वाराणसी स्थित ज्ञानवापी विवादित ढाँचे के अंदर शिवलिंग की खबर आने के बाद इस्लामवादी लगातार शिवलिंग को लेकर ऊल-जलूल की बातें कर हिन्दुओं की भावनाओं को आहत करने की कोशिशें कर रहें है। इसी क्रम में कथित पत्रकार सबा नकवी ने भी हिंदुओं की आस्थाओं का मजाक उड़ाने के चक्कर में दो इमेज शेयर कर शिवलिंग की तुलना एटॉमिक रिएक्टर से की।
हालाँकि, जब लोगों ने इस पर उन्होंने करारा जबाव दिया तो सबा ने इसे डिलीट कर दिया। दरअसल, नकवी ने जो पोस्ट शेयर की थी, उसमें एक तरफ शिवलिंग था और दूसरी और एटॉमिक रिएक्टर को दिखाया गया था। इसके साथ ही वो लिखती हैं, “भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर के अंदर विशाल शिवलिंग की खोज।”
This hurts my religious sentiments. I will appreciate if SABA NAQVI is booked under section 153A IPC & other provisions of IPC and case be pursued against him. @CPDelhi @DelhiPolice https://t.co/CcAkG7MfUS
— Rocks_51 (@51_rocks) May 18, 2022
कड़ी आलोचना के बाद सबा नकवी ने अपने ट्वीट को डिलीट कर एक अन्य ट्वीट कर सफाई पेश की। उन्होंने लिखा, “मैंने एक व्हाट्सएप्प फॉरवर्ड शेयर किया था, जिसे मैंने डिलीट कर दिया है। इसे मुझे दिन में कई लोगों द्वारा भेजा गया था। अगर इससे कोई अपराध हुआ है तो क्षमा करें। ईमानदारी से। किसी भी आस्था या आस्था तरीके का मजाक उड़ाने का इरादा बिल्कुल नहीं है। एक गलती। शुक्रिया।”
I shared a WhatsApp forward that I have deleted that was sent to me by multiple people through the day. Apologies if it caused any offence. Sincerely. Not at all the intention to mock any belief or faith system. A mistake. Thank you
— Saba Naqvi (@_sabanaqvi) May 18, 2022
बहरहाल अब उनके इस पोस्ट पर लोगों ने उन्हें कड़ी नसीहत दी। मस्ताना नाम के ट्विटर यूजर ने सबा को सतर्क और जिम्मेदार बनने की नसीहत दी। उन्होंने लिखा, “एक पत्रकार होने के नाते आप एक जिम्मेदार भारतीय हैं, आपकी जानकारी व्हाट्सएप पर आधारित नहीं होनी चाहिए, यह प्रामाणिक होनी चाहिए। चुटकुले का स्वागत है लेकिन हिंदू दर्शन की सर्वोच्चता पर नहीं।”
Be careful,being a journalist you are a responsible Indian ,your information not to be based on whatsapp ,it should be authentic . Jokes are welcome but not on supreme being of Hindu philosophy.https://t.co/OXN6PiTV3G
— Mastana (@HarishK04131926) May 18, 2022
लेकिन कुछ लोगों ने इसे हल्के में लेने की बजाय सबा नकवी को इसके लिए दिल्ली पुलिस से सबक सिखाने की माँग की। Rudra Speaks नाम के यूजर ने कहा, “आपको फॉरवर्ड करने वालों की भी जाँच होनी चाहिए। आप जानती थीं कि यह अपमानजनक था, फिर भी आपने इसे ट्वीट किया। माफी स्वीकार नहीं। न्याय के कटघरे लाया जाना चाहिए। @DelhiPolice।”
Those who forwarded to you should also be investigated. And you knew it was derogatory still you tweeted it. Apology not accepted. Should be brought to justice. @DelhiPolice https://t.co/aYoV9THHBH
— Rudra Speaks⚡️ (@ShamesSpoke) May 18, 2022
@Lolflix_नाम के यूजर ने कमलेश तिवारी की बर्बर हत्या का जिक्र करते हुए इस्लामिक कट्टरपंथ की तरफ इशारा किया। यूजर ने सबा नकवी को इशारों में ये समझाया कि अगर इसी तरह का मजाक उन्होंने इस्लाम का उड़ाया होता तो ये माफी काम न आती।
Υou ate still alive and apologizing, but he couldn’t. pic.twitter.com/J6ziPd4cpd
— ΚaanyaΕast (@Lolflix_) May 18, 2022
इसी तरह से विजया ने गुजरात के हिन्दू युवक किशन भारवाड़ की हत्या को लेकर लिखी गई ऑपइंडिया की रिपोर्ट के स्क्रीनशॉट को शेयर करते हुए बताया कि किशन भारवाड़ ने भी माफी माँगी थी, लेकिन कट्टरपंथियों ने उसे नहीं छोड़ा।
Neither he .Young man who apologised. pic.twitter.com/BXqHidkglW
— Vijaya (@Vijayafourth) May 18, 2022
उल्लेखनीय है कि ज्ञानवापी विवादित ढाँचे के सर्वे का काम पूरा हो गया है और लोगों का दावा है कि उसके अंदर विशाल शिवलिंग मिला है।