महाराष्ट्र के पालघर में भीड़ द्वारा तीन साधुओं की पीट-पीट कर हत्या के संदर्भ में कॉन्ग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी के खिलाफ टिप्पणी करने को लेकर रिपब्लिक टीवी के संपादक अर्नब गोस्वामी से मुंबई पुलिस ने सोमवार (अप्रैल 27, 2020) को लगभग 12:30 घंटों तक लगातार पूछताछ की। इसी कड़ी में सोशल मीडिया पर चर्चा में हैं तेज प्रताप जिन्होंने अर्नब को ‘वायरस’ कह दिया।
पूछताछ की वजह से सोमवार (अप्रैल 27, 2020) को दोनों चैनलों पर आने वाले अपने नियमित कार्यक्रमों में भी अर्नब उपस्थित नहीं हो सके। हालाँकि, पूछताछ के बाद वो फिर से चैनल पर दिखे और सोनिया गाँधी से सवाल पूछे। पूछताछ के बाद अर्नब गोस्वामी ने कहा कि वो अपने बयान पर अब भी कायम हैं।
उस “वायरस” को उसी प्रकार के “वैक्सीन” की जरूरत थी..!!#मैं_मुंबई_पुलिस_के_साथ_हूँ
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) April 28, 2020
इस बीच राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे ने अर्नब गोस्वामी को ‘वायरस’ कहा है। उन्होंने अर्नब गोस्वामी को निशाने पर लेते हुए ट्विटर पर लिखा, “उस ‘वायरस’ को उसी प्रकार के ‘वैक्सीन’ की जरूरत थी। मैं मुंबई पुलिस के साथ हूँ।”
गलत समझ रहे हो आप वो वायरस नहीं खुद वैक्सीन है।#देश_अरनब_के_साथ_है
— Ramesh Mendola, MLA, Indore (@Ramesh_Mendola) April 28, 2020
हालाँकि, लोगों ने उन्हें असली तरह से समझा दिया कि वायरस कौन है और वैक्सीन कौन है। इंदौर से भाजपा विधायक रमेश मेंडोला ने लिखा, “गलत समझ रहे हो आप। वो वायरस नहीं, खुद वैक्सीन है।”
तुम्हारे अब्बा किस प्रकार के वायरस थे, जो उन्हें वैक्सिंग की जरूरत पड़ी है, चोर जेल में है।
— विनीत सिंह राजपूत🇮🇳🇮🇳🚩🚩 (@Vineetsingh9999) April 28, 2020
एक यूजर ने लिखा, “तुम्हारे अब्बा किस प्रकार के वायरस थे, जो उन्हें वैक्सिंग की जरूरत पड़ी है, चोर जेल में है।”
चोर की औलाद और किसके साथ हो सकती थी पर कोनसी वाली पुलिस वही जिसने दो संयशियो का हाथ पकड़ हत्यारो को सौप के सो गई ।
— राजेन्द्र सिंह विशेन (@RsVshen) April 28, 2020
राजेन्द्र सिंह विशेन नाम के एक यूजर ने लिखा, “चोर की औलाद और किसके साथ हो सकती थी। पर कौन सी वाली पुलिस वही जिसने दो संन्यासियों का हाथ पकड़ हत्यारों को सौंप के सो गई।”
फिर तो लालू नाम के वायरस के साथ जो हो रहा उससे भी सहमत होगे?
— Prabhat Kushwaha (@Prabhat1009) April 28, 2020
प्रभात कुशवाहा ने लिखा, फिर तो लालू नाम के वायरस के साथ जो हो रहा, उससे भी सहमत होगे?
