पाकिस्तानी क्रिकेट टीम आईसीसी विश्व कप (ICC World Cup) में भारत के साथ अपने मैच से पहले गुजरात के अहमदाबाद गुरुवार (12 अक्टूबर, 2023) को पहुँची। इस दौरान गुब्बारों और फूलों की खास सजावट के बीच गुजराती लड़कियों का मशहूर बॉलीवुड गानों पर थिरकने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खासा वायरल हो रहा है।
इसे लेकर नेटिज़न्स गुस्से से उबले हुए हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म अधिकांश यूजर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल (बीसीसीआई) और केंद्र सरकार के खिलाफ तीखे कॉमेंट कर रहे हैं। दरअसल पाकिस्तानी विकेट कीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने हैदराबाद के राजीव गाँधी इंटरनेशनल स्टेडियम में श्रीलंका से जीत के बाद गाजा और हमास के समर्थन में दुआ पढ़ी।
यही नहीं इस दौरान जमकर उनके समर्थन में नारे भी लगे। गौरतलब है कि मोहम्मद रिजवान क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारत आई पाकिस्तानी टीम का हिस्सा हैं।
This is the Cricket team of Pakistan being welcomed in Ahmedabad, Gujarat.
— Roshan Rai (@RoshanKrRaii) October 12, 2023
All other teams in Ahmedabad were welcomed just by a bouquet and a clap, but since Pakistan vs India match is getting money to hotels, BCCI and others in Ahemdabad, they are being welcomed by baloons and… pic.twitter.com/IPFSDSXMBr
इसे लेकर एक एक्स यूजर रोशन राय ने इस वेलकम का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “ये है पाकिस्तान की क्रिकेट टीम का गुजरात के अहमदाबाद में स्वागत। अहमदाबाद में अन्य सभी टीमों का स्वागत महज गुलदस्ते और ताली से किया गया, लेकिन पाकिस्तान बनाम भारत मैच से अहमदाबाद में होटलों, बीसीसीआई और अन्य लोगों को पैसा मिल रहा है, इसलिए उनका स्वागत गुब्बारों और डांस से किया जा रहा है। इसलिए साबित हुआ, बीसीसीआई और बीजेपी के लिए पैसा देशभक्ति से बड़ा है।”
This is disgusting!
— Keh Ke Peheno (@coolfunnytshirt) October 12, 2023
Girls dancing and performing for welcoming pakistan team! As if giving them visa to come here to play because of an @icc event excuse was not enough, they are now trying to make a spectacle out of it. All for what @bcci? Hype? Money?pic.twitter.com/QsFMrUHmDY
एक अन्य यूजर ‘कह के पहनो’ ने एक्स पर पोस्ट किया, “ये घटिया है! पाकिस्तान टीम के स्वागत में नाचती और परफॉर्म करतीं लड़कियाँ! मानो आईसीसी इवेंट के बहाने उन्हें यहाँ खेलने के लिए आने के लिए वीजा देना काफी नहीं था, वे अब इसे तमाशा बनाने की कोशिश कर रहे हैं। यह सब किसलिए, बीसीसीआई? प्रचार? पैसा?”
Just a few weeks ago Pakistani terrorists kiIIed our 3 soldiers & have kiIIed thousands of soldiers-civilians till date, always dream to break India into pieces & we are giving Pakistani cricketers a grand welcome? Garba, Aarti n all, that too in Gujarat?
— Mr Sinha (@MrSinha_) October 12, 2023
Seriously @BCCI? pic.twitter.com/m2ejoD07Y8
दूसरे एक्स यूजर मिस्टर सिन्हा ने घटना के वीडियो के साथ लिखा है, “अभी कुछ हफ्ते पहले पाकिस्तानी आतंकवादियों ने हमारे तीन सैनिकों को मार डाला और अब तक हजारों सैनिकों-नागरिकों को मार डाला है, हमेशा भारत के टुकड़े-टुकड़े करने का सपना देखते हैं और हम पाकिस्तानी क्रिकेटरों का भव्य स्वागत कर रहे हैं? गरबा, आरती सब कुछ, वो भी गुजरात में? ये आपकी संजीदगी है क्या बीसीसीआई?”
Next time when someone gives you the argument like "but soldiers are fighting on border," show them this video of BCCI under Jay Shah welcoming the Pakistan cricket team in India. pic.twitter.com/bhgHFKhOwT
— EngiNerd. (@mainbhiengineer) October 12, 2023
एक अन्य यूजर ने पोस्ट किया, “अगली बार जब कोई आपको यह तर्क दे कि “लेकिन सैनिक सीमा पर लड़ रहे हैं,” तो उन्हें जय शाह के नेतृत्व में बीसीसीआई के भारत में पाकिस्तान क्रिकेट टीम का स्वागत करने का यह वीडियो दिखाएँ।”
Jab itna sab kar lete hai to biletral series karane mei kya dikkat hai
— prashant (@its_prashant27) October 12, 2023
एक अन्य एक्स यूजर प्रशांत ने पूछा कि अगर बीसीसीआई को पाकिस्तानी क्रिकेट टीम का खास स्वागत करने में इतनी ही दिलचस्पी है तो पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय श्रृंखला खेलने में क्या दिक्कत है।
BCCI planning for "Special Ceremony" where Many Bollywood stars🌟✨ will perform ahead of #INDvsPAK match🏏.
— SportsPundit (@_SportsPundit) October 12, 2023
Is this not disrespect to all other teams which have come to play #ICCWorldCup2023 in 🇮🇳?
First the Welcome dance in #Ahmedabad and now this👀.#CWC23 #CWC2023 #INDvAFG… pic.twitter.com/K9uwJz9CX0
एक अन्य एक्स यूजर स्पोटर्स पंडित ने ट्वीट किया, “बीसीसीआई खास समारोह की योजना बना रहा है जहाँ कई बॉलीवुड सितारे इंडिया पाकिस्तान मैच से पहले परफॉर्म करेंगे, क्या यह अन्य सभी टीमों का अपमान नहीं है जो भारत में ICCWorldCup2023 खेलने आई हैं? पहले अहमदाबाद में वेलकम डांस और अब ये।”