बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह की मौत मामले को 3 साल से भी ज्यादा हो गए हैं, लेकिन अभी तक ये सामने नहीं आ सका है कि आखिर उस दिन हुआ क्या था। शुरू में रिया चक्रवर्ती समेत कई लोगों को बुला बुलाकर पूछताछ हुई, फिर बाद में उन्हें भी जमानत मिल गई। हालाँकि अब एक बार फिर इस मामले को सोशल मीडिया पर उठाया गया है और रिया चक्रवर्ती की गिरफ्तारी की माँग हो रही है। ट्विटर पर #ArrestRheaChakraborty ट्रेंड कर रहा है। सीबीआई जाँच पर सवाल उठाए जा रहे हैं। इस दौरान पता चला है कि केस की आरोपित रिया चक्रवर्ती ने बॉम्बे हाई कोर्ट में विदेश जाने की माँग करते हुए सीबीआई के लुकआउट नोटिस को चुनौती दी थी। जिसका केंद्रीय जाँच ब्यूरो ने बॉम्बे हाईकोर्ट में विरोध किया।
Dear Warriors,
— Ashu🇮🇳 (@AshutoshSureka6) December 21, 2023
Let’s all Repeat Together 🔥💯
We will never stop raising our voices for our hero..
We want Justice for Sushant Singh Rajput.
We won’t stop until he gets it..#BoycottBollywood
Spare SSRCase From Politics #ArrestRheaChakraborty pic.twitter.com/QSZAMzinyY
केंद्रीय जाँच ब्यूरो ने बॉम्बे हाईकोर्ट में जस्टिस ए एस गडकरी समक्ष रिया की याचिका का विरोध करते हुए कहा कि जिस कंपनी (Drools Pets Pvt. Ltd.) की ओर से रिया ने बाहर जाने के काम को जरूरी बताया है, वो अब उसकी ब्रांड एंबेसडर है ही नहीं। उसकी एंबेस्डर तो कियारा आडवाणी हैं। इसके अलावा जाँच एजेंसी ने कोर्ट से इस मामले की पूरी जाँच और पुष्टि के लिए समय माँगा है।
बता दें कि रिया चक्रवर्ती ने कोर्ट के लुकआउट नोटिस को कुछ दिन के लिए सस्पेंड करने की माँग करते हुए कहा था कि उन्हें काम के सिलसिले में 27 नवंबर से 2 जनवरी तक दुबई की यात्रा करनी है। इसी पर सीबीआई ने विरोध किया और कोर्ट से कहा कि जब तक वो जाँच न कर लें कि रिया का उस कंपनी से अब क्या संबंध है और वो क्यों बाहर जाना चाहती हैं, तब तक उन्हें विदेश न जाने दिया जाए।
सीबीआई की दलील सुन रिया चक्रवर्ती द्वारा डाली गई याचिका पर कोर्ट ने गौर नहीं किया और सुनवाई की अगली तारीख 26 दिसंबर दे दी। कोर्ट ने कहा कि वह कार्यवाही में जल्दबाजी नहीं करेंगे। उन्होंने सीबीआई को समय दिया है ताकि वो हर तथ्य की जाँच कर सकें।
गौरतलब है कि सुशांत सिंह राजपूत केस की जाँच के दौरान रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शौविक के खिलाफ 2020 में लुकआउट नोटिस जारी हुआ था। इस साल की शुरुआत में शोविक के खिलाफ जारी सर्कुलर अस्थायी रूप से निलंबित किया गया तो उन्हें विदेश यात्रा की अनुमति मिल गई। अब इसी सर्कुलर को हटवाने में रिया चक्रवर्ती जुटी हुई हैं।