कोर्ट ने इनके लागू होने पर रोक लगा रखी है। फिर भी नेता मान ही नहीं रहे।
वहीं राहुल गए गाँधी मीडिया में आने के लिए कुछ करें और लोग उनके मजे न लें, ऐसा कैसे हो सकता है? देखिए कैसे ‘JK Modified’ नाम के ट्विटर हैंडल ने उनकी तुलना लेजेंड्री कॉमिक किरदार मिस्टर बीन से कर डाली:
But still this is best image so far pic.twitter.com/TdUIL4lW8L
— JK MODIfied 🇮🇳🚩🕉️💯 (@MoDiLeher) July 26, 2021
राहुल गाँधी ने दावा किया कि वो किसानों का संदेश लेकर संसद में आए हैं। साथ ही केंद्र सरकार पर किसानों की आवाज़ दबाने के साथ-साथ संसद में उनकी आवाज़ न उठाने देने का भी आरोप लगाया। साथ ही कहा कि केंद्र सरकार को ये तीनों कृषि कानून वापस लेने ही होंगे। वो ये दावा भी कर बैठे कि ये कानून देश के 2-3 बड़े कारोबारियों के लिए बनाए गए हैं। एक ट्विटर यूजर ने ये चेक करने को कहा कि उनके पास ट्रैक्टर चलाने का लाइसेंस भी है या नहीं।
Pretty sure iske paas tractor ka licence nahi hoga .
— Abhilash Chandra (@abhilash476) July 26, 2021
वहीं एक ट्विटर यूजर ने मेजर जेनरल जीडी बख्शी के डायलॉग के जरिए उन पर निशाना साधा, जिसमें उन्होंने कहा था, “तुम्हें शर्म है कुछ? कुछ शर्म-हया है?”
— yuva Hindu 🚩 (@Risky__9) July 26, 2021
एक अन्य यूजर ने उन्हें सलाह दी कि ट्रैक्टर चलाना और देश चलाना, दोनों अलग-अलग चीजें हैं। वहीं कुछ लोगों ने उन्हें बैलगाड़ी से संसद आने की सलाह दी, ताकि तेल के बढ़े हुए दामों के खिलाफ भी ‘किसान आंदोलन’ के साथ ही विरोध प्रदर्शन हो जाए। कुछ लोगों ने उन पर फाइन लगाने की भी वकालत की, अगर उनके पास ट्रैक्टर चलाने का ड्राइविंग लाइसेंस न हो तो। एक अन्य यूजर ने पूछा कि एक प्राइवेट कंपनी के ट्रैक्टर का इस्तेमाल कर के प्राइवेटाइजेशन का विरोध करने का ये कौन सा तरीका है?
फरवरी 2021 में भी राहुल गाँधी ने राजस्थान के अजमेर में एक ट्रैक्टर रैली में जनसभा को सम्बोधित किया था। इस दौरान वो राजस्थानी पगड़ी और वेशभूषा में दिखे थे। उससे पहले हरियाणा में इसी तरह का प्रदर्शन हुआ था। ये अलग बात है कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा कॉन्ग्रेस की महिला कार्यकर्ताओं से ट्रैक्टर खिंचवाते हुए दिखे थे।