हिंदुओं और विशेष रूप से मोदी के प्रति वामपंथी गिरोह द्वारा व्यक्त की गई घृणा किसी से छिपी नहीं है। आए दिन पीएम मोदी की मौत या हत्या की कामना करते नजर आते हैं। पिछले दिनों बॉलीवुड अभिनेता ऋषि कपूर की मौत के बाद भी कट्टरपंथी मुस्लिमों के साथ-साथ सोशल मीडिया के वाम-उदारवादियों ने अपनी घृणा को नया स्तर देते हुए लिखा कि ऋषि कपूर की जगह उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौत की खबरों का इंतजार है।
इन्हीं मोदी विरोधी वामपंथी स्वयंभू पत्रकारों में से एक हैं- स्वाति चतुर्वेदी, जो हमेशा पीएम मोदी के खिलाफ जहर उगलती रहती हैं। मगर सोमवार (मई 11, 2020) को तो उन्होंने सारी हदें पार कर दीं। उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, “भविष्यवाणी: हम जल्द ही पीएम मोदी की हत्या करने की साजिश के बारे में सुनेंगे।”
स्वाति चतुर्वेदी के ट्वीट से साफ जाहिर है कि पीएम मोदी की हत्या की साजिश की जा रही है, जिसके बारे में जल्द ही खुलासा होने वाला है। उनके इस ट्वीट के बाद लोगों ने अधिकारियों को सचेत करना शुरू किया और स्वाति चतुर्वेदी के खिलाफ कार्रवाई की माँग की।
How much does she knows???
— Rishi Bagree 🇮🇳 (@rishibagree) May 12, 2020
Need serious interrogation on her!! pic.twitter.com/8z16ImTCzl
लोगों का कहना था कि चूँकि उन्होंने भविष्यवाणी की है, तो इसका मतलब है कि उन्हें उनके विश्वसनीय ‘सूत्रों’ के माध्यम से इसके बारे में ज्यादा जानकारी होगी।
Her tweet. pic.twitter.com/QKdeBWjAnD
— अंकित जैन (@indiantweeter) May 11, 2020
अंकित जैन नाम के यूजर ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, “स्वाति चतुर्वेदी को हिरासत में लिया जाना चाहिए और प्रधानमंत्री की हत्या की साजिश के बारे में पूछताछ करनी चाहिए।”
Hi @HMOIndia @PMOIndia @NIA_India, look what she is saying about PM.
— Sachin पंवार 🇮🇳 (@starlord_sachin) May 11, 2020
Either she knows about the plan to assassinate PM or she must be laying some groundwork to make it look normal when it happens.
This needs a serious investigation. We can’t let another Rajiv Gandhi Incidence. pic.twitter.com/8EfjnHq5Eb
एक अन्य सोशल मीडिया यूजर ने गृह मंत्रालय से विस्तृत जाँच के लिए आग्रह किया, जिसमें कहा गया कि भारत में राजीव गाँधी की तरह एक और हत्या नहीं हो सकती।
Swati Chaturvedi must having details about the plot as she is being #UrbanNaxal throughout her life
— Rupesh Kataria 🇮🇳 (@RupeshKatariaRK) May 11, 2020
और ऐसे भी #UrbanNaxal को #नक्सल बनने में जादा समय नही लगता, ऊपर से सामना @narendramodi जी से हो तो इन नक्सलों का दिमाग तो इनकी वाणी की तरह सड़ ही जाता है#ArrestSwatiChaturvedi
रुपेश कार्तिक नाम के एक यूजर ने स्वघोषित पत्रकार को गिरफ्तार करने की माँग करते हुए लिखा, “स्वाति चतुर्वेदी के पास उस साजिश के बारे में अधिक जानकारी जरूर होगी, क्योंकि वह जीवन भर अर्बन नक्सल रही हैं। और ऐसे भी अर्बन नक्सल को नक्सल बनने में ज्यादा समय नहीं लगता, ऊपर से सामाना नरेंद्र मोदी जी से हो तो इन नक्सलों का दिमाग तो इनकी वाणी की तरह सड़ ही जाता है।”
There has to be a limit to your Right to freedom of expression and speech @bainjal You went too far !@NIA_India U/s 121 and 121A of the UAPA Act, plz probe an inquiry towards this ghastly prediction.. Jai hind. 🙏#EnquiryOnSwatiChaturvedi pic.twitter.com/nnlCiiFIUq
— Adv. Chandni Shah (@adv_chandnishah) May 12, 2020
एडवोकेट चाँदनी शाह ने भी उनके खिलाफ पुलिस शिकायत दर्ज की है और UAPA के तहत उनकी गिरफ्तारी की माँग की है।