Monday, December 23, 2024
Homeसोशल ट्रेंड'हमें बदनाम करने के लिए बनाया विज्ञापन': सूटकेस निर्माता VIP ने 'लव जिहाद' वाले...

‘हमें बदनाम करने के लिए बनाया विज्ञापन’: सूटकेस निर्माता VIP ने ‘लव जिहाद’ वाले वीडियो से झाड़ा पल्ला, मुस्लिम पुरुष को हिन्दू महिला बिंदी हटाते हुए दिखाया गया था

कंपनी ने यह भी कहा, "हम अपने सभी स्टेकहोल्डर्स को भरोसा दिलाना चाहते हैं कि हमने यह वीडियो जारी नहीं किया है और इस वीडियो को जारी करने वाले व्यक्ति के साथ हमारा कोई संबंध नहीं है।"

बैग और सूटकेस निर्माता कंपनी वीआईपी इंडस्ट्रीज के ब्रांड स्काई बैग का विज्ञापन सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। विज्ञापन में मलयाली एक्ट्रेस सुमी राशिक (Sumi Rashik) और एक्टर विष्णु के विजयन (Vishnu K Vijayan) हैं। विष्णु इसमें मुस्लिम पुरुष और सुमी एक हिंदू महिला बनी हैं। मुस्लिम पुरुष वीडियो में हिन्दू महिला के पहनावे में अपने हिसाब से बदलाव करते हुए दिखाई दे रहा है। उसे महिला के माथे से बिंदी हटाते हुए भी देखा जा सकता है।

वायरल विज्ञापन के अंत में स्काई बैग के कई ट्रॉली बैग्स को भी दिखाया गया है, जिस पर ‘स्काई बैग मूव इन स्टाइल’ लिखा हुआ है।

सोशल मीडिया पर कुछ लोगों द्वारा VIP के इस ऐड के जरिए ‘लव जिहाद’ को बढ़ावा देने का आरोप लगाया गया है। वहीं बैग कंपनी VIP ने इस वायरल विज्ञापन का खंडन किया है और इसे लेकर केरल और मुंबई पुलिस में मामला भी दर्ज कराया है। उन्होंने वीआईपी विज्ञापन होने का दावा करने वाले इस वीडियो को पूरी तरह से फेक और दुर्भावनापूर्ण बताया है।

कंपनी ने इस संबंध में सोमवार (24 अप्रैल, 2023) को बयान जारी कर कहा, “फेक वीडियो के निर्माता ने हमारी कंपनी, व्यवसाय और ब्रांड नाम वीआईपी और स्काई बैग की छवि को धूमिल करने के लिए वीआईपी इंडस्ट्रीज व स्काई बैग ब्रांड नामों का गैर-कानूनी रूप से इस्तेमाल किया है। हमारी कंपनी का फर्जी वीडियो जारी करने वाले से कोई संबंध नहीं है।”

कंपनी ने यह भी कहा, “हम अपने सभी स्टेकहोल्डर्स को भरोसा दिलाना चाहते हैं कि हमने यह वीडियो जारी नहीं किया है और इस वीडियो को जारी करने वाले व्यक्ति के साथ हमारा कोई संबंध नहीं है। एक कंपनी के रूप में वीआईपी इंडस्ट्रीज ने फर्जी विज्ञापन के मुद्दे को गंभीरता से लिया है। हमने VIP ब्रांड नामों (VIP और स्काई बैग्स) के गलत इस्तेमाल के लिए मुंबई और केरल की पुलिस में मामला भी दर्ज कराया है।” इसके अलावा VIP ने Facebook और Instagram के मालिक से वीडियो को तत्काल प्रभाव से हटाने का भी अनुरोध किया है।

बता दें कि मलयाली एक्ट्रेस सुमी राशिक और एक्टर विष्णु के विजयन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ईद के मौके पर इस विज्ञापन को शेयर किया था।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

किसी का पूरा शरीर खाक, किसी की हड्डियों से हुई पहचान: जयपुर LPG टैंकर ब्लास्ट देख चश्मदीदों की रूह काँपी, जली चमड़ी के साथ...

संजेश यादव के अंतिम संस्कार के लिए उनके भाई को पोटली में बँधी कुछ हड्डियाँ मिल पाईं। उनके शरीर की चमड़ी पूरी तरह जलकर खाक हो गई थी।

PM मोदी को मिला कुवैत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ : जानें अब तक और कितने देश प्रधानमंत्री को...

'ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' कुवैत का प्रतिष्ठित नाइटहुड पुरस्कार है, जो राष्ट्राध्यक्षों और विदेशी शाही परिवारों के सदस्यों को दिया जाता है।
- विज्ञापन -