देखो देखो कौन भौंक रहा है, जिसका बाप खुद जेल में सड़ रहा है 😂😂😂
— Qurantined Er. Sharkastic ©️ (@khatar_naak_) April 28, 2020
एक ने लिखा, “देखो देखो कौन भौंक रहा है, जिसका खुद का बाप जेल में सड़ रहा है।”
हे मंदबुद्धि,
— ThakurJ P Singh (RT not endorsement) (@goldithakurzira) April 28, 2020
जिनके पिता खुद बेज़ुबानो को ठग़ चुके हो।उनके मुँह से ऐसे विचार अच्छे नही लगते।
ये तो वही बात करदी
९०० चूहे खा के बिल्ली हज को चली
एक अन्य यूजर ने लिखा, “हे मंदबुद्धि, जिनके पिता खुद बेज़ुबानो को ठग चुके हो। उनके मुँह से ऐसे विचार अच्छे नही लगते। ये तो वही बात कर दी। 100 चूहे खा के बिल्ली हज को चली।”
Ram Ram Ji🚩
— Kajal Singh (@bhumihar_kajal) April 28, 2020
मैं भी तिहाड़ जेल की पुलिस के साथ हूं, जिन्होंने एक चारा चोर को बांध कर रखा हुआ है😁
काजल सिंह नाम की एक यूजर लिखती हैं, “मैं भी तिहाड़ जेल की पुलिस के साथ हूँ, जिन्होंने एक चारा चोर को बाँध कर रखा हुआ है।”
में आपके विरोध में हूं आप के परिवार ने बिहार को लुटा है बस यह याद रखियगा बाकी मिस यू पापा बोलने से काम नहीं चलेगा गुनाह की सजा मिली है उन्हें
— Amit Pandey BJP (@ISHUPANDEY) April 28, 2020
एक अन्य यूजर ने लिखा, “मैं आपके विरोध में हूँ। आपके परिवार ने बिहार को लूटा है, बस यह याद रखिएगा। बाकी मिस यू पापा बोलने से काम नहीं चलेगा गुनाह की सजा मिली है उन्हें।”
लगता है चरसी को चरस का डोज #AntonioMaino ने भिजवा दिया है इस लाँकडाऊन में#मैं_अर्णब_के_साथ_हूँ
— रंजन बादशाह (उग्र राष्ट्रवादी)🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳 (@RanjanBadshah2) April 28, 2020
एक ने लिखा, “लगता है चरसी को चरस का डोज #AntonioMaino ने भिजवा दिया है इस लॉकडाऊन में। मैं अर्नब के साथ हूँ।”
जितनी पूछताछ @ArnabGoswamiRtv से की, अगर इतनी पूछताछ पालघर में साधुओं की नृशंस हत्या करने वालों से कर लेते तो अब तक असली कातिल देश के सामने आ जाते 😠#मैं_अर्णब_के_साथ_हूँ
— रितेश कुमार सिंह (@RiteshS47848500) April 28, 2020
रितेश कुमार सिंह ने इस पर गुस्सा जाहिर करते हुए कहा कि जितनी पूछताछ अर्नब गोस्वामी से की, अगर इतनी पूछताछ पालघर में साधुओं की नृशंस हत्या करने वालों से कर लेते तो अब तक असली कातिल देश के सामने आ जाते।
कुछ वायरस तो ऐसे थे जो जानवरो का चारा खा गए,लेकिन खुशी है की उस वायरस का इलाज हो गया ।
— Sunil Kumar💯%fb (@SunilKu34812849) April 28, 2020
सुनील कुमार ने लिखा, “कुछ वायरस तो ऐसे थे जो जानवरों का चारा खा गए, लेकिन खुशी है की उस वायरस का इलाज हो गया।”
बता दें कि अर्नब ने पूछताछ के बाद कहा कि उन्होंने पुलिस का पूरा सहयोग किया है और अगर उन्हें फिर से बुलाया जाता है तो भी वो जाएँगे। साथ ही उन्होंने कहा कि उन्हें गिरफ़्तार होने का भी डर नहीं है। अर्नब गोस्वामी ने कहा कि मुद्दा वो नहीं हैं बल्कि असली मुद्दा पालघर में दो साधुओं सहित तीन लोगों की भीड़ द्वारा निर्मम हत्या का है। अर्नब गोस्वामी ने आरोप लगाया था कि मुंबई पुलिस उन पर हुए हमलों के मामले में कॉन्ग्रेस की साज़िश को कवर-अप करने में जुट गई है।