कोरोना महामारी से बचने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान का पिछले दिनों कई लोगों ने अपनी तरह से प्रचार-प्रसार किया। किसी ने इस पर अपने विचार लिखे तो किसी ने दो चार बातें और जोड़कर उस पर अपनी राय दी। कविता के जरिए भी कई लोगों ने पीएम मोदी की बात को जन-जन का पहुँचाने का काम किया।
इसी क्रम में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुई है। एक व्यक्ति इसमें कोरोना पर लिखी कविता को लयबद्ध प्रस्तुत कर रहा है और ढपली बजाकर मनोरंजन भी कर रहा है। इस वीडियो को उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री के सूचना सलाहकार शलभमणि त्रिपाठी ने अपने अकाउंट से शेयर किया है।
अभी तक इस वीडियो को केवल शलभमणि त्रिपाठी के अकाउंट से ही 6 हजार के करीब लाइक और 1.3 हजार रीट्वीट मिल चुके हैं। कई यूजर्स ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। संभाव नाम का यूजर लिखता है कि यह साबित करता है कि कम पढ़े-लिखे लोग सच्चाई के ज्यादा करीब होते हैं।
एक अन्य यूजर वीडियो में नजर आ रहे व्यक्ति की तारीफ में लिखता है, “अति उत्तम। गायकी भी और ढपली का इस्तेमाल भी! हमारे देश/प्रदेश की इन दबी हुई प्रतिभाओं का सदुपयोग होना चाहिए और इनका जीवन भी सुधरना चाहिए! इनकी अद्भुत गायकी और मोदी जी की बातों को फैलाने के लिए इनका इस्तेमाल चुनाव रैलियों में भी होना चाहिए और पारितोषिक भी मिलना चाहिए।”
अति उत्तम 😍 गायकी भी और ढपली का इस्तेमाल भी !!
— Saffron Pirhana (@Ajatash08272144) November 22, 2020
हमारे देश/प्रदेश की इन दबी हुयी प्रतिभाओं का सदुपयोग होना चाहिये और इनका जीवन भी सुधरना चाहिये !
इनकी अद्भुत गायकी और मोदीजी की बातों को फैलाने के लिये इनका इस्तेमाल चुनाव रैलियों में भी होना चाहिए और पारीतोष भी मिलना चाहिये..
दिलीप लांबा लिखते हैं, “जागरूक अभियान चलाने के लिए इससे अच्छा रास्ते में उदाहरण देखने को नहीं मिला। कोटि-कोटि साधुवाद इस गीत बजाने वाले को, गीत गाने वाले को। जय हिंद। जय श्री राम।”
जागरूक अभियान चलाने के लिए इससे अच्छा रास्ते में उदाहरण देखने को नहीं मिला कोटि-कोटि साधुवाद इस गीत बजाने वाले को गीत गाने वाले जय हिंद 👍🙏🙏🚩 जय श्री राम🚩
— Dilip Lamba (@DilipLamba4) November 23, 2020
वीडियो में व्यक्ति को गाते सुना जा सकता है:
तापे तपाई मुँह पर पट्टी, मोदी का है कहना…
गरम गरम पानी से नहाना दूर दूर तुम रहना
इसका नाम है कोरोना, इसका नाम है कोरोना
नाम है कोरोना इसका नाम है कोरोना।
भूखे को खिलाना हाँ…प्यासे को पिलाना हाँ..-2
भूखे को खिलाना भैया..प्यासे को पिलाना …
मात-पिताओं की सेवा कर, कोरोना से मत तू डर-2
मात पिता की सेवा करियो कोरोना से न तू डरियो
मोदी का है कहना, समझाना, समझाना भैया
भारत को है…भारत को बचाना।
तापे तपाई मुँह पर पट्टी..मोदी का है कहना…
गरम गरम पानी से नहाना, दूर दूर तुम रहना।
इसका नाम है कोरोना, इसका नाम है कोरोना
नाम है कोरोना…इसका नाम है कोरोना।
रुखी-सूखी खा लेना, ठंडा पानी पी लेना
रुखी सूखी खाना भैया..ठंडा पानी पी लेना
घर में ही रहना भैया,घर में ही रहना
घर में ही रहना,घर में ही रहना।
तापे तपाई मुँह पर पट्टी..मोदी का है कहना…
गरम गरम पानी से नहाना दूर दूर तुम रहना
इसका नाम है कोरोना, इसका नाम है कोरोना।
बोल भारत माता की जय!