कॉमेंटेटर और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज संजय माँजरेकर और विवाद का रिश्ता गहरा होने लगा है। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन को ट्विटर पर ब्लॉक करने वाले माँजरेकर का भारतीय क्रिकेटर रविंद्र जडेजा के साथ चल रहे विवाद ने आज एक नया मोड़ ले लिया।
विश्वकप क्रिकेट के सेमीफाइनल मैच में भारत की टीम को आज न्यूजीलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा। लेकिन, इस मैच में रविंद्र जडेजा की पारी काफी सराहनीय रही। इसके बाद संजय माँजरेकर ने एक ऐसा ट्वीट कर दिया जिससे सभी क्रिकेट प्रेमी भड़क गए और अपनी प्रतिक्रियाएँ देने लगे।
दरअसल, न्यूजीलैंड के साथ सेमीफाइनल मुकाबला समाप्त होने के बाद माँजरेकर ने ट्वीट किया, “अच्छा खेला जडेजा।” और ट्वीट के आखिर में एक आँख मारने वाली इमोजी भी लगा दी। हो सकता है कि इस ट्वीट के माध्यम से माँजरेकर ने गरमा-गर्मी के माहौल को हल्का करने की कोशिश की हो, लेकिन ट्विटर यूज़र्स की प्रतिक्रियाएँ तो यही बताती हैं कि कम से कम वो तो ऐसा नहीं मानते हैं।
Is it a teaser? You seem to be in a cheeky mood.. Are you happy that India lost?
— Keh Ke Peheno (@coolfunnytshirt) July 10, 2019
Commentary box me toh level dikh hi gaya iska, idhar bhi aagaya
— Shivanshi Dixit (@ShivanshiDixit) July 10, 2019
@ICC take whatever you want just throw this man out of the commentary. He is soo full of negativity & hatred i bet there are better commentators from India you can hire them. #CWC19
— Astronaut ? (@TheRobustRascal) July 10, 2019
Our man got a sadistic pleasure at India’s loss to prove a point. Really despicable
— Lali (@LaliGanguli) July 10, 2019
Once manjrekar was batting and Ian Bishop was bowling.
— SubbuS (@Subbu_06) July 10, 2019
The captain asked Bishop to hit the blockhole.
Bishop instead bowled a bouncer into the body that hit manjrekar on the helmet.
Bishop turned to his captain and said, “looks like I’ve hit the asshole instead.” ?
We would have accepted it as a sportsman spirit but the way u used a winking emoji ?, you lost people’s respect. As if u r happy that @imjadeja couldn’t take the team to the finals. Disgusting. You were never a great player and doesn’t seems to be a good human being too #CWC2019
— Anil Singhvi Zee Business (@AnilSinghviZEE) July 10, 2019
Samali samali… ?? pic.twitter.com/kkNFw37dAZ
— Madan Gowri (@madan3) July 10, 2019
दरअसल, बांग्लादेश के खिलाफ खेले जाने वाले मैच से पहले संजय माँजरेकर ने आईएएनएस से कहा था कि वह इंग्लैंड के खिलाफ खराब प्रदर्शन के बाद भी कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल को अगले मैच में जगह देते। रवींद्र जडेजा ने इस पर माँजरेकर से खिलाड़ियों का सम्मान करने को कहा था। इसके बाद जडेजा ने ट्विटर पर लिखा था, “मैंने आपसे दोगुने मैच खेले हैं और अभी भी खेल रहा हूँ। जिन्होंने कुछ हासिल किया है उसका सम्मान करना सीखिए।”