Thursday, November 14, 2024
Homeसोशल ट्रेंडशंभू बॉर्डर पर 'किसान' कर रहे इंतजार, गुजरात में घूम रहीं 'हमदर्द' रिहाना: अंबानी...

शंभू बॉर्डर पर ‘किसान’ कर रहे इंतजार, गुजरात में घूम रहीं ‘हमदर्द’ रिहाना: अंबानी के आँगन में नाचने की लेंगी ₹74 करोड़, नेटिजन्स ने घेरा

रिहाना भारत में पिछली दफा तब चर्चा में आई थीं तब आई थीं, जब उन्होंने किसान आंदोलन के नाम पर विदेश में बैठकर भारत को बदनाम करने का प्रयास किया था। संयोग से इस बार वह जब भारत में आई तो भी किसान आंदोलन चल रहा है।

गुजरात के जामनगर में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी से पूर्व अंबानी परिवार द्वारा आयोजित कार्यक्रम में देश-विदेश से कई हस्तियाँ शामिल होने आई हैं। इन्हीं जानी-मानी हस्तियों में एक नाम विदेशी सिंगर रिहाना का भी है। उन्होंने कार्यक्रम में स्टेज परफॉर्मेंस देने के लिए 66 करोड़ से लेकर 74 करोड़ रुपए के बीच की रकम ली है

यही मशहूर सिंगर रिहाना भारत में पिछली दफा तब चर्चा में आई थीं, जब उन्होंने किसान आंदोलन के नाम पर विदेश में बैठकर भारत को बदनाम करने का प्रयास किया था। संयोग से इस बार वह जब भारत में आई हैं तो भी कथित किसानों का आंदोलन चल रहा है। ऐसे में सवाल उठना तो लाजिमी है कि क्या किसानों से तब विदेश में बैठकर हमदर्दी दिखाने वाली रिहाना इस बार किसानों से मिलने शंभू बॉर्डर जाएँगी या फिर उनकी वो हमदर्दी नकली थी।

पत्रकार राजीव सचान ने रिहाना के पाखंड पर गौर कराते हुए लिखा, “चार साल पहले तीन कृषि कानूनों को जब अंबानी -अडानी कानून करार देकर किसान रास्तों पर बैठ गए थे, तब जिस रिहाना ने उनसे नकली हमदर्दी जताई थी, वही अब अंबानी के यहाँ शादी में नाचने- गाने आई है, जिसमें अडानी भी मेहमान हैं।”

बाला नाम के एक्टिव एक्स यूजर ने रिहाना के प्रोग्राम में जाने की वीडियो को शेयर करते हुए तंज भरे अंदाज में लिखा- “रिहाना जामनगर में अनंत-राधिका की प्री वेडिंग के लिए पहुँच गई है। हमें लगा था कि वो पहले किसानों के प्रदर्शन में जाएगी।”

मेघ अपडेट्स ने इस पर लिखा, “दो साल पहले रिहाना कथित किसान आंदोलन की ब्रांड अंबेसडर बन गई थीं लेकिन अब इस बार वो अंबानी के बेटे की शादी में नाचने आई हैं जब दूसरी बार वही ड्रामा चालू है।”

मालूम हो कि रिहाना के भारत आने पर जो लोग उनपर सवाल उठा रहे हैं वो बिलकुल निराधार नहीं हैं। साल 2021 में कथित किसानों के आंदोलन पर उन्होंने ट्वीट शेयर करके कहा था- ‘आखिर लोग इस बारे में क्यों नहीं बात कर रहे हैं।’

उनके इसी ट्वीट पर कुछ भारत विरोधी लोगों ने उनकी खूब वाह-वाही की थी लेकिन कुछ दिन बाद ही ये रिपोर्ट्स आ गई थी कि रिहाना के खालिस्तानी लिंक हैं जिन्होंने इस प्रदर्शन पर ट्वीट करने के लिए 18 करोड़ रुपए तक दिए

अगर उनसे जुड़ी ये रिपोर्ट झूठी थी और रिहाना की किसानों के प्रति संवेदना सच्ची थी तो उन्हें कथित किसानों की भावनाओं से अब भी मतलब होना चाहिए था। उन्हें अब भी भारत आकर एक बार शंभू बॉर्डर पर डटे किसानों से मुलाकात कर ही लेनी चाहिए थी। लेकिन नहीं, वो भारत आईं और उसी कार्यक्रम में गईं जहाँ जाने के लिए उन्हें मोटी रकम मिली है। इससे ये तो साफ होता ही है कि 2021 में किया गया ट्वीट सिर्फ प्रोपेगेंडा का हिस्सा था।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

कश्मीर को बनाया विवाद का मुद्दा, पाकिस्तान से PoK भी नहीं लेना चाहते थे नेहरू: अमेरिकी दस्तावेजों से खुलासा, अब 370 की वापसी चाहता...

प्रधानमंत्री नेहरू पाकिस्तान के साथ सीमा विवाद सुलझाने के लिए पाक अधिकृत कश्मीर सौंपने को तैयार थे, यह खुलासा अमेरिकी दस्तावेज से हुआ है।

‘छिछोरे’ कन्हैया कुमार की ढाल बनी कॉन्ग्रेस, कहा- उन्होंने किसी का अपमान नहीं किया: चुनावी सभा में देवेंद्र फडणवीस की पत्नी को लेकर की...

कन्हैया ने फडणवीस पर तंज कसते हुए कहा, "हम धर्म बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं और डेप्युटी सीएम की पत्नी इंस्टाग्राम पर रील बना रही हैं।"

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -